Advertisment

Kriti Sanon Brand:कृति सेनन का ब्यूटी ब्रांड 'Hyphen' बना सफलता की मिसाल, दो साल में किया इतने करोड़ो का कलेक्शन

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन इस साल दोहरी खुशी मना रही हैं. एक ओर उन्होंने अपना 35वां जन्मदिन मनाया, वहीं दूसरी ओर उनके ब्यूटी ब्रांड Hyphen ने भी सफलता के

New Update
Kriti Sanon Brand
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन इस साल दोहरी खुशी मना रही हैं. एक ओर उन्होंने अपना 35वां जन्मदिन मनाया, वहीं दूसरी ओर उनके ब्यूटी ब्रांड Hyphen ने भी सफलता के दो साल पूरे कर लिए हैं. यही नहीं, ब्रांड ने इन दो सालों में जो उपलब्धि हासिल की है, वो किसी भी उद्यमी के लिए गर्व की बात है. Hyphen ने दो सालों में ₹400 करोड़ का रेवेन्यू कमाकर ब्यूटी इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बना ली है.

400 करोड़ की कमाई और 4 मिलियन ग्राहक

Kriti Sanon

Hyphen के को-फाउंडर और सीईओ तरुण शर्मा ने जानकारी दी कि ब्रांड ने दो सालों में ₹400 करोड़ का ग्रॉस रेवेन्यू हासिल किया है. यही नहीं, इस ब्रांड के 60% ग्राहक दोबारा खरीदारी करते हैं, जो इसकी विश्वसनीयता को दर्शाता है. उन्होंने बताया,“1 मिलियन से 4 मिलियन ग्राहकों तक का सफर हमने एक साल में तय किया है. 19,000+ पिनकोड्स में फैला हमारा नेटवर्क इस बात का प्रमाण है कि हमने कस्टमर को समझा, नई कैटेगरी बनाई और सही सेल्स चैनल का चुनाव किया.”

Hyphen की शुरुआत: एक सपना जो हकीकत बना

Bhediya Actress Kriti Sanon

Hyphen की शुरुआत कृति सैनन के 33वें जन्मदिन यानी जुलाई 2023 में हुई थी. इस ब्रांड को उन्होंने स्किनकेयर में इनोवेशन के इरादे से शुरू किया था. Hyphen की दूसरी वर्षगांठ पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कृति ने कहा:“पिछले दो साल मेरे जीवन के सबसे व्यक्तिगत और संतोषजनक सफर में से एक रहे हैं. Hyphen को शून्य से शुरू करके एक ऐसा ब्रांड बनाना, जिस पर लोग भरोसा करें, मेरे लिए अभी भी किसी सपने जैसा लगता है. यह तो बस शुरुआत है. हम स्किनकेयर को इनोवेशन से जोड़ते रहेंगे और उस समुदाय के साथ आगे बढ़ेंगे जिसने हमें यहां तक पहुंचाया.”

फिल्मों में भी चल रही है शानदार पारी

Kriti Sanon Photos

ब्रांड की सफलता के साथ-साथ कृति का फिल्मी करियर भी सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है. उनकी पिछली फिल्म (Kriti Sanon Film) ‘दो पत्ती’ जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया, नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद की गई. इस फिल्म में उनके साथ काजोल भी थीं. अब कृति अगली बार फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में दिखाई देंगी, जिसमें वह अभिनेता धनुष के साथ नजर आएंगी.

निजी जिंदगी में भी खुश हैं कृति

Kriti Sanon

कृति सैनन ने अपना 35वां जन्मदिन सेंट ट्रोपेज़ (St. Tropez) में बहन (Kriti Sanon Sister) नूपुर सैनन और रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण बहिया (Kriti Sanon Boyfriend) के साथ सेलिब्रेट किया. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स से साफ है कि वो इस समय जिंदगी के हर पहलू का भरपूर आनंद ले रही हैं.

Kriti Sanon news | kriti sanon movies | Kriti Sanon brand | Kriti Sanon boyfriend | kriti sanon boyfriend kabir | kriti sanon boyfriend name | kriti sanon sister nupur sanon

Read More

Sitaare Zameen Par:Aamir Khan की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' अब OTT नही यहां होगी रिलीज, सब्सक्रिप्शन नहीं, सिर्फ ₹100 में देख सकेंगे फिल्म

Devoleena Bhattacharjee Son:देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे के रंग पर की गई ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब, ट्रोलर्स की खोली पोल

Aashiqui 3: Anurag Basu ने 'Saiyaara' की सफलता के बाद 'आशिकी 3' की स्क्रिप्ट बदले जाने की खबरों को नकारा, बोले "सिर्फ एक समानता है..."

Anup Jalota Birthday: तीन शादियों से लेकर बिग बॉस तक की कहानी

Advertisment
Latest Stories