/mayapuri/media/media_files/2025/02/17/JR9aZJ8mlwLkaAkp8w6z.jpg)
ताजा खबर: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एस्कॉर्ट्स कुबोटा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक तथा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के दामाद (Amitabh Bachchan son-in-law) निखिल नंदा (Nikhil Nanda) पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर कानूनी मामले में आरोप लगाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दातागंज पुलिस ने अदालत के निर्देश के बाद मामला दर्ज किया है.
श्वेता नंदा से हुई है शादी
निखिल नंदा (Nikhil Nanda) की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी (Amitabh Bachchan Daughter) श्वेता नंदा (Shweta Nanda)से हुई है. वह राज कपूर (Raj Kapoor) के पोते और करीना कपूर (Kareena Kapoor) यानी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के चचेरे भाई भी हैं. निखिल नंदा पर अपनी कंपनी के कई अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर डीलर जितेंद्र सिंह पर अवास्तविक बिक्री लक्ष्य पूरा करने के लिए दबाव डालने का आरोप है. न्यूज18 की रिपोर्ट में आरोपियों के नाम निखिल नंदा, आशीष बालियान (एरिया मैनेजर), सुमित राघव (सेल्स मैनेजर), दिनेश पंत (यूपी हेड), पंकज भास्कर (फाइनेंसर कलेक्शन ऑफिसर), अमित पंत (सेल्स मैनेजर), नीरज मेहरा (सेल्स हेड) और शिशांत गुप्ता (शाहजहांपुर डीलर) बताए गए हैं. सिंह के भाई ज्ञानेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दावा किया गया है कि निखिल नंदा और उनकी टीम की लगातार मांगों के कारण जितेंद्र सिंह को काफी परेशानी हुई.
क्या है मामला
ज्ञानेंद्र पापड़ हमजापुर गांव के निवासी हैं. उनके भाई जितेंद्र सिंह पहले अपने बिजनेस पार्टनर लल्ला बाबू के साथ मिलकर दातागंज में जय किसान ट्रेडर्स नाम से ट्रैक्टर एजेंसी चलाते थे.हालांकि, पारिवारिक विवाद के कारण लल्ला बाबू के जेल जाने के बाद, जितेंद्र को एजेंसी का प्रबंधन खुद ही करना पड़ा, जिसके कारण अब दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैंआरोपियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने बिक्री लक्ष्य पूरा न होने पर जितेंद्र का डीलरशिप लाइसेंस रद्द करने और उनकी संपत्ति नीलाम करने की धमकी दी थी. जितेंद्र ने इस बारे में अपने परिवार को भी बताया था
अपनी शिकायत में ज्ञानेंद्र ने कहा कि 21 नवंबर, 2024 को कंपनी के अधिकारियों का एक समूह जितेंद्र से मिलने आया और एक बार फिर उस पर बिक्री बढ़ाने का दबाव बनाया, . अगले ही दिन, 22 नवंबर को, जितेंद्र ने दुखद रूप से अपनी जान ले ली.निखिल नंदा के खिलाफ औपचारिक आरोपों में धोखाधड़ी और धमकी शामिल है, साथ ही शिकायत में एस्कॉर्ट्स कुबोटा के कई अधिकारियों का भी नाम है. इनमें कंपनी के उत्तर प्रदेश प्रमुख, एरिया मैनेजर, सेल्स मैनेजर और शाहजहांपुर के एक डीलर शामिल हैं
Read More
Aashiqui 3 Actress:कौन हैं Kartik Aaryan Film की एक्ट्रेस,अमेरिका से है खास कनेक्शन
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: जाने कपल का नेट वर्थ और एलिमनी के बारे में