Shweta Bachchan Nanda ने मुंबई में किया 'कलियुग 3.0' कला प्रदर्शनी का उद्घाटन
कलाकार मनसा कल्याण की ऐक्रेलिक पेंटिंग्स की श्रृंखला 'कलियुग' ने मुंबई में अपने तीसरे और आखिरी संस्करण को लॉन्च करने की घोषणा की है. मुंबई के कमलनयन बजाज हॉल और आर्ट गैलरी में लेखिका और स्तंभकार श्वेता बच्चन नंदा ने 5 दिवसीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.