/mayapuri/media/media_files/2025/04/29/fG7BgQW7urPSOocmHkdM.jpg)
ताजा खबर: आमिर खान की फिल्म लगान (2001) भारतीय सिनेमा की उन ऐतिहासिक फिल्मों में से एक है, जो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है. यह फिल्म न केवल अपने अनोखे विषय और शानदार अभिनय के लिए मशहूर हुई, बल्कि इसने ऑस्कर नामांकन तक का सफर तय किया. लेकिन हाल ही में एक किस्सा सामने आया है, जिससे पता चलता है कि इस फिल्म के पीछे एक दिलचस्प और मजेदार कहानी भी जुड़ी हुई है.
एक्टर से कहा था रिस्क लेने के लिए
आमिर खान के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने बताया कि अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के नैरेटर (वॉयसओवर) के रूप में लाने में कितनी मशक्कत हुई थी. आशुतोष ने खुलासा किया कि बिग बी ने इस प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार नहीं किया था. बल्कि उन्होंने आमिर को एक साफ चेतावनी दी थी.आशुतोष ने कहा, "अमिताभ बच्चन ने आमिर से कहा था कि जब भी मैं किसी फिल्म को अपनी आवाज देता हूं, वो फिल्म फ्लॉप हो जाती है. अगर तुम ये रिस्क लेने को तैयार हो तो ठीक है, लेकिन ये बात मैंने पहले ही कह दी है."
हालांकि, आमिर इस चेतावनी से घबराए नहीं. उन्होंने इस बात को मजाक में लिया और बच्चन साहब को फिल्म का विजन दिखाया. जब अमिताभ बच्चन ने फिल्म का अंदाज और नैरेशन स्टाइल देखा, तो वो प्रभावित हुए और उन्होंने इस फिल्म को अपनी आवाज देने का फैसला किया.इसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया. फिल्म लगान में अमिताभ बच्चन की गूंजती हुई आवाज ने फिल्म की ओपनिंग को जीवंत बना दिया. उनकी गंभीर और प्रभावशाली आवाज ने दर्शकों को फिल्म की दुनिया में खींच लिया और फिल्म की कहानी को और मजबूती दी.
इसी बातचीत में आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) ने बताया कि बिग बी का नैरेशन फिल्म की आत्मा जैसा था, जिसने शुरुआत को और प्रभावशाली बना दिया. उनकी आवाज ने फिल्म की कहानी को दर्शकों के दिलों तक पहुंचाया.दिलचस्प बात यह है कि फिल्म लगान (Film Lagaan)को लेकर न केवल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बल्कि मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी आमिर को चेतावनी दी थी. आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जावेद साहब ने भी फिल्म की ग्रामीण सेटिंग, अवधी भाषा और क्रिकेट जैसे विषय को लेकर चिंता जताई थी और इसे एक बड़ा जोखिम करार दिया था.लेकिन आमिर खान ने इन सभी जोखिमों को स्वीकार करते हुए लगान को बनाया और यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई.
वर्क फ्रंट
वर्तमान में, आमिर खान अपनी अगली (Aamir Khan Film ) फिल्म सितारे ज़मीन पर (Sitaare Zameen Par) की रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ दर्शील सफारी और जेनेलिया डिसूजा (Darsheel Safari and Genelia D'Souza) नजर आएंगे. यह फिल्म 2018 की स्पेनिश फिल्म चैंपियन्स से प्रेरित है और 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
Read More
Sequel Movies:जब सीक्वल में बदल गईं लीड एक्ट्रेसेज़, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Love & War: Bhansali की फिल्म के लिए Ranbir-Alia रात में कर रहे हैं ये ख़ास तैयारी
irrfan khan death anniversary: अभिनय का वो फनकार जिसने हर किरदार को बना दिया यादगार