/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/amrita-rao-2026-01-16-18-24-57.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अमृता राव (Amrita Rao)एक बार फिर चर्चा में हैं—और इस बार वजह है उनका एक ज्वेलरी ऐड, जिसने सोशल मीडिया पर मानो जादू चला दिया है. हाल ही में पालमोनास (Palmonas) ब्रांड की नई मंगलसूत्र कैंपेन में अमृता राव नजर आईं, जहां उनके साथ श्रद्धा कपूर भी दिखाई दीं. लेकिन इस ऐड में सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी अमृता राव ने—वो भी अपनी एजलेस खूबसूरती और मासूम मुस्कान से.
Read More: पागलपन की भी होती है समझदारी—‘थलाइवर थम्बी थलैमैयिल’ का मज़ेदार रिव्यू
जैसे ही यह विज्ञापन सामने आया, फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी. कई लोगों ने अमृता की तुलना उनकी सुपरहिट फिल्म ‘विवाह’ (2006) के दिनों से की और कहा कि वह आज भी बिल्कुल वैसी ही दिखती हैं. कुछ फैंस ने तो मज़ाक में यह तक कह दिया कि अमृता अपनी को-स्टार श्रद्धा कपूर से भी ज्यादा यंग लग रही हैं.
क्या ‘विवाह’ की यादों से जुड़ा कैंपेन (Amrita Rao viral ad)
इस ऐड की सबसे खास बात है इसका नॉस्टैल्जिक टच. ब्रांड ने बड़ी होशियारी से अमृता राव की ‘विवाह’ वाली इमेज को कैंपेन से जोड़ा है. खासतौर पर उनका फेमस डायलॉग—“जल लीजिए…”—इस ऐड में हल्के-फुल्के अंदाज में याद दिलाया गया है.विज्ञापन की कहानी इस सवाल के इर्द-गिर्द घूमती है कि आज के दौर में मंगलसूत्र का चेहरा कौन हो सकता है—परंपरा या मॉडर्न सोच? और इसी बातचीत में अमृता राव अपने चिर-परिचित सौम्य अंदाज के साथ एंट्री करती हैं, जो पूरे कॉन्सेप्ट को मजेदार बना देता है.
Read More: इस जनवरी क्या देखें? OTT पर आ रहीं हैं सबसे बड़ी फिल्में और वेब सीरीज़
सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार (Amrita Rao mangalsutra ad)
कैंपेन के साथ शेयर की गई पोस्ट में लिखा गया—“जब भारत की ब्रांड एंबेसडर ऑफ ‘विवाह’ हैं अमृता राव, तो हमारे 9 कैरेट गोल्ड मंगलसूत्र के लिए उनसे बेहतर कौन हो सकता है?”इसके बाद तो सोशल मीडिया पर जैसे रिएक्शन्स की लाइन लग गई.
किसी ने लिखा, “अमृता बिल्कुल भी बूढ़ी नहीं हुई हैं.”
किसी ने कहा, “ये तो विवाह के टाइम जैसी ही दिखती हैं.”
तो किसी ने मज़ाक में उन्हें ‘वैम्पायर’ तक कह दिया—क्योंकि सालों बाद भी उनके चेहरे पर उम्र का कोई असर नजर नहीं आता.
कई फैंस यह जानने को उत्सुक हो गए कि आखिर अमृता राव (Amrita Rao Vivah) की ब्यूटी और फिटनेस का राज़ क्या है. कुछ लोगों ने तो यह भी कह दिया कि इस ऐड में अमृता की मौजूदगी ने श्रद्धा कपूर की परफॉर्मेंस पर भी भारी पड़ गई.
Read More: कबीर बेदी—वो नाम जो भारत से लेकर इटली तक गूंजा
श्रद्धा कपूर का खास कनेक्शन (Shraddha Kapoor Palmonas)
इस कैंपेन की एक और दिलचस्प बात यह है कि पालमोनास ब्रांड की को-फाउंडर खुद श्रद्धा कपूर हैं. उन्होंने इस ब्रांड की शुरुआत पल्लवी मोहोदिकर और अमोल पटवारी के साथ की थी. ऐसे में अमृता राव और श्रद्धा कपूर का एक साथ नजर आना इस ऐड को और खास बना देता है.
उम्र सिर्फ एक नंबर
आज के दौर में जहां ज्यादातर एक्ट्रेसेज़ उम्र को लेकर दबाव महसूस करती हैं, वहीं अमृता राव ने यह साबित कर दिया कि सादगी, आत्मविश्वास और मुस्कान ही असली खूबसूरती होती है. 44 की उम्र में भी उनका ग्लो और मासूमियत लोगों को वही एहसास दिला रही है, जो उन्होंने सालों पहले ‘विवाह’ में दिया था.
FAQ
Q1. अमृता राव इन दिनों क्यों चर्चा में हैं?
उत्तर: अमृता राव हाल ही में Palmonas ब्रांड की मंगलसूत्र कैंपेन में नजर आईं, जहां उनकी एजलेस खूबसूरती ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया.
Q2. इस विज्ञापन में अमृता राव किसके साथ नजर आईं?
उत्तर: इस ऐड में अमृता राव के साथ श्रद्धा कपूर भी दिखाई दीं.
Q3. फैंस अमृता राव की तुलना किस फिल्म से कर रहे हैं?
उत्तर: फैंस उनकी तुलना उनकी आइकॉनिक फिल्म ‘विवाह’ (2006) के दिनों से कर रहे हैं.
Q4. ऐड में ‘विवाह’ से जुड़ा कौन-सा फेमस पल याद दिलाया गया है?
उत्तर: ऐड में अमृता राव का मशहूर डायलॉग “जल लीजिए…” हल्के-फुल्के अंदाज में याद दिलाया गया है.
Q5. सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रही?
उत्तर: लोगों ने अमृता की तारीफ करते हुए कहा कि वह “बिल्कुल भी बूढ़ी नहीं हुईं” और कुछ ने मज़ाक में उन्हें “वैम्पायर” तक कह दिया.
Read More: दिल्ली का लड़का कैसे बना बॉलीवुड स्टार—सिद्धार्थ मल्होत्रा की सक्सेस स्टोरी
Vivah Actress Amrita Rao | Shraddha Kapoor news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)