/mayapuri/media/media_files/tmoCB2tGEzR2boCrmXON.png)
ताजा खबर:अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट वेडिंग लाइव अपडेट: आखिरकार, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का सबसे प्रतीक्षित दिन आ गया है, जिसका सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे साथ ही शादी में मेहमान आना भी शुरू हो चुके हैं. शादी में बॉलीवुड से भी हस्तियाँ भी सज धज कर पहुँच रही हैं बता दें शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है साथ ही दोनों रात 8 बजे एक-दूसरे को वरमाला पहनाएंगे
रणवीर सिंह ने किया बरात में डांस
बता दें जहाँ शादी को सभी लोग काफी एन्जॉय कर रहे हैं ऐसे में रणवीर सिंह ने भी शादी में शिरकत किया है, शादी को वह ख़ास तौर पर एन्जॉय करते हुए नज़र आ रहे हैं बता दें शादी में वह खूब थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं जहाँ DJ बेहतरीन गाने बारातियों के लिए बजा रहे हैं वही रणवीर सिंह DJ के साथ अक्षय कुमार और सलमान खान का गाना मुझसे शादी करोगी गाने पर खूब एन्जॉय करते हुए नज़र आये
Read More:
सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार जहीर इकबाल संग अपनी शादी को लेकर दिया बयान
हिना खान ने फैंस का किया शुक्रिया अदा, कहा-'लोग दरगाह गए, व्रत रखे...'
जया बच्चन ने अभिषेक और श्वेता संग किए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन
सरफिरा निर्देशक संग घुलने-मिलने में अक्षय कुमार को इस वजह से लगा समय