/mayapuri/media/media_files/tIg6jgbr3wuBL0mZEyip.png)
जया बच्चन आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. यही नहीं बच्चन परिवार की झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद बच्चन परिवार ने हाथ हिलाकर और हर-हर महादेव कहकर भीड़ का अभिवादन किया.
काशी विश्वनाथ मंदिर बच्चों संग पहुंची जया बच्चन
/mayapuri/media/post_attachments/37ea676f-196.png)
आपको बता दें जया बच्चन 11 जुलाई 2024 को अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ हाल ही में वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर गईं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन कहीं नहीं दिखे. वायरल तस्वीरों में बच्चन परिवार प्रसिद्ध ज्योतिषी चंद्र मौली उपाध्याय से बातचीत करते भी नजर आया. मंदिर में दर्शन के लिए जया बच्चन ने पीले रंग का सलवार सूट पहना था, वहीं श्वेता बच्चन लाल रंग का सलवार कुर्ता पहने नजर आईं. वहीं अभिषेक बच्चन ने सफेद रंग का कुर्ता सेट पहना था, जिसे उन्होंने काले रंग की हाफ जैकेट के साथ पेयर किया था.
/mayapuri/media/post_attachments/46a6a33a-9ab.png)
जया बच्चन का वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/49cec51b48baa6a9b43457404d8339abd9dc1e0483ffe537eb586eed2f19e3a5.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन को आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. इस बीच, अभिषेक बच्चन फिल्म घूमर में नजर आए. एक्टर के पास शूजित सरकार की अगली और रेमो डिसूजा की बी हैप्पी पाइपलाइन में है. हाल ही में, बी हैप्पी के निर्माताओं ने इसका पहला लुक जारी किया और इसे एक सिंगल पिता और उसकी प्रतिभाशाली बेटी की यात्रा के रूप में वर्णित किया, जो देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में प्रदर्शन करने की इच्छा रखती है. फिल्म में नोरा फतेही और इनायत वर्मा भी हैं.
Read More:
सरफिरा निर्देशक संग घुलने-मिलने में अक्षय कुमार को इस वजह से लगा समय
विक्की कौशल- तृप्ति के इंटिमेट सॉन्ग में करण जौहर ने निभाई ये भूमिका
'एनिमल' के बाद Triptii Dimri ने बैड न्यूज के लिए बढ़ाई अपनी फीस
YRF स्पाई यूनिवर्स में हुई Anil Kapoor की एंट्री, इन फिल्मों आएंगे नजर
Follow Us
/mayapuri/media/post_attachments/ead2f92b-81d.png)
/mayapuri/media/post_attachments/959f7e346b3f4832401a8e3736dd1c237b8ed8ee3c0968225c666267ec5a9953.jpg)
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)