/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/aneet-padda-2025-07-18-14-43-13.jpeg)
एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) और अहान पांडे (Ahaan Panday) की फिल्म ‘सैय्यारा' (Saiyaara) आज, 18 जुलाई को रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही हैं. वहीं अब अनीत पड्डा ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह 'सैय्यारा' के निर्देशक मोहित सूरी को गले लगाती नजर आ रही हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में मोहित को समर्पित एक लंबा इमोशनल मैसेज भी लिखा है.
अनीत पड्डा ने शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि अनीत पड्डा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. एक्ट्रेस ने निर्देशक मोहित सूरी की तारीफ करते हुए लिखा, "मैं मोहित सूरी नाम के एक व्यक्ति से मिली. वह प्यार को उस तरह से देखते हैं जैसे बहुत कम लोग देखते हैं और दर्द को एक ईमानदार और सच्चे तरीके से समझते हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने इसे किसी और की तरह महसूस किया है, लेकिन इसके बजाय इसे अर्थ देना चुना. वास्तव में इसे देखने के लिए, इसे अपने पास रखने के लिए, और यह देखने के लिए कि यह कहां ले जाता है".
अनीत पड्डा ने कही ये बात
अपनी बात को जारी रखते हुए अनीत पड्डा ने आगे लिखा कि, "सिर्फ तस्वीरें और म्यूजिक ही काम नहीं आते. उसे कुछ सच करने के लिए दोनों की सांसों की जरूरत थी. इसलिए उसने कैमरामैन @vikzss को बुलाया, जिसने उस नजारे को कैद किया, एक आदमी @awidhani और एक औरत @sumanaghoshs खोए हुए जादू और रोशनी की तलाश में, एक आदमी जिसने @s_nk_lp पर विश्वास किया और उसे बहुत ध्यान से लिखा, और एक मार्गदर्शक, वो आदमी जो सपनों को एक मौका देता है #AdityaChopra, हमेशा मौजूद. उन्होंने एक टीम बनाई, रात-रात भर जागते रहे, कुछ नया बनाया".
अनीत पड्डा ने निर्देशक को कहा धन्यवाद
इसके साथ- साथ अनीत पड्डा ने लिखा, "हालात उनके खिलाफ थे, लेकिन उन्होंने लड़ाई चुनी क्योंकि उनके पास एक ऐसी कहानी थी जिसमें जान थी. अगर वह नाकाम भी होती, तो भी उन्हें पता था कि वे कोशिश जरूर करते,क्योंकि किसी आत्मा से जुड़ी चीज़ को कभी नकारना नहीं चाहिए. मोहित सूरी, आप एक खूबसूरत इंसान हैं, हर गाने के साथ अपनी छाप छोड़ते हैं. इस दृष्टि के लिए धन्यवाद जो इतनी मजबूती से आगे बढ़ी है. संगीत के लिए धन्यवाद, हमें देखने का मौका देने के लिए. दुनिया के साथ और मेरे साथ अपने दिल की बात साझा करने के लिए धन्यवाद".
18 जुलाई, 2025 को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म ‘सैय्यारा’ (Saiyaara Release18 July 2025)
यशराज फिल्म्स, जो पिछले 50 सालों से यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में भारत को कुछ बेहतरीन रोमांटिक फिल्में दे चुका है.‘सैय्यारा वाईआरएफ और मोहित सूरी की पहली सहभागिता है. फैंस इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं क्योंकि वाईआरएफ और मोहित दोनों ही बेहतरीन प्रेम कहानियां बनाने के लिए मशहूर हैं. फिल्मों का निर्देशन किया है. इस बीच, अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैय्यारा’18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिली जहो चुकी हैं.
Tags : Mohit Suri birthday | ahaan panday wish Mohit Suri | Mohit Suri | Saiyaara Trailer Out | Saiyaara Release Date
Read More
Velu Prabhakaran Death: साउथ के निर्देशक वेलु प्रभाकरण का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार