Advertisment

Anita Hassanandani :टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने खोला इंडस्ट्री का काला सच — कहा, “वापसी के बाद पेमेंट आधा हो गया!”

ताजा खबर: लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani), जिन्होंने काव्यांजली, कसम से और ये है मोहब्बतें जैसे हिट शोज़ से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई

New Update
Anita Hassanandani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani), जिन्होंने काव्यांजली, कसम से और ये है मोहब्बतें जैसे हिट शोज़ से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई, हाल ही में रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ जीतकर सुर्खियों में हैं. लेकिन अब उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की गिरती स्थिति और कलाकारों की घटती कमाई पर बड़ा खुलासा किया है.

Advertisment

Read More : ‘परेशान है मेरी बेटी’ — करीना कपूर और ऐश्वर्या राय से तुलना पर भावुक हुए रजत बेदी

“अब टीवी एक्टर को उतने पैसे नहीं मिलते जितने पहले मिलते थे”

 Anita Hassanandani

हाल ही में दिए एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अनीता ने बताया कि टीवी इंडस्ट्री में अब एक्टर्स को पहले के मुकाबले बहुत कम पैसे मिलते हैं.
उन्होंने कहा —“पहले जितना मिलता था TV एक्टर्स को, अब उतना नहीं मिलता. बजट कम हो गया है क्योंकि अब बहुत सारे शोज़ और प्लेटफॉर्म्स हैं. और कुछ एक्टर्स कम पैसों में काम कर लेते हैं, तो लोग सोचते हैं — पैसे बचाओ.”

Read More : डॉली सिंह बनीं पहली भारतीय क्रिएटर जिन्हें मिला इंस्टाग्राम का गोल्डन रिंग अवॉर्ड?

Anita Hassanandani

अनीता ने बताया कि कोविड-19 के बाद इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आया, और उसी समय से यह ट्रेंड शुरू हुआ.“सबने ये कहना शुरू कर दिया कि कोविड की वजह से नुकसान हुआ, इसलिए पेमेंट कम करनी पड़ी. जब मैंने वापसी की तो मुझे पहले से कम पेमेंट ऑफर की गई. लेकिन मैंने काम किया क्योंकि मेरे लिए उस वक्त पैसों से ज्यादा जरूरी था फिर से काम पर लौटना.”

चार साल बाद टीवी पर वापसी

Anita Hassanandani

अनीता हसनंदानी ने चार साल के ब्रेक के बाद टीवी पर ‘सुमन इंदौरी’ (Suman Indori) शो से वापसी की थी. इससे पहले वह 2020 में नागिन 4 में विशाखा के किरदार में नज़र आई थीं. उन्होंने नागिन 6 और हम रहें ना रहें हम में भी कैमियो किया, लेकिन फुल-फ्लेज्ड कमबैक 2024 में हुआ.
‘सुमन इंदौरी’ में उनके साथ ज़ैन इमाम और अशनूर कौर भी अहम किरदारों में थे. यह शो कन्नड़ सीरीज़ केंदसंपिगे (Kendasampige) का हिंदी रीमेक था.

Read More : धनुष और कृति की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टाइटल ट्रैक रिलीज, अरिजीत-एआर रहमान के जादू ने जीता फैंस का दिल

‘छोरियां चली गांव’ से मिली नई पहचान

रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ ने अनीता के करियर में नई जान फूंक दी. रणविजय सिंह द्वारा होस्ट किए गए इस शो में 11 शहरी महिला सेलिब्रिटीज़ को ग्रामीण माहौल में रहना पड़ा, जहां उन्हें बिना किसी आधुनिक सुविधा के जीवन जीना था.
उन्हें पारंपरिक काम जैसे —

  • भैंस का दूध निकालना,

  • चूल्हे पर खाना बनाना,

  • कुएं से पानी लाना,
    जैसे टास्क करने पड़े.

अनीता ने इन सभी टास्क को शानदार तरीके से पूरा किया और शो की विजेता (Winner) बनीं.

अनीता का नजरिया — पैसा नहीं, सुकून और काम मायने रखता है

Anita Hassanandani

अनीता ने कहा कि उन्होंने कभी भी सिर्फ पैसों के लिए काम नहीं किया.“मुझे एक्टिंग से प्यार है. मेरे लिए काम करना मायने रखता है, पैसे बाद में आते हैं. अगर मेरा दिल किसी प्रोजेक्ट से जुड़ता है तो मैं पेमेंट नहीं देखती.”

FAQ

Q1: अनीता हसनंदानी कौन हैं?

A1: अनीता हसनंदानी एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविज़न और फिल्म अभिनेत्री हैं, जिन्हें काव्यांजली, ये है मोहब्बतें और नागिन जैसी हिट सीरीज़ से लोकप्रियता मिली है.

Q2: अनीता हसनंदानी ने टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक क्यों लिया था?

A2: उन्होंने 2020 में नागिन 4 के बाद कुछ समय के लिए टीवी से ब्रेक लिया था ताकि वह परिवार और मातृत्व पर ध्यान दे सकें.

Q3: अनीता हसनंदानी ने किस शो से वापसी की?

A3: अनीता ने 2024 में शो ‘सुमन इंदौरी’ से टेलीविज़न पर चार साल बाद वापसी की थी.

Q4: अनीता हसनंदानी ने ‘छोरियां चली गांव’ क्यों जीता?

A4: अनीता ने अपनी मेहनत, सादगी और हर टास्क को बखूबी निभाने की वजह से शो ‘छोरियां चली गांव’ में जीत हासिल की.

Q5: अनीता हसनंदानी को वापसी के बाद कम पेमेंट क्यों मिली?

A5: अनीता के अनुसार, कोविड के बाद टीवी इंडस्ट्री के बजट घट गए हैं. कई कलाकार कम पैसों में काम करने लगे, जिससे मार्केट रेट गिर गया. इसलिए उन्हें पहले से कम पेमेंट मिली.

Read More : ‘कपड़े पहन लो’ वाले बयान पर सलमान ने लगाई क्लास, मालती बोलीं – “AC ठंडा ....”

anita hassanandani husband | anita hassanandani instagram | anita hassanandani news | anita hassanandani serials | TV Actress Anita Hassanandani

Advertisment
Latest Stories