/mayapuri/media/media_files/2025/10/18/bigg-boss-19-weekend-ka-vaar-2025-10-18-13-12-28.png)
रियलिटी शोज़: विवादों से भरे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते ड्रामा, झगड़े और भावनाओं का तड़का सब कुछ देखने को मिला. एक तरफ अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच हुई तीखी बहस सुर्खियों में रही, तो वहीं दूसरी ओर मालती चाहर ने नेहल चुडासमा के कपड़ों पर कमेंट करके एक नया विवाद खड़ा कर दिया. इस वजह से अब सलमान खान खुद मैदान में उतर आए हैं और वीकेंड का वार में उन्होंने मालती की जमकर क्लास लगाई है.
Read More : 8 एक्ट्रेसेस जिन्होंने छोड़ा बॉलीवुड और अपनाया धर्म का रास्ता
सलमान खान का गुस्सा फूटा मालती चाहर पर
#WeekendKaVaar FULL PROMO: Salman BASHED Malti, Amaal, and Shehbaaz 🔥 pic.twitter.com/l734XSd0Vy
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 17, 2025
शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि सलमान खान ने मालती चाहर से उनके बयान पर सवाल किया. सलमान ने पूछा —“नेक्स्ट टाइम कपड़े पहनकर बात करना मेरे से... इसका क्या मतलब था?”मालती चाहर ने इस पर सफाई देते हुए कहा —“यहां बहुत स्ट्रॉन्ग एसी है, मुझे लगा इन्हें ठंड क्यों नहीं लगती.”उनके इस जवाब पर घरवाले और सलमान दोनों हैरान रह गए. बसीर अली ने कहा कि यह जवाब ‘बेसलेस’ है, जिस पर सलमान ने कहा,“बोलने दो, मुझे बहुत दिलचस्पी है कि आगे क्या बोलने वाली हैं.”
अमाल मलिक पर भी बरसे सलमान खान
फरहाना भट्ट के साथ हुई बहस और उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सलमान खान ने अमाल मलिक की भी जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि शो में गुस्सा दिखाना ठीक है लेकिन मर्यादा लांघना गलत है.इतना ही नहीं, प्रोमो में दिखाया गया कि अमाल के पिता डब्बू मलिक भी मंच पर पहुंचे और बेटे को समझाया कि उसे अपनी भाषा और व्यवहार पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि उसके एक्शन से परिवार की छवि खराब होती है.अमाल मलिक अपने पिता की बात सुनकर इमोशनल हो जाते हैं और अपने व्यवहार पर अफसोस जताते हैं.
Read More : Ranveer Singh, Sreeleela और Bobby Deol आएंगे साथ – 150 करोड़ के इस मेगा ऐड में मचाएंगे धमाल
शहबाज बडेशा को भी सुनाई खरी-खोटी
शहबाज बडेशा (Shehbaaz Badesha), जो घर में अपने मजाकिया व्यवहार के लिए जाने जाते हैं, उन्हें भी इस बार सलमान ने नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि उनका “मजाक अब इरिटेटिंग और बद्तमीज” लगने लगा है.सलमान ने साफ कहा कि शो में एंटरटेनमेंट और बदतमीजी के बीच एक पतली लाइन होती है, और शहबाज अब उस लाइन को पार कर रहे हैं.
वीकेंड का वार में दिखे थामा के स्टार्स
इस बार वीकेंड का वार और भी खास होने वाला है क्योंकि शो में फिल्म ‘थामा’ की स्टारकास्ट —नवाजुद्दीन सिद्दीकी,आयुष्मान खुराना औररश्मिका मंदानामंच पर नजर आएंगे.
तीनों ने सलमान के साथ खूब मस्ती की और कंटेस्टेंट्स से भी बातचीत की.
Read More : “भाभी जान लिफ्ट नहीं देतीं?” – सैफ अली खान की बहन सबा ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब!
FAQ
Q1. बिग बॉस 19 में सलमान खान ने मालती चाहर पर क्यों गुस्सा किया?
A1. सलमान खान ने मालती चाहर से उनके बयान "नेक्स्ट टाइम कपड़े पहनकर बात करना" पर सवाल किया. इस कमेंट को लेकर विवाद हुआ और सलमान ने उन्हें शो के मंच पर फटकार लगाई.
Q2. मालती चाहर ने अपने बयान की क्या सफाई दी?
A2. मालती ने कहा कि उन्होंने ये बात मजाक में कही थी क्योंकि घर में बहुत ठंड थी, लेकिन सलमान और दर्शकों को उनका जवाब अस्वीकार्य लगा.
Q3. क्या अमाल मलिक को भी सलमान खान ने डांटा?
A3. हां, फरहाना भट्ट के साथ बहस और उनकी मां को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सलमान खान ने अमाल मलिक की क्लास लगाई.
Q4. अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक ने क्या कहा?
A4. डब्बू मलिक ने बेटे को सलाह दी कि वह शो में झगड़े करे तो करे, लेकिन मर्यादा न तोड़े क्योंकि उसके व्यवहार से परिवार की छवि पर असर पड़ता है.
Read More : Bigg Boss की आवाज़ Vijay Vikram Singh की असली कमाई का हुआ खुलासा
'Bigg Boss 19 | amaal mallik in bigg boss 19 | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 weekend ka vaar | malti chahar | Nehal Chudasama