Advertisment

RIHA: Anupam Kher ने शॉर्ट फिल्म ‘RIHA’ का किया एलान

ताजा खबर:RIHA: अनुपम खेर ने अपने एक्टिंग स्कूल ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ के लिए शार्ट फिल्म RIHA की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह संस्थान अब केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं रहेगा.

New Update
anupam kher
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RIHA: वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने एक्टिंग स्कूल ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ के लिए एक शार्ट फिल्म RIHA की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह संस्थान अब केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अपने छात्रों के साथ मिलकर शॉर्ट फिल्में, वेब सीरीज़ (Anupam Kher short film RIHA) और स्टेज शो जैसे प्रोजेक्ट्स भी बनाएगा. यह कदम छात्रों को वास्तविक अनुभव देने और उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है.

Advertisment

Anupam Kher ने पहली बार किया डांस, सीखा विक्की कौशल का हुक स्टेप

अनुपम खेर ने किया शार्ट फिल्म का एलान (Anupam Kher announced the short film 'RIHA')

आपको बता दे अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, बड़ी घोषण. 20 से ज़्यादा सालों से, हमारा एक्टिंग स्कूल #ActorPrepares उन सपने देखने वालों का घर रहा है जिन्होंने परफॉर्म करने की हिम्मत की. एक्टर प्रिपेयर्स (short film RIHA) भारत का सबसे सम्मानित एक्टिंग कंज़र्वेटरी, ने देश के कुछ बेहतरीन टैलेंट को तराशा है और अब, हम अगला बड़ा कदम उठा रहे हैं.

सेट और स्टेज पर शुरू होती है- अनुपम खेर ((Anupam Kher on short film 'RIHA')

anupam kher

अपनी बात को जारी रखते हुए बताया कि, हम हमेशा से मानते आए हैं कि सच्ची सीख क्लासरूम में खत्म नहीं होता। यह सेट और स्टेज पर शुरू होती है. ट्रेनिंग और मौके के बीच का गैप कम करने के हमारे मिशन में, एक्टर प्रिपेयर्स अब हमारे अपने ही ट्रेंड एक्टर्स को लेकर प्रोफेशनल शॉर्ट फिल्में, YouTube सीरीज़ और स्टेज प्ले प्रोड्यूस करेगा.

Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर Anupam Kher ने जताई खुशी

8 नवंबर पर यूट्यूब पर रिलीज़ होगी शार्ट फिल्म (Anupam Kher Short Film RIHA)

anupam kherइसके साथ साथ अनुपम खेर ने कहा, "हर प्रोजेक्ट को इंटरनेशनल लेवल पर दिखाया और एडवर्टाइज़ किया जाएगा, जिससे हमारे एक्टर्स को एक्टिंग करने, नोटिस होने और आगे बढ़ने के लिए एक असली मंच मिलेगा. जय हो! हमारी पहली शॉर्ट फिल्म, “RIHA,” इस शनिवार को हमारे ऑफिशियल YouTube हैंडल @actorprepares1 पर रिलीज़ हो रही है - जो एक नए युग की शुरुआत है. सब्सक्राइब करें, रिमाइंडर सेट करें, और इस मूवमेंट का हिस्सा बनें! हर उस एक्टर बनने की चाह रखने वाले के लिए - आपकी यात्रा यहीं से शुरू होती है".

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. ‘रिहा’ क्या है? (What is ‘RIHA’?)

उत्तर 1. ‘रिहा’ एक शॉर्ट फिल्म है जिसकी घोषणा हाल ही में अनुपम खेर ने की है। यह फिल्म भावनाओं, इंसानी रिश्तों और आत्म-स्वीकृति की कहानी को दर्शाएगी.

प्रश्न 2. इस फिल्म में अनुपम खेर की क्या भूमिका है? (What role does Anupam Kher play in the film?)


उत्तर 2. अनुपम खेर इस फिल्म में न केवल अभिनय कर रहे हैं, बल्कि इसके निर्माण और प्रस्तुति में भी उनका अहम योगदान है.

प्रश्न 3. ‘रिहा’ किसके बैनर तले बन रही है? (Under which banner is the film being made?)

उत्तर 3. फिल्म अनुपम खेर के एक्टिंग इंस्टीट्यूट ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ के तहत बनाई जा रही है, जिसमें उनके ही स्टूडेंट्स भी शामिल हैं.

प्रश्न 4. इस शॉर्ट फिल्म का उद्देश्य क्या है? (What is the purpose of this short film?)

उत्तर 4. इस फिल्म का मकसद नए कलाकारों को एक प्लेटफ़ॉर्म देना और दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने वाली कहानी प्रस्तुत करना है.

Tags : Anupam Kher Short Film RIHA | Anupam Kher on Short Film RIHA | Anupam Kher | anupam kher new film | anupam kher new movie | Anupam Kher News | anupam kher news in hindi | Anupam Kher next movie 

Naagzilla: कार्तिक आर्यन ने नारियल फोड़कर किया ‘नागजिला’ शुभारंभ

Ishan Shukla: ईशान शुक्ला ने पेश किया ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीजर

Advertisment
Latest Stories