/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/naagzila-2025-11-05-08-49-11.jpg)
Naagzilla: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) क्रिएचर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'नागज़िला: नाग लोक का पहला कांड' (Naagzilla) में वह एक रूप बदलने वाले सांप के किरदार में नजर आएंगे. एक्टर की फिल्म का फैंस बेसब्री इंतज़ार कर रहे है. वहीँ अब फिल्म नागज़िला की शूटिंग ऑफिशियली शुरू हो गई है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने मुहूर्त सेरेमनी की कुछ झलकियां शेयर की.
Naagzilla: Kartik Aaryan ने शुरू की 'नागजिला' की शूटिंग, पहली झलक पर फिदा हुए फैंस
'नागज़िला' कीशूटिंगहुईशुरू
We’re not just rolling…we’re slithering into the world of #Naagzilla!🐍🎥
— Dharma Productions (@DharmaMovies) November 4, 2025
Day 1 was filled with laughter, blessings, positivity and too much फ़न!
In cinemas 14th August, 2026. pic.twitter.com/tejqvCrLVE
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ने पर नागज़िला के मुहूर्त सेरेमनी की वीडियो शेयर की X पर शेयर किए गए वीडियो में, कार्तिक को कर्ण जौहर, डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा और बाकी टीम के साथ पूजा करते हुए देखा जा सकता है.बैकग्राउंड ऑडियो में कार्तिक आर्यन यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख लीं. अब देखो नागों वाली पिक्चर".
मेकर्स ने लिखी ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/karan-johar-nad-kartik-2025-11-05-08-59-31.jpg)
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, “हम सिर्फ शूटिंग शुरू नहीं कर रहे हैं... हम #Naagzilla की दुनिया में फिसल रहे हैं! पहला दिन हंसी, आशीर्वाद, पॉजिटिविटी और बहुत सारे मज़े से भरा था! सिनेमाघरों में 14 अगस्त, 2026 को.
कार्तिक आर्यन ने शुरु की नागजिला की शूटिंग
इससे पहले शनिवार, 1 नवंबर को कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि नागज़िला की शूटिंग शुरू हो गई है. फोटो में, एक्टर फिल्म का टाइटल लिखा हुआ क्लैपबोर्ड पकड़े हुए बड़ी सी स्माइल दे रहे थे. एक्टर ने बताया कि नागज़िला की शूटिंग का पहला दिन उनकी लेटेस्ट फिल्म भूल भुलैया 3 की पहली एनिवर्सरी के साथ बिल्कुल सही मैच हुआ. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा था कि, “भूल भुलैया 3 का 1 साल नागज़िला का पहला दिन हर हर महादेव”.
14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी 'नागजिला'
कार्तिक आर्यन ने अप्रैल 2025 में अपनी नई फिल्म 'नागजिला' (Naagzilla) की घोषणा की थी. करण जौहर, महावीर जैन, अदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, मृगदीप सिंह लांबा (Mrigadeep Singh Lamba)और सुजीत जैन द्वारा प्रोड्यूस की गई. नाजगिला एक अनोखी एंटरटेनर होने का वादा करती है जो फैंटेसी, लोककथाओं और फुल-ऑन मस्ती का मिश्रण है यह फिल्म करण जौहर (Karan Johar) के बैनर तले बनेगी. यह 14 अगस्त, 2026 को रिलीज होगी.
कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Kartik Aaryan work front)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/21/kartik-aaryan-2025-08-21-13-26-27.jpg)
कार्तिक आर्यन 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के लिए भी तैयारी कर रहे हैं, जिसमें अनन्या पांडे भी हैं. एक्टर श्रीलीला और अनुराग बसु के साथ एक म्यूजिकल रोमांस ड्रामा पर भी काम कर रहे हैं जो अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. इसके अलावा, वह शमित अमीन और विष्णुवर्धन के साथ दो दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. ‘नागज़िला’ फिल्म किस बारे में है? (What is the movie ‘Naagzilla’ about?)
उत्तर: ‘नागज़िला: नागलोक का पहला कांड’ एक क्रिएचर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें रोमांच, हॉरर और ह्यूमर का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा. फिल्म का मुख्य किरदार एक रूप बदलने वाला सांप है.
प्रश्न 2. फिल्म में मुख्य भूमिका कौन निभा रहा है? (Who plays the lead role in the film?)
उत्तर: फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लीड रोल में नजर आएंगे. वह एक shape-shifting नाग का किरदार निभा रहे हैं, जो फिल्म की कहानी का केंद्र है.
प्रश्न 3: ‘नागजिला’ की शूटिंग कहाँ से शुरू हुई? (Where did the shoot of Naagzilla start?)
उत्तर: शूटिंग का शुभारंभ पूजा के साथ किया गया, हालांकि लोकेशन का खुलासा अभी नहीं किया गया है.
प्रश्न 4: ‘नागजिला’ किस जॉनर की फिल्म है? (What genre is Naagzilla?)
उत्तर: ‘नागजिला’ एक पौराणिक और एक्शन ड्रामा फिल्म बताई जा रही है.
Tags : Kartik Aaryan new film Naagzilla | Naagzilla Movie Announcement | actor kartik aryan | karan johar
HAQ Controversy: फिल्म ‘हक’ पर विवाद, शाह बानो परिवार ने जताई नाराजगी
Bigg Boss 19: Amaal Mallik की परवरिश पर उठी उंगलियां, पिता डब्बू का छलका दर्द
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)