/mayapuri/media/media_files/2025/02/08/2mo0jtpambrm93O2byV7.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार, 7 फरवरी, 2025 को इस साल के अंत में होने वाले बहुप्रतीक्षित विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) से पहले अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी जैसी प्रमुख हस्तियों के साथ चर्चा की. वहीं अनिल कपूर, अनुपम खेर, चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी का आभार जताया.
अनुपम खेर ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
Thank you Prime Minister @narendramodi ji for giving me the great opportunity to be on the advisory board of WAVES! It is an amazing initiative. It will positively make India - the global entertainment hub. Listening to your vision and the participation of other distinguished… https://t.co/vdJ7KziEOD
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 8, 2025
आपको बता दें अनुपम खेर ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पीएम को धन्यवाद दिया है क्योंकि उन्होंने मोदी की पोस्ट को फिर से शेयर करने के लिए एक्स का सहारा लिया. एक्टर ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा, "मुझे WAVES के सलाहकार बोर्ड में शामिल होने का शानदार अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद! यह एक अद्भुत पहल है. यह निश्चित रूप से भारत को वैश्विक मनोरंजन केंद्र बनाएगा. आपके विजन को सुनना और बोर्ड के अन्य प्रतिष्ठित सदस्यों की भागीदारी एक स्पष्ट संकेत था कि भारत कुछ वर्षों में वैश्विक स्तर पर मनोरंजन और सांस्कृतिक क्षेत्र का दावोस होगा!"
अनिल कपूर ने लिखी ये बात
It's an honor to be a part of the Advisory Board of WAVES and have the opportunity to contribute to this incredible initiative. We had a very insightful discussions with fellow members and we look forward to working towards making India a global entertainment hub!@narendramodi… https://t.co/OWgSkhhiqJ
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 8, 2025
अनिल कपूर ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए एक्स पर लिखा, "WAVES के सलाहकार बोर्ड का हिस्सा बनना और इस अविश्वसनीय पहल में योगदान करने का अवसर मिलना सम्मान की बात है. हमने साथी सदस्यों के साथ बहुत ही व्यावहारिक चर्चा की और हम भारत को वैश्विक मनोरंजन केंद्र बनाने की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हैं"
चिरंजीवी ने किया आभार व्यक्त
Thank you Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji for this honor. 🙏🙏
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) February 8, 2025
It was indeed a privilege to be part of the Advisory Board for WAVES ( World Audio Visual Entertainment Summit ) and share my two cents along with other esteemed members.
I have no doubts that #WAVES,… https://t.co/zYxpiWVgli pic.twitter.com/VvFj0XGjzt
वहीं चिरंजीवी ने भी पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "इस सम्मान के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद. WAVES (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट) के सलाहकार बोर्ड का हिस्सा बनना और अन्य सम्मानित सदस्यों के साथ अपनी राय साझा करना वास्तव में एक सौभाग्य की बात थी. मुझे कोई संदेह नहीं है कि श्री मोदी जी के दिमाग की उपज #WAVES भारत की 'सॉफ्ट पावर' को दुनिया में उसकी हकदार ऊंचाइयों तक ले जाएगी. सभी उत्साह और बहुत जल्द नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार रहें!!"
पीएम मोदी ने कही थी ये बात
Just concluded an extensive meeting of the Advisory Board of WAVES, the global summit that brings together the world of entertainment, creativity and culture. The members of the Advisory Board are eminent individuals from different walks of life, who not only reiterated their… pic.twitter.com/FoXeFSzCFY
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2025
आपकी जानकारी के लिए पीएम मोदी ने एक्स पर कहा था, "मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन, वेव्स के सलाहकार बोर्ड की एक विस्तृत बैठक अभी-अभी संपन्न हुई है. सलाहकार बोर्ड के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों से आए प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, जिन्होंने न केवल अपना समर्थन दोहराया, बल्कि भारत को वैश्विक मनोरंजन केंद्र बनाने के हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के तरीके पर बहुमूल्य जानकारी भी शेयर की". इस बैठक में सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, चिरंजीवी, मोहनलाल, रजनीकांत, आमिर खान, एआर रहमान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा सहित कई अन्य गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया. बता दें भारत सरकार WAVES शिखर सम्मेलन को मनोरंजन उद्योग के लिए भारत के प्रमुख वैश्विक आयोजन के रूप में पेश कर रही है.
Read More
जुनैद खान और खुशी कपूर की 'Loveyapa' का हाल बेहाल, पहले दिन किया इतना कलेक्शन
Arjun Kapoor ने Khushi Kapoor का ‘बड़े पर्दे’ पर किया स्वागत, पोस्ट शेयर कर लिखीं ये बात