/mayapuri/media/media_files/2025/07/16/anupam-kher-news-2025-07-16-17-43-27.jpeg)
Anupam Kher on marriage with Kirron Kher: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) और किरण खेर (Kirron Kher) की शादी को तीन दशक से ज्यादा हो गए हैं. कपल अभी भी साथ में बेहद प्यार और खुशी से जीवन व्यतीत कर रही है. दिग्गज एक्टर ने अपनी हालिया बातचीत के दौरान किरण खेर संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. एक्टर ने स्वीकार किया कि उनकी शादी "दुनिया की सबसे अच्छी शादी" नहीं है और उन्होंने कई मौकों पर अपनी पत्नी को चोट पहुंचाई है.
अनुपम खेर ने किरण खेर संग अपने रिश्ते पर की बात
दरअसल, अनुपम खेर ने किरण खेर संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "जैसे ही आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिले जो 10%, 20%, या ज्यादा से ज्यादा 30% हो, उससे शादी कर लें.उसके बाद रिश्ते को समझें.आज के समय में प्यार सबसे भ्रामक भावना है.आप किसी के साथ रहते हैं, या आप किसी के साथ रिश्ते में होते हैं. यह जानने के लिए कि वह किस तरह का व्यक्ति है.लेकिन उस व्यक्ति के बारे में कोई आश्चर्य, कोई विस्मय नहीं होता.मुझे लगता है कि एक रिश्ते को तब (शादी में बदलना) चाहिए जब उसे अभी भी खोजा जा रहा हो.बाकी चीज़ें जीवन भर खोजी जा सकती हैं".
'मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो तलाश करना चाहते हैं'- अनुपम खेर
वहीं अनुपम खेर से बातचीत के दौरान विवाह पूर्व मेलजोल के बारे में बात करते हुए कहा, "आपके माता-पिता की शादी को कितने साल हो गए हैं? क्या उन्होंने अनुकूलता की तलाश की थी? क्या मेरे माता-पिता ने अनुकूलता की तलाश की थी? मुझे लोगों को वैसे ही स्वीकार करना पसंद है जैसे वे हैं और मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो तलाश करना चाहते हैं.मुझे बस यही लगता है. अनुकूलता ढूंढ़ने से क्या हासिल होगा?"
अनुपम खेर ने अपने मैरिड लाइफ पर शेयर किए अपने विचार
इसके साथ अनुपम खेर ने अपने मैरिड लाइफ पर विचार करते हुए कहा, "मैंने इस तथ्य को स्वीकार कर लिया है कि जीवन में असफलताएं आएंगी. आपको खुद पर काम करना होगा.इसीलिए मैंने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरह से सफलता हासिल की है.ऐसा नहीं है कि मेरी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी है".
अनुपम खेर ने कही ये बात
अनुपम खेर ने जुनून के स्वाभाविक पतन पर विचार करते हुए कहा, "थकान किसी भी रिश्ते का एक हिस्सा है.किसी न किसी मोड़ पर, वह तथाकथित आग गायब हो सकती है.लेकिन यादें बनी रहेंगी और रिश्ते को बेहतर बनाने का आपका इरादा बना रहेगा.मेरे रिश्ते में यही बात बनी रही है.मुझे पता है कि मैंने उन्हें कभी-कभी दुख पहुंचाया है, लेकिन मैंने जो जिंदा रखा है. वह है उनके प्रति मेरा सम्मान, मेरी करुणा और मेरी भावनाओं का एकजुट होना".
साल 1985 में अनुपम खेर और किरण खेर ने की थी शादी
अनुपम खेर और किरण खेर साल 1985 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की ये दूसरी शादी थी. एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने बताया था कि किरण से उनकी पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी. उस वक्त दोनों वहां थिएटर किया करते थे. थिएटर के दौरान दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. लेकिन किसे पता था कि ये दोस्ती बाद में प्यार में बदल जाएगी.
18 जुलाई को रिलीज होगी 'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi: The Great Release on 18 July)
बता दें अनुपम खेर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की तैयारियों में जुटे हुए हैं. फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में शुभांगी ने डेब्यू किया है और इसमें जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन जैसे प्रभावशाली कलाकार शामिल हैं, अनुपम खेर द्वारा निर्देशित, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के नेतृत्व वाले एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा संचालित आगामी भावनात्मक ड्रामा, 18 जुलाई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Tags : Anupam Kher next movie | anupam kher news in hindi | Anupam Kher New Series | Anupam Kher News | anupam kher new movie | anupam kher new film | Anupam Kher Kirron Kher Love Story | Anupam Kher kirron kher wedding | Kirron Kher Birthday | Kirron Kher film | Kirron Kher news | kirron kher twitter | wife Kirron Kher
Read More
Happy Birthday Katrina Kaif: जोया से लेकर लैला तक कैटरीना कैफ की सबसे हिट भूमिकाएं
Bajrangi Bhaijaan 2 पर Kabir Khan और Salman Khan की बातचीत शुरू, फिल्म को लेकर शेयर किया नया अपडेट