/mayapuri/media/media_files/2025/01/23/hXh6wxkry2Y3afA0ejtL.jpg)
Anupam Kher In Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 मेला चल रहा है, जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं.
अनुपम खेर ने दिखाई पवित्र स्नान की झलक
आपको बता दें अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्टर ने अपने पवित्र स्नान की एक झलक शेयर की. वीडियो में उन्होंने इस आध्यात्मिक क्षण में भगवान से प्रार्थना करते हुए मंत्रों का जाप किया. वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाकर जीवन सफल हो गया!! पहली बार मां गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी के संगम स्थल पर पहुंचकर मंत्रोच्चार किया! प्रार्थना करते समय आंखों से आंसू निकल आए. संयोग देखिए! एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी ऐसा ही हुआ था! सनातन धर्म की जय हो".
अनुपम खेर ने जाहिर की अपनी उत्सुकता
वहीं अनुपम खेर ने महाकुंभ से वापस आते समय मीडिया से बातचीत की और आध्यात्मिक समागम में भाग लेने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की. एक्टर ने कहा, "मैं इस आध्यात्मिक समागम में भाग लेने के लिए यहां आया हूं. यहां सभी क्षेत्रों के लोगों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं इस ऐतिहासिक उत्सव को जिम्मेदारी और सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की भी सराहना करता हूं".
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर लिखी थी ये बात
इससे पहले अनुपम खेर ने महाकुंभ पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर की थी. एक्टर ने कहा, "कल महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुंचा हूं. ये जादूनगरी है! यहां का वातावरण यहां आकर ही महसूस किया जा सकता. हर तरफ उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर है, प्रसन्नता है, दूर दूर तक आध्यात्मिक महोत्सव है.मैं स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का हृदय से आभारी हूँ.उनके मेरे प्रति स्नेह और आदर के लिए.उनके साथ समय बिताना और सनातन का ज्ञान प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है! मै विश्व के बड़े से बड़े होटलों रहा हूँ. यहाँ के इंतज़ाम किसी से कम नहीं.केवल 35 दिनों में इस नगरी को खड़ा कर देना अद्भुत है.इस छोटे से वीडियो में कुछ भी नहीं है जो यहां असल में है. मैं उत्तर प्रदेश की सरकार को और खासकर मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देता हूं इस भव्य आयोजन के लिए. जय मां गंगा!
अनुपम खेर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कंगना रनौत ही हैं और वो ही हैं. फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. वहीं, अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया है. वहीं महज 6 दिनों में 'इमरजेंसी' का कुल कलेक्शन अब 13.25 करोड़ का हो चुका हैं. इमरजेंसी से पहले 2024 में अनुपम खेर की फिल्म विजय 69 और फिल्म द सिग्नेचर जी5 पर रिलीज हुई थी.
Read More
हॉस्पिटल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को Saif Ali Khan ने दिए 51 हजार
Vicky Kaushal ने फिल्म 'Chhaava' में मराठा योद्धा की भूमिका निभाने पर चुप्पी तोड़ी
Saif Ali Khan के हमलावर ने बताई एक्टर के घर में चोरी करने की वजह
'डंकी' एक्टर Varun Kulkarni की हालत गंभीर, दोस्त रोशन शेट्टी ने की आर्थिक मदद की अपील