/mayapuri/media/media_files/2025/04/22/Yk7M9suIZTJ3aXd7nsq7.jpg)
Anurag Kashyap Apologize To Brahmin Community: पॉपुलर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) एक जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Anurag Kashyap Controversial Statement) करने की वजह से विवादों में घिरे हुए हैं. फिल्म निर्देशक की हर कोई कड़ी निंदा कर रहा हैं. वहीं अब फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने फुले विवाद पर अपनी टिप्पणी के कारण अपनी बेटी को मिली धमकियों और आलोचनाओं के बाद ब्राह्मण समुदाय से एक बार फिर माफी मांगी है. उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा नोट लिखकर अपनी गलती स्वीकार की है.
अनुराग कश्यप ने मांगी माफी (Anurag Kashyap Apologize To Brahmin Community)
आपको बता दें फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अपने पहले के बयानों के लिए ब्राह्मण समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. निर्माता ने माफी मांगते हुए लिखा, "मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया. और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला. वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं. आज वो सब मुझसे आहत हैं. मेरा परिवार मुझसे आहत है. बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं".
"मैं अपने गुस्से पर काम करूंगा"- अनुराग कश्यप
अपनी बात को जारी रखते हुए अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि, "मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया. मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए.अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा. अपने गुस्से पर काम करूंगा. और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा. आशा है आप मुझे माफ कर देंगे".
ऐसे शुरु हुआ विवाद (Anurag Kashyap Controversy)
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप द्वारा अपनी फिल्म फुले, जो समाज सुधारक ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले पर आधारित बायोपिक है, को लेकर आलोचनाओं का जवाब देने के बाद यह प्रतिक्रिया शुरू हुई. एक सोशल मीडिया यूजर ने अनुराग कश्यप की पोस्ट पर टिप्पणी की, "ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं..." इसका जवाब देते हुए फिल्म निर्माता ने जवाब दिया, "ब्राह्मण पर मैं पेशाब करूंगा. कोई समस्या?" यह पोस्ट वायरल हो गई, जिससे कई ब्राह्मण संगठनों में आक्रोश फैल गया. हालांकि, बाद में कश्यप ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. विवाद के बाद कश्यप की बेटी आलिया और उनके परिवार तथा सहकर्मियों को ऑनलाइन ट्रोल्स से बलात्कार तथा जान से मारने की धमकियाँ मिलीं. निर्देशक को कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा क्योंकि समुदाय के प्रति अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के लिए जयपुर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने मुंबई के ओशिवारा थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. दिल्ली के आनंद विहार में भी सचिन शर्मा नामक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. निर्देशक के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है. अनुराग कश्यप के खिलाफ वाराणसी में भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
Tags : Anurag Kashyap child | Anurag Kashyap Films | anurag kashyap first wife | Anurag Kashyap interview | Anurag Kashyap news
Read More
Aamir Khan On Mahabharat: आमिर खान ने महाभारत को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म