/mayapuri/media/media_files/2025/04/22/Gn8SGWQJReZ3t0zM9qlJ.jpg)
भाभी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hai) की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के पूर्व पति पीयूष पूरे (Piyush Poorey) का निधन हो गया हैं. पीयूष पूरे की लीवर सिरोसिस से लड़ाई के बाद मौत (Piyush Poorey Death) हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, वह कुछ समय से बीमार थे. पीयूष का शनिवार, 19 अप्रैल को निधन हो गया था. वहीं अब शुभांगी अत्रे ने अपने पूर्व पति के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.
शुभांगी अत्रे ने व्यक्त किया शोक (Shubhangi reacts to ex-husband's death)
आपको बता दें कि शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे की लीवर सिरोसिस से जूझने के बाद मौत हो गई. वह डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल थे. कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुभांगी और उनकी बेटी को उनके निधन की सूचना दी गई. वहीं शुभांगी अत्रे ने अपने पूर्व पति पीयूष के निधन पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "इस समय में आपकी विचारशीलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि मुझे इस बारे में बात करने के लिए कुछ समय दें".
साल 2023 में हुई थी शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे की शादी
शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे ने साल 2003 में इंदौर में शादी की थी. दो साल बाद 2005 में शुभांगी और पीयूष ने अपनी पहली बेटी का स्वागत किया. इस साल की शुरुआत में 5 फरवरी को उन्हें तलाक दे दिया गया. उनकी एक बेटी है जिसका नाम आशी है, जिसका जन्म 2005 में हुआ था. उन्होंने अपनी बेटी की वजह से तलाक न लेने का विचार किया था, लेकिन आखिरकार उन्होंने ऐसा किया.
शुभांगी अत्रे का करियर
शुभांगी अत्रे ने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की से टेलीविजन पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने एकता के ही एक और शो कस्तूरी में मुख्य भूमिका निभाई. पिछले कुछ सालों में उन्होंने दो हंसों का जोड़ा, हवन और चिड़ियाघर समेत कई अन्य प्रोजेक्ट में काम किया है. लेकिन उन्हें भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है.
Tags : Bhabiji Ghar Par Hai actress Shubhangi Atre | Shubhangi Atre Bhabi Ji Ghar Par Hai! | Shubhangi Atre viral video | Shubhangi Atre double role | Shubhangi Atre Bhabi Ji Ghar Par Hai! Angoori Piyush Poorey Shubhangi Atre ex-husband Piyush Poorey Death
Read More
Ramayana की शूटिंग से पहले Yash ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना