Advertisment

Apoorva Mukhija ने 'India's Got Latent' पर अपनी टिप्पणी के लिए मांगी माफी

ताजा खबर: अपूर्वा मुखीजा 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के विवादास्पद एपिसोड में शामिल हुई थीं. वहीं अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने शो में अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है

New Update
Apoorva Mukhija apologises
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Apoorva Mukhija Share Video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Mukhija) उर्फ ​​'टद रिबेल किड' (The Rebel Kid) “इंडियाज गॉट लैटेंट” (India's Got Latent) के विवाद में शामिल थी. वहीं अब अपूर्वा मुखीजा ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के साथ शो के एपिसोड में उनकी उपस्थिति के बाद सामने आई घटनाओं पर अपना दृष्टिकोण शेयर किया. इसके साथ- साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगी हैं.

अपूर्वा मुखीजा ने मांगी माफी

Apoorva Mukhija

अपूर्वा मुखीजा ने 9 अप्रैल को शाम 6 बजे 'टिल आई से इट इज' शीर्षक से एक यूट्यूब वीडियो जारी किया, जिसमें इंडियाज गॉट लेटेंट पर उनकी उपस्थिति को लेकर चल रहे विवाद को संबोधित किया गया. वीडियो में अपूर्वा ने कहा कि, "मैंने बहुत से लोगों को दुख पहुंचाया है और ईमानदारी से कहूं तो यह आखिरी चीज है जो मैं करना चाहती हूं. मैं हकीकत में लोगों का मनोरंजन करने और उन्हें हंसाने के लिए सामग्री बनाती हूं. मैं कभी किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहती थी और मुझे बहुत बहुत खेद है. मुझे अपने शब्दों पर अधिक ध्यान देना चाहिए था लेकिन मैंने अपना सबक सीख लिया है और मैं वादा करती हूँ कि मैं आगे बेहतर करूंगी. मुझे उम्मीद है कि आप लोग मुझे माफ कर देंगे और अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुँचाई है तो मुझे बहुत खेद है".

अपूर्वा मुखीजा ने कही ये बात

Apoorva Mukhija Share Video

इसके साथ- साथ अपूर्वा मुखीजा ने कहा कि वह इस लोकप्रिय शो में आमंत्रित किए जाने से बहुत खुश हैं, जिसकी शूटिंग छह-सात घंटे तक चली और बीच में 30 मिनट का ब्रेक भी लिया गया. अपूर्वा मुखीजा ने कहा, "मैं वहां बैठी थी और घबरा रही थी कि मैं यह नहीं कर सकती. मैंने अपने मैनेजर को मैसेज किया कि मैं यहां नहीं आना चाहती और उसने मुझसे कहा कि ज्यादा मत सोचो, खुद बनो".


ऐसे शुरु हुआ था  इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद (India's Got Latent Controversy)

Ranveer Allahbadia

अपूर्वा मुखीजा कॉमेडियन समय रैना द्वारा संचालित “इंडियाज गॉट लैटेंट” के विवादास्पद एपिसोड में शामिल होने वाले पैनलिस्टों में से एक थे, जिन्हें शो में की गई टिप्पणियों के कारण भारी आक्रोश और जांच का सामना करना पड़ा था. शो में सबसे ज्यादा आलोचना यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणियों की थी, जिन्होंने एक प्रतियोगी से माता-पिता और सेक्स पर सवाल पूछा था. अपूर्वा मुखीजा पर फरवरी में प्रसारित "इंडियाज गॉट लैटेंट" के एपिसोड के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप है. इस एपिसोड में शामिल अन्य लोगों में कॉमेडियन जसप्रीत सिंह और कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी शामिल थे, जिन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) और पुलिस ने निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा के साथ तलब किया था. मामले के सिलसिले में मुंबई पुलिस के सामने पेश हुईं. 

Tags : Apoorva Mukhija Instagram | India's Got Latent Controversy Video | India's Got Latent Full episode | India's Got Latent latest episode | Samay Raina | Comedian Samay Raina | samay raina controversy | samay raina youtube post | samay raina ranveer allahbadia controversy | Ranveer Allahbadia Net Worth Incom

Read More

Good Bad Ugly Twitter Review: अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर सामने आया दर्शकों का रिएक्शन

Jaat Release: Sunny Deol के लिए BSF जवानों ने गाया गाना, एक्टर ने 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर किया डांस

Tahira Kashyap Health Update: Tahira Kashyap ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद शेयर की हेल्थ अपडेट, बोली-‘घर वापस आ गई हूं’

Sunny Deol ने Fawad Khan की बॉलीवुड में वापसी करने पर दिया रिएक्शन, बोले- 'और भी फिल्में बनें'

Advertisment
Latest Stories