/mayapuri/media/media_files/2025/08/20/vivek-agnihotri-controversy-2025-08-20-15-37-40.jpg)
ताजा खबर:: बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक विवेक अग्निहोत्री उन फिल्मकारों में से हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं. ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब विवेक अपनी अगली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (Film The bengal files) लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक द्वारा मराठी खाने पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है.
विवाद की जड़ क्या है?
दरअसल, ‘द कर्ली टेल्स’ को दिए एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री (vivek agnihotri wife) के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी (Pallavi joshi) भी मौजूद थीं. बातचीत के दौरान पल्लवी से पूछा गया कि विवेक को कौन-सा खाना सबसे ज्यादा पसंद है. इस पर पल्लवी ने हंसते हुए कहा –"मैं इनके लिए मराठी खाना बनाती हूं, लेकिन ये कहते हैं कि ये क्या गरीबों का खाना बना लेती हो."इस पर विवेक ( vivek agnihotri marathi) ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि "मैं दिल्ली से हूं और वहां का खान-पान थोड़ा अलग है. दिल्ली में खाने की खासियत उसमें तैरता हुआ घी और मसाले होते हैं. मुझे ऐसे खाने की आदत है. जबकि मराठी खाना हेल्दी टाइप का होता है, जिसमें न ज्यादा मसाला होता है और न ही घी. इसलिए मैं मजाक में कह देता था कि ये गरीबों का खाना है."
सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल (Vivek Agnihotri trolled)
विवेक का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा. खासतौर पर महाराष्ट्र से जुड़े लोग उनके इस बयान से आहत हुए और जमकर विरोध जताया. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग उन्हें याद दिलाने लगे कि मराठी खान-पान न केवल हेल्दी है बल्कि भारत की समृद्ध संस्कृति का अहम हिस्सा भी है. कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि विवेक का यह बयान मराठी संस्कृति का अपमान है.
विवेक अग्निहोत्री और विवादों का रिश्ता (Vivek Agnihotri Controversy)
यह पहली बार नहीं है जब विवेक अग्निहोत्री किसी बयान की वजह से विवादों में आए हों. इससे पहले भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज़ के दौरान उनके कई इंटरव्यू और बयानों पर बवाल मच चुका है. हालांकि, विवेक अपने विचार स्पष्ट रूप से रखने के लिए जाने जाते हैं और अक्सर कहते हैं कि वे राजनीतिक या सामाजिक मुद्दों पर बोलने से पीछे नहीं हटते.
‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज और विरोध (the bengal files release date)
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कोलकाता में विवादों में घिर गया था. बंगाल के कई संगठनों ने इसका विरोध किया और अब मराठी खाने वाले बयान ने भी विवेक की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.हालांकि, विवादों से घिरने के बावजूद यह तय है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में जिज्ञासा बनी हुई है. जैसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बड़े स्तर पर बहस छेड़ी थी, वैसे ही ‘द बंगाल फाइल्स’ से भी सामाजिक और राजनीतिक हलचल की उम्मीद की जा रही है.
FAQ
1. विवेक अग्निहोत्री कौन हैं?
विवेक अग्निहोत्री एक भारतीय फिल्म निर्देशक, लेखक और निर्माता हैं. वे अपनी बोल्ड और विवादित फिल्मों जैसे द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स के लिए जाने जाते हैं.
2. विवेक अग्निहोत्री की उम्र कितनी है?
विवेक अग्निहोत्री का जन्म 21 दिसम्बर 1973 को हुआ था. साल 2025 में उनकी उम्र 51 वर्ष है.
3. विवेक अग्निहोत्री की शिक्षा कहाँ हुई?
उन्होंने भारती विद्यापीठ, भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज़, IIMC (दिल्ली) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उनका बैकग्राउंड मैनेजमेंट और एडवरटाइजिंग से रहा है.
4. विवेक अग्निहोत्री की पत्नी कौन हैं?
विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी हैं, जो एक मशहूर अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं.
5. विवेक अग्निहोत्री की बेटी का नाम क्या है?
उनकी बेटी का नाम मालिका अग्निहोत्री है.
6. विवेक अग्निहोत्री की किताबें कौन-सी हैं?
उन्होंने कई किताबें लिखी हैं, जिनमें प्रमुख हैं –
Urban Naxals (2018)
Who Killed Shastri? (2020)
The Kashmir Files: The Right to Truth (2022)
7. विवेक अग्निहोत्री की शुरुआती फिल्में कौन-सी थीं?
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म Chocolate: Deep Dark Secrets (2005) से की थी. इसके बाद Dhan Dhana Dhan Goal (2007), Hate Story (2012) जैसी फिल्में भी डायरेक्ट कीं.
8. विवेक अग्निहोत्री की हिट फिल्में कौन-सी हैं?
उनकी हिट फिल्मों में शामिल हैं –
The Tashkent Files (2019)
The Kashmir Files (2022) – यह सुपरहिट रही और 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की.
The Vaccine War (2023)
9. विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म कौन-सी है?
उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम है The Bengal Files (2025).
10. विवेक अग्निहोत्री के युवा दिनों की तस्वीरें कहाँ देखी जा सकती हैं?
उनके यंग फोटोज़ इंटरनेट पर आसानी से मिल जाते हैं, खासकर गूगल इमेजेस और उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया प्रोफाइल (Twitter/X, Instagram, Facebook) पर.
Vivek Agnihotri film | Vivek Agnihotri home | vivek agnihotri interview | The Bengal Files controversy | Pallavi Joshi | bollywood news
Read More
Randeep Hooda Birthday: हरियाणा से बॉलीवुड तक एक्टर है मेहनत, जुनून और अभिनय का दूसरा नाम
Nia Sharma Photos: निया शर्मा का ग्लैमरस अंदाज़, नए फोटोशूट ने मचाई सनसनी