/mayapuri/media/media_files/2025/04/15/VAzWWxT1hUXypzjTbiaU.jpg)
who sent death threat to Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को, 14 अप्रैल 2025 को जान से मारने की धमकी (Salman Khan receives death threat) मिली थी. एक्टर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह धमकी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया हैं.
सलमान खान को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
आपकी लिए बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन को एक मैसेज मिला. मैसेज भेजने वाले ने सलमान खान की कार को बम से उड़ाने और वाई-प्लस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के घर में घुसकर उन पर हमला करने की धमकी दी थी.इसके बाद मुंबई की वर्ली पुलिस ने तत्कालीन अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2)(3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया. यही नहीं सलमान खान की सिक्योरिटी कड़ी कर दीं.
मानसिक रुप से बीमार हैं शख्स
वहीं अब जिला पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि जांच के बाद मुंबई पुलिस को पता चला कि धमकी गुजरात के वडोदरा जिले के एक गां में रहने वाले एक व्यक्ति ने भेजी थी.पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने कहा, "मुंबई पुलिस की एक टीम वाघोडिया पुलिस के साथ सोमवार को वाघोडिया के एक गांव में संदिग्ध के घर पहुंची. हालांकि, पता चला कि मैसेज भेजने वाला 26 वर्षीय व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका इलाज भी चल रहा है.मुंबई पुलिस ने उन्हें पेश होने का नोटिस दिया".
सलमान खान के घर हुई थी फायरिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 अप्रैल 2024 को मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो युवक फायरिंग कर भाग गए थे. हमलावरों ने लॉरेंस गैंग के निर्देश पर वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया. जिसके बाद अपनी सिक्योरिटी के चलते सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट को बुलेटप्रूफ बनाया गया. वहीं एक्टर को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं.
Tags : Salman Khan death threat | Salman Khan Death Threat Case | Salman Khan Death Threats | Salman Khan News | salman khan news latest | salman khan news today
Read More