/mayapuri/media/media_files/2025/04/15/MJiFvuVwthp8HHUdeOVP.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने हाल ही में अपने बचपन की एक पसंदीदा फिल्म के बारे में मजेदार खुलासा किया है. उन्होंने हाल ही में शेयर किया कि एक फिल्म थी जो उन्हें इतनी पसंद थी कि वह इसे देखे बिना खाना भी नहीं खाते थे. यूट्यूब चैनल चलचित्र टॉक्स पर बातचीत में अर्जुन ने इस फिल्म से जुड़ी अपनी यादें ताजा कीं और बताया कि यह उनके लिए कितनी खास है. आइए जानते हैं वह कौन सी फिल्म है और इससे अर्जुन का क्या कनेक्शन है.
अपने समय से आगे थी यह फिल्म
अर्जुन जिस फिल्म की बात कर रहे थे वह साल 1987 में रिलीज हुई 'मिस्टर इंडिया' ( Mr. India) थी. इसे देखकर अर्जुन आज भी हैरान हैं कि उस दौर में इतने बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स कैसे बनाए जाते थे. उस वक्त भारतीय सिनेमा में विजुअल इफेक्ट्स (VFX) का ज्यादा चलन नहीं था, लेकिन इस फिल्म ने कमाल कर दिया. अर्जुन ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह कैसे किया. फिर भी, सब कुछ इतना साफ और बढ़िया लग रहा है. शायद तब फिल्म बनाने में धैर्य था.
आरके स्टूडियो की तीन मंजिलें बुक की गईं
फिल्म (mr india film ) के पीछे की मेहनत भी कम नहीं थी. बातचीत के दौरान अर्जुन ने एक बात बताई जो उन्होंने अपने पिता और फिल्म के निर्माता बोनी कपूर से सुनी थी. उन्होंने कहा, "उस समय यह बहुत महंगी फिल्म थी. मेरे पिता ने मुझे बताया था कि मोगैम्बो के डेन के लिए आरके स्टूडियो की तीन मंजिलें बुक की गई थीं."
फिल्म देखे बिना खाना भी नहीं खाते थे अर्जुन
अर्जुन (Arjun Kapoor News) के लिए मिस्टर इंडिया ( anil kapoor movies) सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि उनके बचपन का हिस्सा थी. उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैंने मिस्टर इंडिया वीएचएस पर इतनी बार देखी कि वीएचएस प्लेयर खराब हो गया. मैंने इस फिल्म को देखे बिना खाना भी नहीं खाया. मुझे लगता था कि अनिल (Anil Kapoor) चाचू वाकई मिस्टर इंडिया हैं और वे गायब हो जाते हैं.'' यह सीन आज भी एक्टर को भावुक कर देता है. अर्जुन को फिल्म की हर चीज पसंद है, लेकिन एक सीन ऐसा है जिसे वे आज भी नहीं देख पाते. फिल्म में एक मासूम बच्चे की मौत का सीन उन्हें बहुत दुखी करता है. उन्होंने कहा, ''मैं वह सीन नहीं देख पाता. मैं हमेशा उसे फास्ट फॉरवर्ड कर देता हूं. आज भी मेरी आंखें आंसुओं से भर जाती हैं.''
Read More
क्या वाकई ड्रग्स लेती थीं Esha Deol? Hema Malini ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Mahesh Bhatt ने क्यों कहा Madhur Bhandarkar को 'मूर्ख'? 'Chandni Bar' से जुड़ा दिलचस्प किस्सा