/mayapuri/media/media_files/2025/08/16/armaan-malik-2025-08-16-14-30-04.png)
ताजा खबर: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक की दूसरी प्रेग्नेंसी. अरमान, जो अपनी पहली पत्नी पायल मलिक और दूसरी पत्नी कृतिका के साथ रहते हैं, अब पांचवें बच्चे के पिता बनने वाले हैं. इस खुशखबरी को अरमान ने खुद सोशल मीडिया पर साझा किया है.
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी. शेयर की गई तस्वीरों में पायल और कृतिका दोनों मुस्कुराती नजर आ रही हैं. कृतिका के हाथ में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट है, जिसे देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि वह दोबारा मां बनने वाली हैं. पायल भी इस मौके पर बेहद खुश नजर आईं. तस्वीरें शेयर करते हुए अरमान ने कैप्शन लिखा – “घर में खुशियां आने वाली हैं.”
फैंस के बीच वायरल हुई खबर
अरमान और उनके परिवार का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. अरमान मलिक, पायल और कृतिका तीनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ये लोग न केवल अपनी डेली लाइफ व्लॉग्स शेयर करते हैं, बल्कि ब्रांड प्रमोशंस और म्यूजिक वीडियोज भी बनाते रहते हैं. इस वजह से उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं.
बिग बॉस OTT 3 से मिली बड़ी पहचान
हालांकि अरमान और उनका परिवार पहले से ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर पॉपुलर था, लेकिन असली पहचान उन्हें बिग बॉस ओटीटी 3 से मिली. इस शो के ग्रैंड प्रीमियर पर ही अरमान की दोनों पत्नियों के साथ मौजूदगी और उनकी शादीशुदा जिंदगी चर्चा में आ गई थी. शो के होस्ट अनिल कपूर थे, और तभी से यह अनोखा रिश्ता हर घर में चर्चा का विषय बन गया. शो के बाद भी ये तीनों लगातार खबरों में बने रहते हैं.
अरमान मलिक की शादियां और बच्चे
अरमान मलिक की पहली शादी 2011 में पायल मलिक से हुई थी. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम चिरायु (चिक्कू) है. इसके बाद अरमान ने 2018 में पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से दूसरी शादी की. इस वजह से वे मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे.
साल 2022 में अरमान ने खुलासा किया था कि उनकी दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हैं. इसके बाद 6 अप्रैल 2023 को कृतिका और अरमान के बेटे जायद का जन्म हुआ. इसी साल पायल ने भी ट्विन्स (तूबा और अयान) को जन्म दिया.
वर्तमान समय में अरमान पहले से ही चार बच्चों के पिता हैं –
चिरायु (चिक्कू) – पायल से
जायद – कृतिका से
तूबा – पायल से
अयान – पायल से
और अब जल्द ही पांचवे बच्चे के जन्म की खुशखबरी आने वाली है.
FAQ
Q1. कृतिका मलिक कौन हैं?
कृतिका मलिक एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं. वह यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी हैं और अपनी फिटनेस, फैशन और परिवार से जुड़े वीडियो के कारण चर्चा में रहती हैं.
Q2. कृतिका मलिक की उम्र (Age) क्या है?
कृतिका मलिक का जन्म 1994 में हुआ था. साल 2025 के अनुसार उनकी उम्र लगभग 31 वर्ष है.
Q3. कृतिका मलिक की हाइट (Height) कितनी है?
कृतिका मलिक की लंबाई लगभग 5 फीट 6 इंच (167 सेमी) है.
Q4. कृतिका मलिक के बच्चे (Child) कितने हैं?
कृतिका मलिक और अरमान मलिक का एक बेटा है जिसका नाम जायद (Zaid) है, जिसका जन्म 6 अप्रैल 2023 को हुआ. अभी (2025) कृतिका दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं.
Q5. अरमान मलिक (YouTuber) कौन हैं?
अरमान मलिक एक फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं. उनकी दो पत्नियां हैं – पहली पायल मलिक और दूसरी कृतिका मलिक. वह व्लॉगिंग और फैमिली वीडियो के लिए मशहूर हैं.
Q6. कृतिका मलिक की प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की खबर क्यों वायरल हुई?
2025 में अरमान और कृतिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की. इस मौके पर पायल और अरमान भी उनके साथ नज़र आए.
Q7. कृतिका मलिक की फ़िल्में (Movies) कौन सी हैं?
कृतिका मलिक फिल्मों में काम नहीं करतीं. वह YouTube वीडियो, म्यूजिक वीडियो और सोशल मीडिया कंटेंट में एक्टिव रहती हैं.
Armaan Malik | Armaan Malik Age | Armaan Malik Controversy | Armaan Malik Family | Armaan Malik First Wife | Armaan Malik Instagram | Armaan Malik Kids | Armaan Malik News | kritika malik | Kritika Malik and Payal Malik