Advertisment

सिंगर Armaan Malik ने Aashna Shroff से की शादी

ताजा खबर: अरमान मलिक ने साल 2023 में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से सगाई की थी. जिसके बाद अब अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ संग शादी कर ली हैं.

New Update
Armaan Malik-Aashna Shroff
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपनी सुरीली आवाज से सभी को दीवाना बना लिया है. वहीं अरमान मलिक ने साल 2023 में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ (Aashna Shroff) से सगाई की थी. जिसके बाद अब अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ संग शादी कर ली हैं. यही नहीं कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

कपल ने शेयर की शादी की तस्वीरें

आपको बता दें अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने आज 2 जनवरी 2025 को शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में कपल को कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहने देखा जा सकता है. आशना ऑरेंज लहंगे में एक खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं, जबकि अरमान ने पेस्टल शेड शेरवानी सूट चुना है. शादी की रस्में निभाते हुए कपल को खुशी के पल शेयर करते देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, "तू ही मेरा घर है". वहीं फैंस के साथ- साथ कपल के दोस्त भी कमेंट सेक्शन में अरमान मलिक और आशना श्रॉफ को शादी की बधाई दे रहे हैं. सोफी चौधरी ने लिखा, "ओह माय गुडनेस! बधाई हो आप लोगों को." अहाना कुमरा ने लिखा, "बधाई हो." वरुण धवन ने पोस्ट को लाइक किया.

अरमान मलिक ने अगस्त 2023  में आशना श्रॉफ को किया था प्रपोज

बता दें, 28 अगस्त 2023 को अरमान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ को सपनों वाले अंदाज में प्रपोज किया था. जिसकी तस्वीरें खुद सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अरमान और आशना ने 2019 में डेटिंग शुरू की.इस जोड़े ने कभी भी अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश नहीं की और अक्सर अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं.वर्कफ्रंट की अगर हम बात करें तो अरमान मलिक एक बेहद पॉपुलर सिंगर हैं, जिन्होंने 'बोल दो ना जरा', 'वजह तुम हो', 'कौन तुझे', 'जय हो' और 'नैना' जैसे कई गाने गाए हैं. वहीं आशना श्रॉफ एक भारतीय फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं. उन्हें कॉस्मोपॉलिटन लग्जरी फैशन इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023 नामित किया गया था.

Read More

Shah Rukh Khan ने सॉफ्ट ड्रिंक विज्ञापन को लेकर कही थी ये बात

PM Modi ने Diljit Dosanjh को दिल-लुमिनाटी टूर की सफलता पर दी बधाई

Vidya Balan Birthday Special: एक्ट्रेस की पुरस्कार विजेता फिल्में

Yash ने अपने बर्थडे के लिए फैंस से की ये खास अपील

Advertisment
Latest Stories