'केजीएफ' एक्टर यश 8 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाएंगे. वहीं यश ने अपने इंस्टाग्राम पर कन्नड़ और अंग्रेजी में एक नोट शेयर किया. जिसमें उन्होंने फैन्स से फिजूलखर्ची वाले आयोजनों से बचने की गुजारिश की है. इस दौरान उन्होंने अपने पिछले जन्मदिन पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का भी जिक्र किया है, जिसके कारण लोगों की जान चली गई थी.
यश ने फैंस से की ये अपील
आपको बता दें यश ने इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस से सावधानी बरतने और जश्न मनाने के ऐसे इशारों से दूर रहने का अनुरोध किया. इस दौरान उन्होंने अपने पिछले जन्मदिन पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का भी जिक्र किया है, जिसके कारण लोगों की जान चली गई थी. साउथ एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मेरे प्रिय शुभचिंतकों, जैसे-जैसे नया साल शुरू होता है, यह चिंतन, संकल्प और नई राह तय करने का समय होता है. आप सभी ने पिछले कई वर्षों में मुझ पर जो प्यार बरसाया है, वह अभूतपूर्व है. लेकिन, कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भी हुई हैं".
अपनी शूटिंग में बिजी हैं यश
वहीं अपनी बात को जारी रखते हुए यश ने आगे लिखा, "अब समय आ गया है कि हम अपने प्यार की भाषा बदलें, खास तौर पर जब बात मेरे जन्मदिन के जश्न की हो. अपने प्यार का इजहार भव्य इशारों और समारोहों में नहीं होना चाहिए. मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा यह जानना है कि आप सुरक्षित हैं, सकारात्मक उदाहरण पेश कर रहे हैं, अपने लक्ष्य हासिल कर रहे हैं और खुशियां फैला रहे हैं. मैं शूटिंग में बिजी रहूंगा और अपने जन्मदिन पर शहर में नहीं रहूंगा. हालांकि, आपकी शुभकामनाओं की गर्माहट हमेशा मुझ तक पहुँचेगी और मेरा निरंतर साथी बनेगी, मेरी आत्मा को ऊर्जा देगी और मुझे प्रेरित करेगी. सुरक्षित रहें, और मैं आप सभी को 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं लव, यश".
यश का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो यश जल्द ही टॉक्सिक और नितेश तिवारी निर्देशित रामायण में नजर आएंगे. रामायण में यश लंकेश रावण का किरदार निभाएंगे, जबकि रणबीर कपूर भगवान श्री राम की भूमिका निभा रहे हैं और साई पल्लवी फिल्म में माता सीता की भूमिका निभा रही हैं.
Read More
Shah Rukh Khan समेत इन स्टार्स ने की PM Modi की तारीफ, जानें वजह
मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार की टक्कर से हुई मजदूर की मौत
Vedang Raina ने जिगरा को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया पर की बात
Diljit Dosanjh ने अपना गुवाहाटी कॉन्सर्ट मनमोहन सिंह को किया समर्पित