Advertisment

Arshad Warsi: अरशद वारसी ने बताया क्यों नहीं बनी ‘मुन्नाभाई चले अमेरिका’?

ताजा खबर: 'लगे रहो मुन्ना भाई' की सफलता के बाद फैंस मुन्ना भाई 3' का इंतजार कर रहे हैं. अब, अरशद वारसी ने बताया है कि 'मुन्ना भाई चले अमेरिका' को क्यों रोक दिया गया था.

New Update
Arshad Warsi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Arshad Warsi: संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की सुपरहिट फिल्म सीरीज़ ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai MBBS) बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइज़ी में से एक है. आज भी दर्शक अरशद वारसी को ‘सर्किट’ और संजय दत्त को ‘मुन्ना भाई’ यानी मुरली प्रसाद शर्मा के नाम से याद करते हैं. फैंस लंबे समय से इसके तीसरे भाग ‘मुन्ना भाई 3’ (Munna Bhai 3) का इंतजार कर रहे हैं. एक दौर में ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ की घोषणा और पोस्टर रिलीज ने दर्शकों की उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन बाद में यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया. अब अरशद वारसी ने बताया है कि आखिर यह फिल्म क्यों नहीं बन पाई.

Advertisment

'मुन्ना भाई 3' पर Arshad Warsi का चौंकाने वाला बयान आया सामने

आखिर किस वजह से नहीं बन पाई ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’?(Why couldn't Munna Bhai Chale America be made?)

arshad warsiदरअसल, अरशद वारसी ने 'द लल्लनटॉप' को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया किमुन्ना भाई चले अमेरिका को इसलिए हटा दिया गया क्योंकि इसकी स्टोरीलाइन शाहरुख खान की एक जानी-मानी फिल्म से काफी मिलती-जुलती थी. अरशद वारसी ने कहा, "जहां तक ​​मुझे पता है, माई नेम इज खान की कहानी मुन्ना भाई चले अमेरिका से काफी मिलती-जुलती थी," जिसमें शाहरुख खान का कैरेक्टर मुश्किल सोशल टॉपिक से निपटते हुए विदेश घूमता है. "इस मूवी में भी, हम दोनों (मुन्ना भाई और सर्किट) US प्रेसिडेंट से मिलते है. राजकुमार हिरानी को यह पसंद नहीं है जब उनका काम दूसरी फिल्मों जैसा हो".

Ikkis: Dharmendra को था पंजाब छोड़ने का दर्द, इक्कीस के डायरेक्टर ने खोला राज

राजकुमार हिरानी ने क्यों तीन बार बदली 'PK' की स्क्रिप्ट (Why did Rajkumar Hirani change the script of 'PK' three times?)

एक्टर ने आगे कहा, "राजकुमार हिरानी ओरिजिनैलिटी को लेकर बहुत सजग हैं. उन्हें अपना काम दूसरी फिल्मों जैसा पसंद नहीं है. जब उन्हें 'ओह माय गॉड' (2012) के बारे में पता चला, तो उन्होंने 'PK' (2014) के दूसरे हाफ की कहानी तीन बार फिर से लिखी".

'मुन्ना भाई 3' के लिए तैयार हैं तीन स्क्रिप्ट 

हालांकि, अरशद वारसी ने कुछ अच्छी खबर भी शेयर की. उन्होंने बताया कि राजकुमार हिरानी के पास अभी तीसरी 'मुन्ना भाई' फिल्म के लिए तीन स्क्रिप्ट तैयार हैं. उनका कहना है कि तीनों स्क्रिप्ट आज रिलीज हो रही ज्यादातर फिल्मों से कहीं बेहतर हैं.

Mohanlal Mother: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मां शांताकुमारी का हुआ निधन

अरशद वारसी को क्यों पसंद नहीं आई थी फिल्म (Why Arshad Warsi did not like the film)

यही नहीं अरशद वारसी ने कहा, "राजकुमार हिरानी मेरे दोस्त थे. इसलिए मैं उनके साथ यह फिल्म करने की सोच रहा था. शुरुआत में मुझे फिल्म में अपना किरदार पसंद नहीं आया. फिर मेरी मुलाकात एक ज्योतिषी से हुई. उन्होंने मुझे हां कहने के लिए कहा. उन्होंने मुझे यह भी भरोसा दिलाया कि यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी और इससे मेरा करियर बदल जाएगा". 

क्यों अरशद वारसी ने 'सर्किट' का किरदार निभाने से किया था मना (Why Arshad Warsi refused to play the role of 'Circuit')

आगे बात करते हुए अरशद ने कहा, "मैं हीरो के पीछे खड़े रहने वाले किरदार को नहीं निभाना चाहता था. मुझे डर था कि इस फिल्म के बाद लोग मुझे पहचानना बंद कर देंगे और मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा. लेकिन इस फिल्म ने मुझे एक अलग पहचान दी. फिल्म का शुरुआती नाम 'खुथु' था. लेकिन बाद में इसे बदलकर 'सर्किट' कर दिया गया. इसके बाद मेरे किरदार में कुछ बदलाव किए गए. इसे और भी मनोरंजक बनाया गया और यह हिट साबित हुआ. इसीलिए दर्शकों को फिल्म 'मुन्नाभाई' में सर्किट का किरदार बहुत पसंद आया".

3 Idiots Sequel: 3 इडियट्स के सीक्वल पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी

कब रिलीज हुई थी 'मुन्ना भाई एमबीबीएस'? (When was'Munna Bhai MBBS released?)

साल 2003 में रिलीज हुई'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की बात करें तो फिल्म के निर्देशन की कमान राजकुमार हिरानी ने संभाली थी. फिल्म में संजय के साथ उनके पिता सुनील दत्त, ग्रेसी सिंह और अरशद वारसी जैसे कलाकार थे. इस फिल्म से मुन्ना और सर्किट की जोड़ी ने सभी का खूब मनोरंजन किया. इसके बाद साल 2006 में इसका सीक्वल बनाया गया, जिसका नाम 'लगे रहो मुन्ना भाई' था. सीक्वल में संजय के साथ विद्या बालन थीं और इसका निर्देशन भी हिरानी ने किया था.

अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्में (Arshad Warsi Upcoming films)

अरशद वारसी के पास कई मज़ेदार फिल्में हैं, जिनमें बड़े बजट की एक्शन फिल्म 'किंग', कॉमेडी सीक्वल 'धमाल 4' और मल्टी-स्टारर 'वेलकम टू द जंगल' शामिल हैं, साथ ही उनकी हालिया क्राइम थ्रिलर भागवत: चैप्टर वन भी है जो 2025 के आखिर में आई थी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ क्या थी? (What was Munna Bhai Chale America?)

‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ लोकप्रिय मुन्ना भाई फ्रेंचाइज़ी की एक प्रस्तावित फिल्म थी, जिसे तीसरे भाग के तौर पर देखा जा रहा था.

Q2. इस फिल्म में कौन-कौन से कलाकार होने वाले थे? (Who were the main actors in the film?)

फिल्म में संजय दत्त ‘मुन्ना भाई’ और अरशद वारसी ‘सर्किट’ के किरदार में नजर आने वाले थे.

Q3. ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ क्यों नहीं बन पाई? (Why did Munna Bhai Chale America never happen?)

अरशद वारसी के मुताबिक, स्क्रिप्ट और समय से जुड़ी कुछ वजहों के चलते यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका.

Q4. क्या इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ था? (Was a poster for the film ever released?)

हां, फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था, जिसके बाद दर्शकों में उम्मीदें बढ़ गई थीं.

Q5. क्या यह फिल्म ‘मुन्ना भाई 3’ ही थी? (Was this film meant to be Munna Bhai 3?)

इसे ‘मुन्ना भाई 3’ के संभावित आइडिया के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन इसे आधिकारिक तीसरे भाग के रूप में कभी फाइनल नहीं किया गया.

Tags : arshad warsi munna bhai3 | arshad warsi munna bhai | sanjay dutt arshad warsi movie | munna bhai mbbs part 3 | munna bhai mbbs 3 | lage raho munna bhai mbbs full movie

Advertisment
Latest Stories