Advertisment

Ikkis: Dharmendra को था पंजाब छोड़ने का दर्द, इक्कीस के डायरेक्टर ने खोला राज

ताजा खबर: निर्देशक श्रीराम राघवन ने बताया कि धर्मेंद्र ने अपने निजी अनुभवों और भावनाओं को अपने किरदार में इस तरह उतारा कि वह पर्दे पर बेहद सजीव और असरदार बन गया.

New Update
Dharmendra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ikkis: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन ने पूरे फिल्म जगत को शोक में डुबो दिया हैं. उनके जाने से न सिर्फ इंडस्ट्री, बल्कि करोड़ों चाहने वालों के दिलों में भी एक गहरी कमी महसूस की जा रही है.अब उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.फिल्म की रिलीज़ से पहले निर्देशक श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) ने बताया कि धर्मेंद्र ने अपने निजी अनुभवों और भावनाओं को अपने किरदार में इस तरह उतारा कि वह पर्दे पर बेहद सजीव और असरदार बन गया.

Advertisment

Ikkis: Dharmendra इस वजह से पूरी नहीं देख पाए थे आखिरी फिल्म ‘इक्कीस

धर्मेंद्र को था पंजाब में अपना घर छोड़ने का दर्द (Dharmendra Had 'Pain Of Leaving Home In Punjab)

Dharmendraदरअसल, डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने एक इंटरव्यू में बताया कि, “धर्मजी के साथ, कोई एक्टिंग नहीं थी. मेरा मतलब है, उनकी चाल, उनकी चाल, सब कुछ कैरेक्टर का हिस्सा है. वह कहानी से गहराई से जुड़ते थे. पंजाब में अपना घर छोड़ने का दर्द सालों से उनके शरीर में बसा हुआ था. घर वापस जाने का आइडिया एक बहुत ही पर्सनल एक्सपीरियंस बन गया; वह पूरी तरह से कैरेक्टर में ढल गए थे. उनमें डायलॉग की गहरी समझ थी और वह शब्दों की बचत को महत्व देते थे”.

Mohanlal Mother: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मां शांताकुमारी का हुआ निधन

डायरेक्टर श्रीराम राघवन की अधूरी रह गई ये ख्वाहिश

Sriram Raghavan

अपनी बात को जारी रखते हुए डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने आगे कहा, "मैंने उन्हें डायलॉग दिए, लेकिन हमेशा उनसे पूछा कि वे उन्हें कैसे बोलना चाहेंगे. वे अपना इम्प्रोवाइज़ेशन देते थे और मैंने उनकी कई लाइनें इस्तेमाल की हैं. हम अक्सर उनकी कविताओं पर बात करते थे. मैं चाहता था कि उनकी कविताएं पब्लिश हों, लेकिन उन्हें कोई जल्दी नहीं थी. मैंने उनसे फिल्म के लिए अपनी एक रचना सुनाने के लिए कहा और वह बहुत अच्छी थी."

कब हुआ धर्मेंद्र का निधन? (When did Dharmendra die?)

dharmendra

बता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में  निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ (Dharmendra Death Reason) रहे थे. उन्होंने जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चुपके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई.

3 Idiots Sequel: 3 इडियट्स के सीक्वल पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी

किस दिन रिलीज होगी 'इक्कीस'? (When will 'ikkis' release?)

ikkis

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की प्रेरक सच्ची कहानी बताती है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण साहस का परिचय दिया था. इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (arun khetarpal) का किरदार निभाएंगे. सिमर भाटिया फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. फिल्म के अन्य कलाकार जैसे जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर भी नजर आ रहे हैं. फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. धर्मेंद्र को पंजाब में घर छोड़ने का दर्द क्यों था? (Why did Dharmendra feel the pain of leaving his home in Punjab?)

धर्मेंद्र का बचपन और शुरुआती जीवन पंजाब में बीता था, जिससे उनका भावनात्मक जुड़ाव गहरा था. काम के सिलसिले में मुंबई आना उनके लिए आसान नहीं था.

Q2. इस दर्द का खुलासा किसने किया है? (Who revealed this personal detail about Dharmendra?)

फिल्म इक्कीस के निर्देशक श्रीराम राघवन ने धर्मेंद्र के इस निजी दर्द के बारे में बताया है.

Q3. क्या यह दर्द उनकी एक्टिंग में भी झलकता था? (Did this pain reflect in Dharmendra’s performances?)

जी हां, निर्देशक के मुताबिक धर्मेंद्र अपने निजी अनुभवों को किरदारों में उतारते थे, जिससे उनका अभिनय और भी सच्चा लगता था.

Q4. किस फिल्म के दौरान यह बात सामने आई? (During which film did this revelation come out?)

यह खुलासा धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस की रिलीज़ से पहले सामने आया है.

Q5. धर्मेंद्र के लिए पंजाब का क्या महत्व था? (What did Punjab mean to Dharmendra?)

पंजाब उनकी जड़ों से जुड़ा हुआ था और वह इसे अपनी पहचान का अहम हिस्सा मानते थे.

Tags : Ikkis Release Date | Sriram Raghavan director

Advertisment
Latest Stories