Advertisment

पैर में हुआ फ्रैक्चर, व्हीलचेयर पर दिखीं Aruna Irani, एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी हेल्थ अपडेट

ताजा खबर: Aruna Irani Health Update: अरुणा ईरानी व्हीलचेयर पर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं और एक हाथ में बैसाखी थामे नजर आईं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की हैं.

New Update
Aruna Irani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aruna Irani: दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी (Aruna Irani) को बैंकॉक में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं. वहीं एक्ट्रेस का एक वीडियो (Aruna Irani Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह व्हीलचेयर पर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं और एक हाथ में बैसाखी थामे नजर आईं. एक्ट्रेस की ऐसी हालत देखकर फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं. वहीं अब अरुणा ईरानी ने अपनी हेल्थ अपडेट (Aruna Irani  Health Update) शेयर की हैं.

अरुणा ईरानी ने पैर में फ्रैक्चर होने पर कही ये बात

Aruna Irani

दरअसल, एक बातचीत के दौरान अरुणा ईरानी ने पैर में फ्रैक्चर के कारण व्हीलचेयर का उपयोग करने वाली अभिनेत्री ने बैंकॉक में अपने गिरने और ठीक होने के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, "मैं अब बिल्कुल ठीक हूं. प्लास्टर जल्द ही हट जाएगा, और फिर मैं एक सप्ताह में ठीक हो जाऊँगी. मैं अपने फैंस और शुभचिंतकों से मिले सभी प्यार और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता हैं".

एक्ट्रेस ने फैंस से कही ये बात

Aruna Irani

अपनी बात को जारी रखते अरुणा ईरानी ने आगे कहा कि, "मैं अपने सभी फैंस से कहना चाहती हू कि वे मेरे बारे में चिंता न करें. बैंकॉक में गिरने के बाद मेरे पैर में फ्रैक्चर हो गया था और मुझे वायरल हो गया था. उस समय दोनों चीजों से निपटना थोड़ा मुश्किल था. लेकिन अब मैं ठीक हूं. मैं अपने फैंस से प्यार करती हूं और उनकी चिंता के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं".

अरुणा ईरानी ने शेयर की अपनी हेल्थ अपडेट

Aruna Irani

अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देते हुए, बीटा अभिनेता ने कहा, "मैं अगले 10 दिनों में चलने में सक्षम हो जाऊंगी. एक और सप्ताह में प्लास्टर हट जाएगा और फिर धीरे-धीरे चलना शुरू कर दूंगी. तब तक, मैं मुंबई में अपने घर पर आराम कर रही हूं".

व्हीलचेयर पर बैठी नजर आई अरुणा ईरानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विक्की लालवानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अरुणा ईरानी व्हीलचेयर पर बैसाखी का सहारा लेती दिखाई दे रही हैं. वे मास्क पहने और हाथ पर पट्टी बांधे हुए दिखाई दे रही हैं.वीडियो में अरुणा फिल्म चलती का नाम गाड़ी का मशहूर गाना हाल कैसा है जनाब का गाती नजर आईं. अपनी चोट के बारे में बात करते हुए अरुणा कहती हैं, “मैं बैंकॉक में टहल रही थी, तभी मैं फिसल गई और गिर गई. इससे मुझे चोट लग गई”.

अरुणा ईरानी का वर्कफ्रंट (Aruna Irani Workfront) 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अरुणा ईरानी अपनी अपकमिंग फिल्म जलसो के साथ गुजराती सिनेमा में वापसी कर रही हैं. प्रतिभाशाली राजीव एस रुइया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हितेन तेजवानी, हेमंग दवे, भाविन भानुशाली और पूजा जोशी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अरुणा ईरानी को आखिरी बार रोमांटिक-कॉमेडी घुड़चढ़ी में संजय दत्त, रवीना टंडन, पार्थ समथान और खुशाली कुमार के साथ मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था. यह फिल्म 2023 की बंगाली फिल्म लव मैरिज की रीमेक है, जिसका प्रीमियर 9 अगस्त, 2024 को जियोसिनेमा पर हुआ था. वहीं अरुणा ईरानी का करियर शानदार रहा है, उन्होंने हिंदी, कन्नड़, मराठी और गुजराती सिनेमा में 500 से अधिक फिल्मों में मुख्य रूप से सहायक और चरित्र भूमिकाओं में काम किया है. 

ReadMore

The Bhootnii: खौफ का तांडव मचाने आ रही है भूतनी, Sanjay Dutt-Mouni Roy की हॉरर-कॉमेडी फिल्म का टाइटल आया सामने

Ranveer Allahbadia Controversy: महाराष्ट्र साइबर सेल पुलिस के सामने गिड़गिड़ाकर बोले रणवीर इलाहाबादिया, कहा- 'गलती हो गई'

Prajakta-Vrishank Wedding Photos: एक-दूजे के हुए प्राजक्ता कोली-वृषांक कनल, शादी की तस्वीरें आई सामने

Don 3: 'मैं किसी भी सवाल से नहीं बचूंगा', आखिर फरहान अख्तर ने डॉन 3 को लेकर क्यों कही ये बात!

Advertisment
Latest Stories