/mayapuri/media/media_files/2024/11/19/q0hzG3DfMc5L5uS9Rxp9.jpg)
ताजा खबर:बिग बॉस 18 इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस हफ्ते बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज और भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर का स्वागत करेंगे. हालांकि, एक प्रोमो वीडियो में अशनीर से सुपरस्टार के बारे में दिए गए उनके विवादित बयानों के बारे में सवाल पूछे जाते हैं.
अशनीर ग्रोवर का रिएक्शन
I hope you enjoyed the Bigg Boss weekend ka vaar ! I had good fun. And I am sure the particular episode got great TRP / viewership. BTW all of statements below are TRUE:
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) November 18, 2024
- Salman is a great host & actor
- Salman knows what works on Bigg Boss
- I’ve always praised Salman for his… pic.twitter.com/HH0iOzzZY3
भारतपे के पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के बाद खुलकर अपनी बात रखी है. सोमवार को अपने एक्स अकाउंट पर ग्रोवर ने सलमान के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि इस एपिसोड को "बहुत बढ़िया दर्शक मिले होंगे". यह सलमान द्वारा ग्रोवर से उनके ब्रांड सहयोग पर उनकी पिछली टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने के बाद आया.
ग्रोवर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मुझे उम्मीद है कि आपको बिग बॉस वीकेंड का वार पसंद आया होगा! मुझे बहुत मज़ा आया और मुझे यकीन है कि इस विशेष एपिसोड को बहुत बढ़िया टीआरपी/दर्शक मिले होंगे. वैसे नीचे दिए गए सभी कथन सत्य हैं." ग्रोवर ने 'बजरंगी भाईजान' अभिनेता की भी प्रशंसा की और कहा, "सलमान एक बेहतरीन होस्ट और अभिनेता हैं. सलमान जानते हैं कि बिग बॉस में क्या काम करता है. मैंने हमेशा सलमान की उनके सेंस और बिजनेस के लिए प्रशंसा की है - उनके लिए कभी भी कोई अपमानजनक बात नहीं कही."
अपनी मुलाकात के बारे में और जानकारी साझा करते हुए ग्रोवर ने कहा, "मैं मई 2019 में JW मैरियट जुहू में 3 घंटे के लिए सलमान से मिला था, ताकि ब्रांड सहयोग पर चर्चा की जा सके.अगर वह मुझे याद नहीं करते हैं तो कोई बात नहीं,मैं तब कोई सार्वजनिक हस्ती नहीं था, और वह बहुत से लोगों से मिलते हैं," उन्होंने लिखा. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बिग बॉस शो में उचित आमंत्रण मिला और उन्होंने अपने पोस्ट में सलमान को धन्यवाद देते हुए कहा, "धन्यवाद सलमान खान रॉक करते रहो!".सलमान खान 2019 में भारतपे के ब्रांड एंबेसडर बने, जब कंपनी में अशनीर ग्रोवर का नेतृत्व था.
क्या है असल मामला
Salman khan cooked Ashneer Grover 😭
— Hail Hydra (@Lordofbattles8) November 15, 2024
that Doglapan meme😂pic.twitter.com/iedUr04mwR
पिछले साल वागेहरा वागेहरा पॉडकास्ट पर अशनीर ने सलमान के साथ तस्वीर क्लिक करवाने से मना किए जाने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, "हमने उन्हें स्पॉन्सर के तौर पर रखा था, उनके शूट के लिए उनसे मिले थे, उन्हें कंपनी के बारे में जानकारी दी थी. मैं उनके साथ तीन घंटे बैठी रही, उनके मैनेजर ने मुझसे कहा कि मैं अपनी तस्वीर क्लिक न करवाऊं, सर थोड़ा नाराज हो जाते हैं. मैंने कहा कि मैं अपनी तस्वीर क्लिक नहीं करवाऊंगी, भाड़ में जाओ, ये कैसी हीरोइज्म है." इसके अलावा वो कई बार सलमान से इस एड शूट का जिक्र कर चुकी हैं. वहीं, जब बिग बॉस 18 में सलमान खान ने अशनीर से इस बारे में आमने-सामने बात की थी, तो अशनीर चौंक गई थीं.
Read More
झांसी हादसे पर स्वरा भास्कर का योगी सरकार पर निशाना
रणबीर कपूर की बेटी राहा ने स्विमिंग सेशन की तस्वीर में जीता दिल
एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट; कहा 'भगवान का...'
HBD:क्रिकेट से कॉमेडी तक: जाने अपारशक्ति खुराना से जुड़ी अनसुनी बातें