/mayapuri/media/media_files/2025/09/26/ashutosh-gowariker-2025-09-26-12-42-49.jpg)
Ashutosh Gowariker: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जवान में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए रजत कमल पुरस्कार से सम्मानित किया. एक्टर को 'जवान' में उनकी भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर ( National Award) का पुरस्कार मिला. वहीं 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के निर्णायक मंडल का हिस्सा रहे आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) ने शाहरुख खान को खास अंदाज में बधाई दी.
आशुतोष गोवारिकर ने शाहरुख खान को खास अंदाज में दी बधाई (Ashutosh Gowariker congratulates Shah Rukh Khan)
आपको बता दें कि फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह से शाहरुख खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"हमारा सफर कितना शानदार रहा... हर कोई अपना रास्ता बनाता रहा, और आज, इस ख़ास मंच पर, हमारे देश के सर्वोच्च पुरस्कार पर, आपकी असाधारण प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए फिर से मिल रहा हूं! बधाई हो, शाहरुख".
स्वदेस में साथ काम कर चुके हैं आशुतोष गोवारिकर और शाहरुख खान (Ashutosh Gowariker and Shah Rukh Khan have worked together in Swades)
आशुतोष गोवारिकर और शाहरुख खान की जोड़ी पहली बार 2004 में 'स्वदेस' (Swades) फिल्म में नजर आई थी. शाहरुख के बेहतरीन अभिनयों में गिनी जाने वाली यह फिल्म आज भी भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण मानी जाती है. फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ छायांकन और सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते थे.
शाहरुख खान ने सभी का किया शुक्रिया अदा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कारों में शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का खिताब विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया, जिन्हें '12वीं फ़ेल' में उनके बहुप्रशंसित अभिनय के लिए सम्मानित किया गया. यह समारोह शाहरुख के फिल्म इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों करण जौहर और रानी मुखर्जी के लिए भी ख़ास था, जिन्हें भी उसी शाम पुरस्कार मिले. उस दौरान शाहरुख ने अपने फैंस, सहकर्मियों और सरकार के लिए एक भावुक धन्यवाद वीडियो पोस्ट किया था. कैमरे से सीधे बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद. जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद. इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद. मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूं. आज सभी को आधा आलिंगन..."
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: आशुतोष गोवारिकर और शाहरुख खान ने पहली बार किस फिल्म में साथ काम किया? (Which film did Ashutosh Gowariker and Shah Rukh Khan first work together in?)
उत्तर: दोनों ने पहली बार 2004 में आई फिल्म स्वदेस में साथ काम किया.
प्रश्न 2: स्वदेस फिल्म की खासियत क्या है? (What is special about the film Swades?)
उत्तर: यह शाहरुख के सबसे दमदार अभिनय वाली फिल्मों में से एक मानी जाती है और भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान रखती है.
प्रश्न 3: स्वदेस ने कौन-कौन से राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे? (Which National Awards did Swades win?)
उत्तर: फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे—सर्वश्रेष्ठ छायांकन और सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक.
प्रश्न 4: आशुतोष गोवारिकर और शाहरुख का नया संपर्क क्या है? (What is the recent interaction between Ashutosh Gowariker and Shah Rukh Khan?)
उत्तर: हाल ही में, आशुतोष गोवारिकर ने शाहरुख को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का रजत कमल पुरस्कार मिलने पर बधाई दी.
प्रश्न 5: दोनों के बीच किस प्रकार का पेशेवर संबंध है? (What kind of professional relationship do they share?)
उत्तर: दोनों एक-दूसरे के लंबे समय से सहयोगी रहे हैं और भारतीय सिनेमा में उनकी जोड़ी की प्रशंसा की जाती है.
Tags : Ashutosh Gowariker FILM | 71st National Film Award | 71st National Film Awards | 71st Indian National Film Awards Winners | 71st National Film Awards Winners Name | 71st National Film Awards full list of winners | Jawan | film jawan
Read More
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari और Kantara की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर पर बोले Varun Dhawan
OG Movie Box Office Collection: पवन कल्याण की They Call Him OG ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
Sunjay Kapur Property Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी से संपत्ति पर किए सवाल