Advertisment

Asim Riaz and Rajat Dalal Fight Video: आसिम रियाज और रजत दलाल के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, गुस्से में फेंकी कुर्सी

ताजा खबर: Asim Riaz and Rajat Dalal Fight Video: आसिम रियाज और रजत दलाल का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में रजत और आसिम एक दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं

New Update
Asim Riaz and Rajat Dalal Fight
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Asim Riaz and Rajat Dalal Fight: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट रजत दलाल (Rajat Dalal) और 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) के कंटेस्टेंट आसिम रियाज (Asim Riaz)दोनों ही अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' में रोहित शेट्टी के साथ आसिम रियाज की लड़ाई भी काफी चर्चा में रही थी. वहीं रजत दलाल अपने गुस्से भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं.इसी बीच आसिम और रजत दलाल का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रजत और आसिम एक इवेंट में एक दूसरे से लड़ते (Asim Riaz and Rajat Dalal Fight) नजर आ रहे हैं और क्रिकेटर शिखर धवन बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं.

हाथापाई पर उतरे असीम रियाज और रजत दलाल (Rajat Dalal and Asim Riaz clashed at the event)

आपको बता दें असीम रियाज और रजत दलाल के बीच जमकर हाथापाई हुई. यह बैटलग्राउंड शो के एक इवेंट के दौरान हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में असीम रियाज रजत दलाल को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही दोनों के बीच हाथापाई हुई, असीम ने रजत को कई बार धक्का दिया और कहा, "पीछे हो".जबकि रजत और असीम की लड़ाई ने सभी को हैरान कर दिया था. वहीं शिखर धवन बीच में आकर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. इन दोनों के बीच रुबीना दिलैक बैठी हैं, जो तुरंत उठ जाती हैं.रुबीना को इतना गुस्सा आता है कि वह उनकी तरफ देखती ही नहीं हैं.वह बस सब कुछ सुनती रहती हैं. इस बड़े झगड़े के पीछे का कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है.

फैंस हुए हैरान (Fans Reactions)

Asim Riaz & Rajat Dalal

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. एक फैन ने कमेंट करते हुए  लिखा, "स्क्रिप्टेड क्यों लग रहा है.शो का प्रमोशन है ना". एक अन्य यूजर ने लिखा, "रुबीना को जरा भी फर्क नहीं पड़ता". इंटरनेट यूजर्स में से एक ने लिखा, "आसिम से पंगा नहीं गुंडे.उनको विवियन, करण, या अविनाश नहीं समझा".  

आसिम रियाज और रजत दलाल विवाद (Rajat Dalal and Asim Riaz Controversies)

Rajat Dalal

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में आसिम रियाज भी नजर आए थे. हालांकि, शो में आसिम का झगड़ा हो गया था और उनके आक्रामक व्यवहार के चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा था. वहीं बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रजत दलाल की वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी के साथ अपनी तीखी बहस हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे हंसते हुए कहते हैं कि सब ठीक है.

Tags : asim riaz breakup | asim riaz music video | asim riyaz | Rajat dalal in big boss

Read More

Randeep Hooda slams Bollywood: रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड पर कसा तंज, बोले- 'यहां एक 'स्त्री' चल गई तो सब हॉरर कॉमेडी बनाएंगे अब'

Salman Khan on Controversy: सिकंदर को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते हैं सलमान खान, बोले-'काफी देख चुके हैं हम'

Kesari: Chapter 2: कोर्ट रुम में होगी Akshay Kumar और R Madhavan की टक्कर, तीनों स्टार्स के फर्स्ट लुक पोस्टर आउट

Saif Ali Khan Attack Case Update: Saif Ali Khan पर हमला करने वाले हमलावर ने मांगी जमानत, कोर्ट में दायर की याचिका

Advertisment
Latest Stories