/mayapuri/media/media_files/2025/03/29/TwHpm43mZn49fBjHAec8.jpg)
Asim Riaz and Rajat Dalal Fight: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट रजत दलाल (Rajat Dalal) और 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) के कंटेस्टेंट आसिम रियाज (Asim Riaz)दोनों ही अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' में रोहित शेट्टी के साथ आसिम रियाज की लड़ाई भी काफी चर्चा में रही थी. वहीं रजत दलाल अपने गुस्से भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं.इसी बीच आसिम और रजत दलाल का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रजत और आसिम एक इवेंट में एक दूसरे से लड़ते (Asim Riaz and Rajat Dalal Fight) नजर आ रहे हैं और क्रिकेटर शिखर धवन बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं.
हाथापाई पर उतरे असीम रियाज और रजत दलाल (Rajat Dalal and Asim Riaz clashed at the event)
आपको बता दें असीम रियाज और रजत दलाल के बीच जमकर हाथापाई हुई. यह बैटलग्राउंड शो के एक इवेंट के दौरान हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में असीम रियाज रजत दलाल को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही दोनों के बीच हाथापाई हुई, असीम ने रजत को कई बार धक्का दिया और कहा, "पीछे हो".जबकि रजत और असीम की लड़ाई ने सभी को हैरान कर दिया था. वहीं शिखर धवन बीच में आकर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. इन दोनों के बीच रुबीना दिलैक बैठी हैं, जो तुरंत उठ जाती हैं.रुबीना को इतना गुस्सा आता है कि वह उनकी तरफ देखती ही नहीं हैं.वह बस सब कुछ सुनती रहती हैं. इस बड़े झगड़े के पीछे का कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है.
फैंस हुए हैरान (Fans Reactions)
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "स्क्रिप्टेड क्यों लग रहा है.शो का प्रमोशन है ना". एक अन्य यूजर ने लिखा, "रुबीना को जरा भी फर्क नहीं पड़ता". इंटरनेट यूजर्स में से एक ने लिखा, "आसिम से पंगा नहीं गुंडे.उनको विवियन, करण, या अविनाश नहीं समझा".
आसिम रियाज और रजत दलाल विवाद (Rajat Dalal and Asim Riaz Controversies)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में आसिम रियाज भी नजर आए थे. हालांकि, शो में आसिम का झगड़ा हो गया था और उनके आक्रामक व्यवहार के चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा था. वहीं बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रजत दलाल की वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी के साथ अपनी तीखी बहस हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे हंसते हुए कहते हैं कि सब ठीक है.
Tags : asim riaz breakup | asim riaz music video | asim riyaz | Rajat dalal in big boss
Read More