Advertisment

Avika Gor Wedding : अविका और मिलिंद रियलिटी शो पर करेंगे शादी? शानदार वेडिंग कार्ड ने सबको किया हैरान

ताजा खबर: Avika Gor Wedding : टीवी की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर, जिन्हें सीरियल बालिका वधू से घर-घर में पहचान मिली, अब जल्द ही अपने जीवन के नए सफर की ...

New Update
avika gor wedding
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: Avika Gor Wedding : टीवी की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर, जिन्हें सीरियल बालिका वधू से घर-घर में पहचान मिली, अब जल्द ही अपने जीवन के नए सफर की शुरुआत करने जा रही हैं. अविका अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी से शादी करने वाली हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस कपल ने अपनी शादी की घोषणा किसी निजी समारोह में नहीं, बल्कि रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के मंच पर की.

Advertisment

शानदार वेडिंग कार्ड किया रिवील (Avika Gor Wedding)

शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अविका और मिलिंद हाथों में एक बड़ा बॉक्स लेकर स्टेज पर पहुंचे. जब उन्होंने उसे खोला, तो उसमें एक खूबसूरत मिनिएचर मंडप दिखाई दिया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की प्रतिकृति सात फेरे लेते हुए नजर आई. इसके नीचे एक गुप्त खांचा था, जिसमें उनका असली वेडिंग कार्ड रखा गया था. जैसे ही यह कार्ड सामने आया, शो के बाकी कंटेस्टेंट्स – रुबीना दिलैक, गुरमीत चौधरी, समेत अन्य सभी – दंग रह गए.

avika gor

अविका ने इस मौके पर कहा –“रंगों से मेरा रिश्ता बहुत पुराना है. यही मंडप लगेगा और यहीं, पूरी दुनिया के सामने, हमारी शादी होगी.”वहीं, मिलिंद ने भी बेहद फिल्मी अंदाज़ में कहा –“रील लाइफ में अविका इसी चैनल पर दुल्हन बनी थीं, तो अब रियल लाइफ में भी मेरी दुल्हन यहीं बनेगी.”इस खास मौके पर दोनों ने सभी को अपनी शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया और राधे मां से आशीर्वाद भी लिया.

प्यार की पांच साल लंबी कहानी

Avika Gor

अविका और मिलिंद पिछले पाँच साल से रिलेशनशिप में हैं. नवंबर 2020 में अविका ने मिलिंद को अपने बॉयफ्रेंड के रूप में दुनिया के सामने पेश किया था. जून 2025 में दोनों की सगाई हुई. उस वक्त अविका ने सोशल मीडिया पर अपनी एंगेजमेंट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था  “उसने पूछा… मैंने मुस्कुराया, रोई और सबसे आसान ‘YES’ बोला. मैं पूरी तरह फिल्मी हूँ, और वह शांत और लॉजिकल. फिर भी हम एक-दूसरे को पूरी तरह फिट करते हैं. यही असली प्यार है – हमेशा परफेक्ट नहीं, लेकिन जादुई जरूर.”

मिलिंद चंदवानी कौन हैं?

मिलिंद चंदवानी

मिलिंद चंदवानी का बैकग्राउंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं है. वे एक एनजीओ चलाते हैं और कॉर्पोरेट सेक्टर में भी काम करते हैं. अपनी सादगी और सामाजिक कार्यों के लिए वे जाने जाते हैं.

पति पत्नी और पंगा शो

Avika Gor

वर्तमान में अविका और मिलिंद रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा का हिस्सा हैं, जिसमें कई और सेलेब कपल्स जैसे रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, हिना खान-रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, गीता फोगाट-पवन कुमार और सुदेश-ममता लेहरी भी शामिल हैं. यह शो जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है.

FAQ – अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी

Q1. अविका गौर किस शो से मशहूर हुईं?

अविका गौर टीवी शो बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं.

Q2. अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की मुलाकात कब हुई?

दोनों की मुलाकात साल 2020 में हुई थी. नवंबर 2020 में अविका ने मिलिंद को अपने बॉयफ्रेंड के रूप में सबके सामने पेश किया था.

Q3. दोनों की सगाई कब हुई?

अविका और मिलिंद की सगाई जून 2025 में हुई थी.

Q4. अविका और मिलिंद ने शादी का ऐलान कहाँ किया?

दोनों ने अपनी शादी की घोषणा रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के मंच पर की.

Q5. वेडिंग कार्ड की खासियत क्या थी?

वेडिंग कार्ड एक बड़े बॉक्स के अंदर मिनिएचर मंडप के साथ डिज़ाइन किया गया था. इसके अंदर से कार्ड निकालकर सबको चौंका दिया गया.

Q6. शादी का टेलीकास्ट कब होगा?

अविका और मिलिंद की शादी का एपिसोड पति पत्नी और पंगा में 27 सितंबर को प्रसारित होगा.

Q7. मिलिंद चंदवानी क्या करते हैं?

मिलिंद चंदवानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं. वह एक NGO चलाते हैं और कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करते हैं.

 Avika Gor Balika Vadhu | Avika Gor and Milind Chandwani | Avika Gor and Milind Chandwani Wedding | Avika Gor news | Avika Gor Upcoming Film | Big disclosure of Avika Gor| Avika Gor news

Read More

Baseer Ali Gf : बसीर अली की गर्लफ्रेंड रह चुकी Samyuktha Hedge ने लगाया ये आरोप

National Film Awards: SRK को अवॉर्ड पहनाने में रानी ने दी मदद, फैंस बोले राहुल-टीना

OG release date: पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' रिलीज़ से पहले मुश्किलों में?

Alia Bhatt Alpha: आलिया ने 'Alpha' कहा को पहली एक्शन फिल्म, हुई ट्रोल

Advertisment
Latest Stories