Advertisment

National Film Awards: SRK को अवॉर्ड पहनाने में रानी ने दी मदद, फैंस बोले राहुल-टीना

ताजा खबर: National Film Awards: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन 23 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड के ...

New Update
shahrukh rani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: National Film Awards: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 23 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान और रानी मुखर्जी अवॉर्ड लेने पहुंचे. दोनों ही कलाकारों को अपने लंबे करियर में पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला, जिससे फैंस के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. सोशल मीडिया पर इस आयोजन के कई मोमेंट्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक खास वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया.

Advertisment

रानी ने की शाहरुख की मदद (National Film Awards)


वायरल वीडियो में देखा गया कि अवॉर्ड रिसीव करने के बाद विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी ने अपने-अपने मेडल आसानी से गले में पहन लिए. वहीं, शाहरुख खान हाथ में फ्रैक्चर होने की वजह से अपने मेडल को गले में डालने में संघर्ष कर रहे थे. यह नजारा देखकर रानी मुखर्जी ने तुरंत उनकी मदद की. उन्होंने मेडल को सही ढंग से शाहरुख के गले में पहनाया और उनका कॉलर भी ठीक किया.

shahrukh khan and rani

इतना ही नहीं, रानी ने इस दौरान अपने फोन का फ्रंट कैमरा ऑन किया और शाहरुख को दिखाया कि मेडल सही तरीके से लग गया है. शाहरुख ने इसके बाद अपनी सहमति जताई, जिससे यह पल और भी खास बन गया. फैंस ने इस जेस्चर को देखकर इंडस्ट्री की सच्ची दोस्ती की मिसाल बताया.

फैंस ने याद किया राहुल-टीना मोमेंट

Kuch Kuch Hota Hai | Rahul & Tina
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पल को देखकर काफी इमोशनल हो गए. कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह राहुल-टीना मोमेंट की याद दिला रहा है. एक यूजर ने लिखा, “रानी कितनी स्वीट हैं. उन्होंने शाहरुख का मेडल ठीक किया और सामने अपना फोन रखा ताकि वह डबल चेक कर सकें.” इस वीडियो ने दर्शकों को 90 के दशक की यादें ताजा कर दीं, जब शाहरुख और रानी की जोड़ी फिल्मों में राहुल-टीना और अंजलि के रूप में प्रसिद्ध थी.

नेशनल अवॉर्ड्स में उनकी फिल्में

Mrs. Chatterjee vs. Norway
शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. वहीं रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. इस अवॉर्ड से दोनों कलाकारों की फिल्मों और उनके अभिनय को सराहना मिली.

Jawan

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल):

SRK और रानी मुखर्जी ने नेशनल अवॉर्ड कब जीता?

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में.

क्यों फैंस ने इसे राहुल-टीना मोमेंट कहा?

SRK और रानी का सहयोग देखकर फैंस ने उनकी पुरानी फिल्मों की याद दिलाई.

SRK को अवॉर्ड पहनने में क्यों मदद की गई?

हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण SRK को मेडल पहनने में परेशानी हो रही थी.

रानी मुखर्जी ने SRK की मदद कैसे की?

उन्होंने SRK के हाथ से मेडल लिया, कॉलर ठीक किया और फोन से जाँच करवाई.

इस वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रिया क्या रही?

फैंस इसे इंडस्ट्री की सच्ची दोस्ती मानकर काफी इमोशनल हो गए.

71st National Film Awards, national film awards 2025, Shah Rukh Khan,suhana khan ,Rani Mukerji,Aryan Khan,Rani Mukerji Shah Rukh Khan friendship, Rani Mukerji helps Shah Rukh Khan,Shah Rukh Khan National Award|71st National Film Awards 2025 | film jawan | rani mukharjee

Read More

OG release date: पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' रिलीज़ से पहले मुश्किलों में?

Alia Bhatt Alpha: आलिया ने 'Alpha' कहा को पहली एक्शन फिल्म, हुई ट्रोल

National Film Awards:मोहनलाल की स्पीच ने जीता दिल,स्पीच पर मिला स्टेंडिंग ओवेशन

Bigg Boss 19 Update : बसीर अली और अभिषेक बजाज का धमाकेदार टकराव, घर में मचा बवाल

Advertisment
Latest Stories