/mayapuri/media/media_files/2025/08/22/baaghi-4-song-bahli-sohni-out-2025-08-22-15-39-53.jpeg)
Baaghi 4 Song Bahli Sohni Out: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ एक बार फिर बागी बनकर सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाते नजर आएंगे. फैंस फिल्म 'बागी 4' (Baaghi 4) का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब मेकर्स ने फिल्म 'बागी 4' का सॉन्ग 'बहली सोहनी' (Bahli Sohni) का नया सॉन्ग रिलीज कर दिया हैं. इस गाने में टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं.
हरनाज संधू संग डांस करते दिखे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff and Harnaaz Sandhu Song Bahli Sohni)
आपको बता दें मेकर्स ने 'बागी 4' का सॉन्ग 'बहली सोहनी' रिलीज (Baaghi 4 song Bahli Sohni Release) किया. गाने का संगीत मणि मौदगिल और बादशाह ने दिया है, जिन्होंने इसके बोल भी लिखे हैं. गायक मणि मौदगिल, बादशाह और निखिता गांधी हैं. इस गाने में टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू अपनी केमिस्ट्री के साथ शानदार डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं. यह हिंदी और पंजाबी का मिश्रण है जिसमें ऊर्जावान बीट्स और आकर्षक सीन्स हैं. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को यह सॉन्ग पसंद नहीं आ रहा हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं (Baaghi 4 Song Bahli Sohni Reactions)
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने से खासे प्रभावित नहीं हुए. इसके बोल और मुख्य जोड़ी के बीच केमिस्ट्री की कमी की आलोचना की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा कि निर्माता ऐसे घटिया और घटिया गानों को कैसे मंजूरी देते हैं. सबसे ज़्यादा हैरानी की बात तो यह है कि टाइगर, वरुण, सिद्धार्थ जैसे कलाकारों को इतनी सारी फ्लॉप फिल्मों के बाद भी कितना पैसा मिलता है". एक अन्य यूजर ने शेयर किया कि, "अब तक का सबसे थर्ड क्लास गाना".एक ने लिखा, "बादशाह... तौबा तौबा मूड खराब कर दिया". एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "बेकार है गाना".
सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'बागी 4' (Baaghi 4 movie release date and cast details)
इस महीने की शुरुआत में फिल्म 'बागी 4' का टीजर (Baaghi 4 Teaser) रिलीज हुआ था जिसमें टाइगर बागी फ्रैंचाइजी के अपने लोकप्रिय किरदार रॉनी के रूप में वापसी करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस बार, उनका सामना संजय दत्त द्वारा निभाए गए एक नए खलनायक से होगा. इसे फ्रैंचाइजी की सबसे हिंसक फिल्म बताया जा रहा है. 'बागी 4' में (Baaghi 4 movie Cast) टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त,सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म इस साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
साल 2016 में रिलीज हुई थी फिल्म 'बागी'
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित बागी फ्रैंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है. इसकी शुरुआत 2016 की फिल्म बागी से हुई थी. इसके बाद, फिल्म के दो सीक्वल बागी 2 (2018) और बागी 3 (2020) आए.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: बागी 4 कब रिलीज़ होगी?
उत्तर: फ़िल्म की आधिकारिक रिलीज़ डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है. फैंस इसके ऐलान का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
प्रश्न 2: बागी 4 में हीरो कौन होंगे?
उत्तर: टाइगर श्रॉफ ही बागी सीरीज़ का मुख्य चेहरा हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वे ही लीड रोल में नज़र आएंगे.
प्रश्न 3: क्या श्रद्धा कपूर बागी 4 में होंगी?
उत्तर: अभी तक कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हर बार की तरह मेकर्स नई जोड़ी भी ला सकते हैं.
प्रश्न 4: बागी 4 की कहानी कैसी होगी?
उत्तर: कहानी को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बागी फ्रैंचाइज़ी की तरह इसमें भी हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांस और दमदार विलेन की एंट्री देखने को मिल सकती है.
प्रश्न 5: बागी 4 का डायरेक्टर कौन होगा?
उत्तर: पहले तीन हिस्सों का निर्देशन अहमद खान और सब्बीर खान ने किया था. बागी 4 के निर्देशक को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतज़ार है.
प्रश्न 6: क्या बागी 4 इंटरनेशनल लेवल पर शूट होगी?
उत्तर: कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस होंगे, जिनकी शूटिंग विदेशों में भी हो सकती है.
प्रश्न 7: बागी 4 का म्यूजिक कौन बनाएगा?
उत्तर: बागी फ्रैंचाइज़ी के गाने हमेशा हिट रहे हैं. मेकर्स इस बार भी टॉप म्यूजिक कंपोज़र्स को शामिल कर सकते हैं.
Tags : Ahmed Khan on Baaghi 4 | Tiger Shroff Baaghi 4 box office collection prediction
Read More