Advertisment

Babil Khan ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के खोले काले राज, वीडियो के वायरल होते ही एक्टर की टीम ने पेश की सफाई

ताजा खबर: Babil Khan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर बात की थी. अब इस पर उनकी टीम की ओर से सफाई पेश की गई है.

New Update
Babil Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Babil Khan on Viral Video: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) इस समय अपने वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस वीडियो में बाबिल खान रोते हुए और बॉलीवुड इंडस्ट्री को सबसे नकली बताते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को बाबिल खान के पर्सनल अकाउंट से शेयर किया गया था.हालांकि, बाद में वीडियो (Babil Khan Viral Video) को डिलीट कर दिया गया और बाबिल का इंस्टाग्राम अकाउंट (babil khan instagram) डीएक्टिवेट कर दिया गया. वहीं अब एक्टर की टीम ने वायरल वीडियो को लेकर सफाई पेश की हैं. यही नहीं बाबिल खान की मां सुतापा सिकदर ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बयान शेयर किया.

बाबिल खान की टीम ने वायरल वीडियो को लेकर कही ये बात (Babil Khan Team Breaks Silence On Viral Video)

Babil Khan
आपको बता दें बाबिल खान की टीम ने वायरल वीडियो को लेकर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि, "पिछले कुछ सालों में, बाबिल खान ने अपने काम के साथ-साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलेपन के लिए अपार प्यार और प्रशंसा अर्जित की है.किसी और की तरह, बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है और यह उनमें से एक था.हम उनके सभी शुभचिंतकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे.हालांकि, बाबिल के वीडियो को व्यापक रूप से गलत तरीके से समझा गया है और संदर्भ से बाहर ले जाया गया है".

एक्टर की टीम ने पेश की सफाई

  Babil Khan

वहीं एक्टर की टीम ने आगे कहा कि, "वीडियो में बाबिल ईमानदारी से अपने कुछ साथियों को स्वीकार कर रहे थे, जिनके बारे में उनका मानना ​​है कि वे भारतीय सिनेमा के उभरते परिदृश्य में सार्थक योगदान दे रहे हैं.अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का उनका उल्लेख वास्तविक प्रशंसा के स्थान से आया था - उनकी प्रामाणिकता, जुनून और उद्योग में विश्वसनीयता और दिल को बहाल करने के प्रयासों के लिए. हम मीडिया प्रकाशनों और जनता से सम्मानपूर्वक आग्रह करते हैं कि वे खंडित वीडियो क्लिप से निष्कर्ष निकालने के बजाय उनके शब्दों के पूरे संदर्भ पर विचार करें.टीम बाबिल खान।"

वीडियो में बाबिल खान ने क्या कहा?

  Babil Khan

दरअसल, बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें वह परेशान और आंसुओं में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक्टर ने कहा,  "बॉलीवुड बहुत खराब है, बॉलीवुड बहुत, बहुत असभ्य है.मेरे कहने का मतलब यह है कि मैं बस आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे और भी बहुत सारे नाम हैं.बॉलीवुड बहुत बकवास है.बॉलीवुड बहुत खराब जगह है.बॉलीवुड सबसे ज्यादा फेक इंडस्ट्री है जिसका मैं कभी हिस्सा रहा हूं.लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जो चाहते हैं कि बॉलीवुड बेहतर बने. मुझे आपको और भी बहुत कुछ दिखाना है, बहुत कुछ, बहुत कुछ.मेरे पास आपको देने के लिए बहुत कुछ है".  

#BabilKhan 

Tags : Babil Khan news | irfan khan son babil khan | babil khan fashion Viral Videos | bollywood Viral Videos | bollywood | Irrfan Khan | ananya pandey | shanaya kapoor | arjun kapoor 

Read More:

Police Complaint Filed Against Sonu Nigam: Sonu Nigam के खिलाफ दर्ज हुई FIR, पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा हैं मामला

Ullu App Row: 'House Arrest' में अश्लील कंटेंट दिखाने के चलते Ajaz Khan और निर्माता के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Nirmal Kapoor Death: Boney Kapoor ने अपनी मां Nirmal Kapoor के लिए लिखा इमोशनल नोट, बोले-'उन्होंने एक खुशहाल जीवन जिया'

Raid 2 and The Bhootnii Box Office Collection Day 1: क्या Ajay Devgn की 'Raid 2' और Sanjay Dutt की 'द भूतनी' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड?

Advertisment
Latest Stories