/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/baby-girl-twitter-review-2026-01-23-20-31-36.png)
ताजा खबर: मलयालम सिनेमा के पॉपुलर एक्टर निविन पॉली की नई फिल्म ‘बेबी गर्ल’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है. खासतौर पर ट्विटर (अब एक्स) पर फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा देखने को मिल रही है. फैंस और क्रिटिक्स दोनों ही अपनी-अपनी राय शेयर कर रहे हैं. ऐसे में सवाल यही है कि क्या Baby Girl Twitter Review के मुताबिक यह फिल्म सच में पैसा वसूल है या सिर्फ हाइप?
Read More: Netflix पर Sreeleela की Top 5 फिल्में जो अभी ट्रेंड में हैं
‘बेबी गर्ल’ की कहानी क्या है?
‘बेबी गर्ल’ एक मलयालम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सस्पेंस, इमोशन और साइकोलॉजिकल एलिमेंट्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. फिल्म की कहानी एक ऐसे किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी बाहर से बिल्कुल नॉर्मल लगती है, लेकिन अंदर ही अंदर कई गहरे राज छिपे हुए हैं. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे परत-दर-परत सच्चाई सामने आती जाती है, जो दर्शकों को चौंका देती है.
Nivin Pauly का रोल
इस फिल्म में निविन पॉली एक बिल्कुल अलग और सीरियस अवतार में नजर आ रहे हैं. आमतौर पर रोमांटिक और कॉमिक रोल्स के लिए पहचाने जाने वाले निविन ने इस बार एक डार्क और इंटेंस किरदार निभाया है. ट्विटर पर कई यूजर्स ने लिखा है कि यह निविन पॉली के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है.
Read More: क्या Deadpool दिखेगा Avengers: Doomsday में? Spider Man वेरिएंट के साथ होगी जोड़ी?
Baby Girl Twitter Review क्या कहता है?
फिल्म रिलीज होते ही ट्विटर पर #BabyGirlReview ट्रेंड करने लगा. ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म की कहानी और एक्टिंग की तारीफ की है.
कुछ यूजर्स के रिव्यू:
“निविन पॉली (Nivin Pauly new movie)ने कमाल कर दिया, आखिरी 30 मिनट रोंगटे खड़े कर देते हैं.”
“अगर आपको सस्पेंस और थ्रिलर पसंद है तो बेबी गर्ल मिस मत करना.”
“कहानी स्लो है लेकिन क्लाइमेक्स शानदार है.”
हालांकि कुछ लोगों को फिल्म की गति थोड़ी धीमी लगी, लेकिन उन्होंने भी माना कि फिल्म का एंड बहुत मजबूत है.
Read More: ‘Kalamkaval’ में Psycho Killer की कहानी: Mammotty का सबसे शॉकिंग रोल?
बेबी गर्ल पब्लिक रिव्यू (Baby Girl movie)
अगर बेबी गर्ल पब्लिक रिव्यू की बात करें तो थिएटर से निकलने वाले ज्यादातर दर्शक संतुष्ट नजर आए. खासकर युवाओं को फिल्म का साइकोलॉजिकल एंगल काफी पसंद आ रहा है. कई दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए, खासकर अगर आप मलयालम थ्रिलर फिल्मों के फैन हैं.
मलयालम थ्रिलर रेटिंग(Malayalam thriller movie)
क्रिटिक्स के मुताबिक ‘बेबी गर्ल’ को औसतन 3.5 से 4 स्टार की रेटिंग मिल रही है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक और स्क्रीनप्ले को खास तौर पर सराहा जा रहा है. थ्रिलर जॉनर में यह फिल्म पिछले कुछ समय की बेहतर फिल्मों में गिनी जा रही है.
क्या Baby Girl worth watching है?
सबसे बड़ा सवाल यही है – Baby Girl worth watching है या नहीं?तो जवाब है: हां, अगर आप सस्पेंस, साइकोलॉजिकल थ्रिलर और इमोशनल ड्रामा पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है. निविन पॉली की एक्टिंग, दमदार क्लाइमेक्स और रहस्यमयी कहानी इस फिल्म को खास बनाती है.हालांकि यह फिल्म उन लोगों को थोड़ी स्लो लग सकती है जो तेज रफ्तार मसाला फिल्मों के शौकीन हैं. लेकिन जो दर्शक कंटेंट और कहानी को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए ‘बेबी गर्ल’ पूरी तरह पैसा वसूल साबित हो सकती है.
FAQ
Q1. ‘बेबी गर्ल’ किस जॉनर की फिल्म है?
‘बेबी गर्ल’ एक मलयालम थ्रिलर और साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है.
Q2. ‘बेबी गर्ल’ में निविन पॉली का किरदार कैसा है?
इस फिल्म में निविन पॉली एक डार्क और इंटेंस रोल में नजर आ रहे हैं, जो उनके पिछले रोमांटिक और कॉमिक किरदारों से बिल्कुल अलग है.
Q3. Baby Girl Twitter Review क्या कहता है?
ट्विटर पर ज्यादातर यूजर्स ने फिल्म की कहानी, क्लाइमेक्स और निविन पॉली की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है.
Q4. क्या ‘बेबी गर्ल’ दर्शकों को पसंद आ रही है?
हां, पब्लिक रिव्यू के मुताबिक दर्शक फिल्म से काफी संतुष्ट हैं, खासकर थ्रिलर पसंद करने वाले.
Q5. ‘बेबी गर्ल’ की औसत रेटिंग कितनी है?
क्रिटिक्स के अनुसार फिल्म को औसतन 3.5 से 4 स्टार की रेटिंग मिल रही है.
Read More: कॉलेज में हुए हादसे ने बदली जिंदगी,क्यों मॉडर्न कपड़े नहीं पहनतीं Sai Pallavi?
Baby Girl review
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)