Advertisment

कॉलेज में हुए हादसे ने बदली जिंदगी,क्यों मॉडर्न कपड़े नहीं पहनतीं Sai Pallavi?

ताजा खबर: साई पल्लवी को आज साउथ सिनेमा की सबसे टैलेंटेड और नेचुरल एक्ट्रेसेस में गिना जाता है. अपनी सधी हुई एक्टिंग और सादगी भरे अंदाज की वजह से...

New Update
कॉलेज में हुए हादसे ने बदली जिंदगी,क्यों मॉडर्न कपड़े नहीं पहनतीं Sai Pallavi.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: साई पल्लवी (Sai Pallavi news)को आज साउथ सिनेमा की सबसे टैलेंटेड और नेचुरल एक्ट्रेसेस में गिना जाता है. अपनी सधी हुई एक्टिंग और सादगी भरे अंदाज की वजह से उन्होंने बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है.

Advertisment

Read More: Smriti Mandhana के नाम का यूज़ कर Palash Muchhal करते थे लोगों के साथ ठगी?

ग्लैमर से दूर रहती हैं साई पल्लवी

Sai Pallavi Once Revealed Why She Started Flaunting Her Own Skin Without  Putting Makeup Onscreen

जहां इंडस्ट्री में ज्यादातर एक्ट्रेसेस ग्लैमर और मेकअप पर ज्यादा फोकस करती हैं, वहीं साई पल्लवी (Sai Pallavi controversy) हमेशा अपनी नेचुरल लुक और सादगी के लिए जानी जाती हैं. वह फिल्मों में भी भारी मेकअप नहीं करतीं और छोटे या रिवीलिंग कपड़े पहनने से परहेज करती हैं.साई पल्लवी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं, तब उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसने उनकी सोच बदल दी.

Read More: मिडिल ईस्ट में ‘Border 2’ पर रोक: एंटी-पाकिस्तान कंटेंट के चलते गल्फ देशों में नहीं होगी रिलीज

डांस वीडियो से मिली गलत प्रतिक्रिया

कॉलेज के दौरान उन्होंने एक डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था और इसके लिए एक स्लिट वाली ड्रेस पहनी थी. बाद में जब उनका डांस वीडियो ऑनलाइन आया, तो लोगों ने उनके टैलेंट से ज्यादा उनके शरीर पर ध्यान देना शुरू कर दिया.इस घटना से साई पल्लवी काफी आहत हो गई थीं. उन्होंने कहा था, “मुझे लगा कि मैं ऑब्जेक्टिफाई हो रही हूं. लोग मेरे डांस को नहीं, बल्कि मेरे कपड़ों और शरीर को देख रहे थे.”

इसके बाद लिया बड़ा फैसला

इस अनुभव के बाद साई पल्लवी (Sai Pallavi movies) ने तय कर लिया कि वह आगे से छोटे और रिवीलिंग कपड़े नहीं पहनेंगी और हमेशा अपने कम्फर्ट के हिसाब से ही कपड़े चुनेंगी.आज साई पल्लवी बिना ज्यादा मेकअप के भी स्क्रीन पर छा जाती हैं. उनकी नेचुरल एक्टिंग और सादगी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बन चुकी है.साउथ सिनेमा में नाम कमाने के बाद अब साई पल्लवी हिंदी फिल्मों में भी कदम रखने जा रही हैं. उनका बॉलीवुड डेब्यू आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म ‘एक दिन’ से होगा.

रणबीर कपूर के साथ रामायण में नजर आएंगी (Sai Pallavi Ramayana)

इसके बाद वह रणबीर कपूर के साथ मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’में नजर आएंगी, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.साई पल्लवी की कहानी यह साबित करती है कि इंडस्ट्री में सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, सादगी और टैलेंट से भी बड़ी पहचान बनाई जा सकती है.

Read More: दो शादियां करेंगी Ananya Panday? मां भावना ने किया मजेदार खुलासा

FAQ 

Q1. साई पल्लवी को सादगी के लिए क्यों जाना जाता है?

साई पल्लवी बिना ज्यादा मेकअप और ग्लैमर के नेचुरल लुक में नजर आती हैं. वह फिल्मों और रियल लाइफ दोनों में सादगी को प्राथमिकता देती हैं.

Q2. साई पल्लवी छोटे कपड़े क्यों नहीं पहनतीं?

कॉलेज के दौरान हुए एक अनुभव के बाद साई पल्लवी ने छोटे और रिवीलिंग कपड़े पहनना छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें लगा कि लोग उनके टैलेंट से ज्यादा उनके शरीर पर ध्यान दे रहे हैं.

Q3. कॉलेज में साई पल्लवी के साथ क्या हुआ था?

कॉलेज में एक डांस कॉम्पिटिशन के दौरान उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें गलत और ऑब्जेक्टिफाइंग कमेंट्स का सामना करना पड़ा.

Q4. साई पल्लवी ने इस अनुभव पर क्या कहा था?

साई पल्लवी ने कहा था, “मुझे लगा कि मैं ऑब्जेक्टिफाई हो रही हूं. लोग मेरे डांस को नहीं, बल्कि मेरे कपड़ों और शरीर को देख रहे थे.”

Q5. क्या साई पल्लवी फिल्मों में मेकअप करती हैं?

साई पल्लवी आमतौर पर फिल्मों में बहुत कम या नेचुरल मेकअप करती हैं और अपने नेचुरल लुक को ही पसंद करती हैं.

Read More: स्टार किड होने के बावजूद कम उम्र में शादी चाहती थी फैमिली, Rani Mukerji का चौंकाने वाला खुलासा

 Ranbir Kapoor Sai Pallavi | sai pallavi images | sai pallavi latest news | sai pallavi latest updates | sai pallavi ramayan | sai pallavi ramayan latest news

Advertisment
Latest Stories