/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/gautam-gambhir-dhurandhar-2025-12-16-18-26-35.jpg)
ताजा खबर: रणवीर सिंह (Ranveer singh) की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar movie) इस वक्त पूरे देशभर में जबरदस्त क्रेज बना चुकी है. आम दर्शकों से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक, हर कोई इस स्पाई थ्रिलर की तारीफ करता नजर आ रहा है. फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसके शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी लगाया जा सकता है. अब इसी बीच ‘धुरंधर’ का जादू क्रिकेट के मैदान तक पहुंच गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/12/16/article/image/indian-cricket-team-watch-dhurandhar--1765878073075-961944.webp)
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे इंटरनेशनल T20 मैच से ठीक दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक खास ट्रीट दी गई. टीम का प्रेशर कम करने और खिलाड़ियों के बीच बॉन्डिंग मजबूत करने के उद्देश्य से उन्हें एक साथ रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ दिखाई गई. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
Read More: Tanya Mittal संग डेटिंग अफवाहों पर बोले Amaal Mallik, कहा– ‘रोमांटिक तौर पर जोड़ना बंद करें’
लखनऊ के मॉल में दिखी टीम इंडिया (Team India Dhurandhar screening)
टी20 इंटरनेशनल के कप्तान सूर्यकुमार यादव और वाइस कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले सोमवार रात को लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में स्पॉट हुए. इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Team India) भी मौजूद थे.बताया जा रहा है कि टीम ने मॉल के ऑडी 2 में रात 10:30 बजे का शो देखा. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के अलावा इस खास स्क्रीनिंग में तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती भी शामिल हुए. सभी खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच थिएटर में एंट्री करवाई गई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 की बढ़त मिलने के बाद टीम इंडिया इस दौरान काफी रिलैक्स नजर आई.
Read More: लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में भड़का विवाद, Ayesha Khan पर बॉडी-शेमिंग कमेंट को लेकर घिरीं Bharti Singh
मोर्ने मोर्कल को देखकर फैंस हुए कंफ्यूज
टीम इंडिया (India vs South Africa T20) को एक साथ देखकर जहां फैंस खुश नजर आए, वहीं मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) को देखकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे. दरअसल, मोर्ने मोर्कल साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज रह चुके हैं और फिलहाल भारतीय टीम के बॉलिंग कोच के तौर पर काम कर रहे हैं. ऐसे में फैंस यह पूछते नजर आए कि क्या मोर्ने मोर्कल को ‘धुरंधर’ की हिंदी डायलॉग्स समझ आई होंगी या नहीं. इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स और मीम्स की बाढ़ आ गई.गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अगला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है, जिससे पहले यह मूवी नाइट खिलाड़ियों के लिए एक फ्रेश ब्रेक साबित हुई.
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा (Dhurandhar Box Office Collection)
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/12/20251213113811_Feature-Image-174281.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल स्टारर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर भी धुआंधार कमाई कर रही है. भारत में फिल्म का कलेक्शन 381.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 588 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन फिल्म ने करीब 30.5 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं ओवरसीज मार्केट में यह 130.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. ‘छावा’ को पीछे छोड़ते हुए ‘धुरंधर’ अब अगली बड़ी फिल्मों के लिए चुनौती बनती नजर आ रही है.
Read More:‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की एडवांस बुकिंग शुरू, ओपनिंग ट्रेंड्स ने बढ़ाई चर्चा
गौतम गंभीर के बारे में
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/Gautam-gambhir-ke-netrutva-mein-bhaarateey-t-20-team-ka-naya-avataar-1-1024x576-608458.png)
गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट के सबसे जुझारू और बेबाक खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में जन्मे गौतम गंभीर बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज़ रहे हैं, जिन्होंने भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी पारियां आज भी भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में शामिल हैं. गंभीर ने अपने करियर में भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और अपनी तकनीक, धैर्य और मैच जिताऊ सोच के लिए पहचाने गए. मैदान पर वह जितने आक्रामक और फोकस्ड दिखते थे, उतने ही साफ़गोई के लिए मैदान के बाहर भी जाने जाते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202406/6671232dbdc2a-gautam-gambhir-180324535-16x9-790314.jpg?size=948:533)
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर राजनीति में भी सक्रिय हुए और 2019 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद बने. इसके अलावा वह क्रिकेट एक्सपर्ट, कमेंटेटर और मेंटर के रूप में भी लगातार चर्चा में रहे. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के तौर पर उन्होंने युवा खिलाड़ियों के साथ काम किया और टीम को नई पहचान दिलाने में योगदान दिया. गंभीर हमेशा भारतीय क्रिकेट में अनुशासन, टीम भावना और देश को सबसे ऊपर रखने की बात करते रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2024/July/1172024/GG-Head-Coach-738023.webp)
अब गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट में एक नई और बेहद अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. वह इस समय टीम इंडिया के हेड कोच हैं. कोच के रूप में गंभीर से उम्मीद की जा रही है कि वह टीम में न सिर्फ आक्रामक सोच और निडर क्रिकेट को बढ़ावा देंगे, बल्कि खिलाड़ियों में जिम्मेदारी और मानसिक मजबूती भी विकसित करेंगे. उनकी कोचिंग शैली को लेकर माना जाता है कि वह साफ़-साफ़ बात करने, प्रदर्शन के आधार पर फैसले लेने और सीनियर-जूनियर का फर्क किए बिना टीम हित में निर्णय लेने में विश्वास रखते हैं. गौतम गंभीर का क्रिकेटिंग अनुभव और जीत की भूख अब टीम इंडिया को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभा रही है.
FAQ
Q1. टीम इंडिया ने कौन-सी फिल्म एक साथ देखी?
Ans: टीम इंडिया ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ एक साथ देखी.
Q2. टीम इंडिया ने यह फिल्म क्यों देखी?
Ans: खिलाड़ियों का प्रेशर कम करने और टीम बॉन्डिंग मजबूत करने के लिए यह मूवी स्क्रीनिंग रखी गई थी.
Q3. यह फिल्म स्क्रीनिंग कब और कहां हुई?
Ans: यह स्क्रीनिंग लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में सोमवार रात को हुई.
Q4. कौन-कौन से खिलाड़ी इस दौरान मौजूद थे?
Ans: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती मौजूद थे.
Q5. क्या गौतम गंभीर भी टीम के साथ नजर आए?
Ans: हां, गौतम गंभीर भी टीम इंडिया के साथ थिएटर में नजर आए.
Read More: ‘Avengers Doomsday’ का टीज़र हुआ लीक, रिलीज से पहले ही मार्वल को बड़ा झटका
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)