कार्तिक आर्यन स्टारर Bhool Bhulaiyaa 3 का टीजर इस दिन होगा रिलीज ताजा खबर: कार्तिक आर्यन अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच अब फिल्म के टीजर की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी हैं. By Asna Zaidi 25 Sep 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: कार्तिक आर्यन अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म 'भूल भुलैया 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब फिल्म के टीजर की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा. इस दिन रिलीज होगा टीजर दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का टीजर इस शुक्रवार यानी 27 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. वहीं भूषण कुमार और टीम ने भूल भुलैया 3 के टीजर के लिए दुनिया भर के सिनेमा मालिकों के साथ एक बड़ी डील की है. इससे पहले खबरें आई थी कि कार्तिक आर्यन की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी के 1 मिनट 32 सेकंड के टीज़र को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा U/A प्रमाणित किया गया है. कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्टर View this post on Instagram A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) बता दें कार्तिक आर्यन ने आज 25 सितंबर 2024 को फिल्म भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में एक ताला बना दिखाई दे रहा हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, "दरवाजा खुलेगा इस दिवाली भूल भुलैया 3" अगस्त में हुई थी फिल्म की शूटिंग खत्म View this post on Instagram A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) यही नहीं कार्तिक ने इस साल की शुरुआत में अगस्त में फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. जिसकी जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने वीडियो शेयर करके दी थी. कार्तिक द्वारा शेयर किए गए वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी पूरी टीम को एक्शन बोलने से पहले चुप रहने के लिए कहते हैं. लेकिन तभी कार्तिक उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि ये एक्शन नहीं बल्कि रैप-अप है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा इस दिवाली मिलते हैं. वहीं सूत्रों से जानकारी मिली थी कि टीजर कट दिवाली रिलीज अवधि को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा. कार्तिक आर्यन, अनीस बज्मी और निर्माता भूषण कुमार और टीम ने टीजर कट पर काम किया है. दीवाली पर रिलीज होगी 'भूल भुलैया 3' फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. इसके पहले पार्ट में मंजुलिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन भी फिल्म के इस तीसरे पार्ट का हिस्सा होंगी. इसके अलावा चर्चा है कि माधुरी दीक्षित भी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का हिस्सा हो सकती हैं.फिल्म 'भूल भुलैया 3' दीवाली पर रिलीज होगी. साल 2007 में रिलीज हुई थी फिल्म 'भूल भुलैया' इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. साल 2007 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, राजपाल यादव, परेश रावल और विद्या बालन जैसे कलाकार नजर आए थे. इसके बाद साल 2022 में इसका दूसरा पार्ट 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुआ.इस फिल्म में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन ने काम किया था.'भूल भुलैया 2' का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था. कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे. Read More: Vedang Raina ने Alia Bhatt को दिलाई Ranveer Singh की याद पंडित जसराज की पत्नी और वी शांताराम की बेटी मधुरा पंडित का हुआ निधन अनन्या पांडे और विहान समत की साइबर-थ्रिलर फिल्म CTRL का ट्रेलर आउट अनुपम खेर और नीना कुलकर्णी की फिल्म 'The Signature' का ट्रेलर आउट #Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Updates #film Bhool Bhulaiyaa 3 #Bhool Bhulaiyaa 3 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article