/mayapuri/media/media_files/2025/04/10/lvzYbNpJlIY673LWUayL.jpg)
Bhool Chuk Maaf Trailer Out: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' (Bhool Chuk Maaf) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं आज, 10 अप्रैल 2025 को फिल्म 'भूल चूक माफ' का ट्रेलर (Bhool Chuk Maaf Trailer) मेकर्स ने रिलीज कर दिया हैं. ट्रेलर में राजकुमार राव टाइम लूप में फंसे हुए नजर आ रहे हैं.
टाइम लूप में फंसे दिखे राजकुमार राव
आपको बता दें 'भूल चूक माफ' के ट्रेलर में राजकुमार राव रंजन के रूप में नज़र आ रहे हैं, जो अपनी गर्लफ्रेंड तितली (वामिका गब्बी) से शादी करना चाहता है. ट्रेलर की शुरुआत एक ऐसे सीन्स से होती है, जहां एक पुलिस अधिकारी दो वयस्कों को फिर से भागने से पहले शादी करने की सलाह देता है. जिस पर परिवार के सदस्य रंजन उर्फ राजकुमार राव को उनकी बेटी से शादी करने के लिए दो महीने में सरकारी नौकरी करने की सलाह देते हैं. लेकिन फिल्म का असली आकर्षण तब है जब दोनों अपनी शादी के उत्सव यानी हल्दी के दिन के समय के चक्र में फंस जाते हैं. ट्रेलर दर्शकों के लिए एक मजेदार सवारी की तरह लगती है, जो पारिवारिक ड्रामा और कॉमेडी पसंद करते हैं.
10 अप्रैल को रिलीज होगी 'भूल चूक माफ' (Bhool Chuk Maaf Release On 10 April)
फिल्म 'भूल चूक माफ' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है और इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है. 'भूल चूक माफ' का बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की 'जाट' से टकराव होगा.'भूल चूक माफ' में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन भी हैं.यह फिल्म 2023 में 'गदर 2' की मेगा सफलता के बाद सनी देओल की बड़े पर्दे पर वापसी है.यह देखना दिलचस्प होगा कि देओल की बड़े बजट की एक्शन फिल्म के साथ एक छोटे शहर की कॉमेडी दर्शकों को कैसे प्रभावित करती है.
Tags : Rajkummar Rao Journey | Wamiqa Gabbi new projects | Bhool Chuk Maaf Release Date
Read More
Sunny Deol ने Fawad Khan की बॉलीवुड में वापसी करने पर दिया रिएक्शन, बोले- 'और भी फिल्में बनें'