Advertisment

Bigg Boss 19: Amaal Mallik ने किया खुलासा- Shraddha Kapoor थीं स्कूल की क्रश, बोले- "वो हैं मेरी...."

ताजा खबर: बिग बॉस 19 का नया सीजन शुरू होते ही दर्शकों को कई दिलचस्प बातें सुनने और देखने को मिल रही हैं. शो के हर एपिसोड में किसी न किसी कंटेस्टेंट का नया खुलासा....

New Update
Bigg Boss 19: Amaal Mallik
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बिग बॉस 19 ('Bigg Boss 19 ) का नया सीजन शुरू होते ही दर्शकों को कई दिलचस्प बातें सुनने और देखने को मिल रही हैं. शो के हर एपिसोड में किसी न किसी कंटेस्टेंट (Bigg Boss 19 contestants list) का नया खुलासा सुर्खियाँ बटोर रहा है. इसी कड़ी में मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र अमाल मलिक (Amaal Malik) ने शो के दौरान अपने स्कूल के दिनों से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी स्कूल क्रश कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor) थीं.

श्रद्धा कपूर पर बोले अमाल (bigg boss 19 big udate)

Bigg Boss 19 contestant Amaal Mallik

एपिसोड में अमाल मलिक ने श्रद्धा कपूर के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि श्रद्धा कपूर उनकी स्कूल सीनियर थीं और तभी से वह उन्हें पसंद करने लगे थे. अमाल ने कहा,
"स्कूल में भी वो डेंचर्स पहनकर आती थीं, मेरी सीनियर थीं… मेरी स्कूल की क्रश थीं, और इंसान भी इतनी स्वीटहार्ट हैं."अमाल ने यह भी कहा कि श्रद्धा की सादगी और उनका नेक दिल स्वभाव उन्हें सबसे खास बनाता है.श्रद्धा कपूर की ऑनलाइन मौजूदगी की भी जमकर तारीफ करते हुए अमाल मलिक ने कहा,"पूरा इंटरनेट देख लो, सबसे असली फॉलोइंग उसी लड़की की है, बिना कुछ किए."इस बात से साफ है कि अमाल श्रद्धा को न सिर्फ अपने अतीत की क्रश मानते हैं बल्कि आज भी उनकी सादगी और लोकप्रियता के कायल हैं.

अमाल मलिक की जिंदगी के संघर्ष (amaal malik controversy)

Bigg Boss 19: Amaal Mallik

बता दें कि अमाल मलिक सिर्फ अपनी संगीत प्रतिभा के लिए ही नहीं, बल्कि अपने संघर्षों के लिए भी सुर्खियों में रहे हैं. पिछले साल उन्होंने खुलकर यह स्वीकार किया था कि वह क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे थे. पारिवारिक कारणों से उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज भी म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं.

बिग बॉस 19 का सफर (amaal mallik in bigg boss 19)

Bigg Boss 19: Amaal Mallik

बिग बॉस का यह सीजन 24 अगस्त से शुरू हुआ है. इस बार शो पहले से भी ज्यादा ड्रामा और इमोशन लेकर आया है. शो हर रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है.इस सीजन में कई टीवी और सोशल मीडिया से जुड़े सितारों ने एंट्री की है. इनमें शामिल हैं – गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अमाल मलिक, अश्नूर कौर, ज़ीशान कादरी, अभिषेक बाजाज, नतालिया जानोशेक, फरहाना भट, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे, बसीर अली, Tanya Mittal और नेहल.

Bigg Boss 19: From Amaal Mallik

(FAQ)

प्रश्न 1: अमाल मलिक कौन हैं?
उत्तर: अमाल मलिक एक प्रसिद्ध भारतीय म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और कंपोज़र हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों और इंडिपेंडेंट म्यूजिक में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.

प्रश्न 2: अमाल मलिक का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उत्तर: अमाल मलिक का जन्म 16 जून 1990 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.

प्रश्न 3: अमाल मलिक का परिवार किससे जुड़ा हुआ है?
उत्तर: अमाल मलिक एक म्यूजिकल परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वे मशहूर संगीतकार अनु मलिक के भतीजे और गायक व म्यूजिक डायरेक्टर डाबू मलिक के बेटे हैं. उनके छोटे भाई अरमान मलिक मशहूर गायक हैं.

प्रश्न 4: अमाल मलिक ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू कब किया?
उत्तर: अमाल मलिक ने बॉलीवुड में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर साल 2014 में फिल्म जय हो से डेब्यू किया था.

प्रश्न 5: अमाल मलिक के कुछ मशहूर गाने कौन से हैं?
उत्तर: उनके लोकप्रिय गानों में Main Rahoon Ya Na Rahoon, Sooraj Dooba Hain, Bol Do Na Zara, Hua Hai Aaj Pehli Baar, Chale Aana, और Naina शामिल हैं.

 Tv News | latest tv news

Read More

R Madhavan stuck in Leh: लद्दाख में फंसे आर. माधवन? बारिश और बर्फबारी से उड़ानें रद्द

Deepak Tijori Birthday: दीपक तिजोरी ने 20 साल तक दूसरे की पत्नी को समझा था अपनी?

Hrithik Roshan Film: War 2 के अलावा ऋतिक रोशन की वो फिल्म जिसने करियर में लगाया बड़ा झटका, बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप

Sachin Tendulkar praises Jaideep Ahlawat:‘हाथीराम चौधरी’ की एक्टिंग पर फिदा हुए सचिन तेंदुलकर, जयदीप अहलावत ने जताया आभार

Advertisment
Latest Stories