/mayapuri/media/media_files/2025/08/27/hrithik-roshan-film-war-2-2025-08-27-18-35-56.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने 25 साल लंबे करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्हें उनके शानदार अभिनय, डांसिंग स्किल्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी के लिए जाना जाता है. पहली ही फिल्म ( hrithik roshan movies) ‘कहो ना प्यार है’ (2000) से उन्होंने इतिहास रच दिया था और रातों-रात स्टार बन गए थे. इसके बाद उन्होंने ‘कोई मिल गया’, ‘धूम 2’, ‘जोधा अकबर’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘अग्निपथ’, ‘काबिल’ और ‘वॉर’ जैसी कई सफल फिल्में दीं.लेकिन हर स्टार के करियर में कुछ फ्लॉप फिल्में भी होती हैं और ऋतिक (Hrithik Roshan News) के साथ भी ऐसा ही हुआ. उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है ‘मोहनजोदड़ो’ (Mohenjo Daro).
120 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ( mohenjo daro budget)
साल 2016 में रिलीज हुई आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन वाली फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’( Mohenjo Daro film)पर मेकर्स ने लगभग ₹120 करोड़ खर्च किए थे. फिल्म की स्टारकास्ट में ऋतिक रोशन के साथ पूजा हेगड़े, कबीर बेदी, अरुणोदय सिंह, शरद केलकर, नरेंद्र झा और सुहासिनी मूले जैसे कलाकार थे.फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले काफी प्रमोशन मिला था. लोगों की उम्मीदें भी बहुत ऊंची थीं क्योंकि यह आशुतोष गोवारिकर जैसे बड़े डायरेक्टर की फिल्म थी, जिन्होंने पहले ‘लगान’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी हिट फिल्में दी थीं.
बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल ( mohenjo daro ebox office collection)
बावजूद इसके, ‘मोहनजोदड़ो’ बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल नहीं चल सकी. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मात्र ₹58.23 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि इसका बजट ₹120 करोड़ था. वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी ₹107 करोड़ तक ही पहुंच पाया. इस तरह यह फिल्म मेकर्स के लिए एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई और भारी नुकसान झेलना पड़ा.
क्यों फ्लॉप हुई फिल्म?
कमज़ोर स्क्रिप्ट – फिल्म की कहानी दर्शकों से जुड़ नहीं पाई.
विजुअल्स और सेटिंग – इंडस वैली सिविलाइजेशन पर आधारित होने के बावजूद फिल्म में झलकती झूठी भव्यता दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई.
धीमी रफ्तार – फिल्म की लंबाई और स्क्रिप्ट की कमजोरी के कारण यह बोरिंग लगी.
अनरियलिस्टिक एलिमेंट्स – प्राचीन काल की पृष्ठभूमि में कई चीजें काल्पनिक लगीं, जिससे दर्शकों का कनेक्शन टूट गया.
वॉर 2 की हालत भी खराब
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Instagram) इन दिनों अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ के चलते सुर्खियों में हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की हालत भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी नहीं है. करीब ₹400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने रिलीज के 15 दिनों में सिर्फ ₹227 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं इसी समय रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’, जिसका बजट ₹350 (hrithik roshan war 2 box office collection)करोड़ था, उसने पहले ही ₹264 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
FAQ
Q. ऋतिक रोशन की उम्र (Age) कितनी है?
ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को हुआ था और वर्तमान में उनकी उम्र 51 वर्ष है.
Q. ऋतिक रोशन की हाइट (Height) कितनी है?
उनकी लंबाई लगभग 1.80 मीटर (5 फीट 11 इंच) है.
Q. ऋतिक रोशन की पत्नी (Wife) कौन हैं?
ऋतिक रोशन की शादी सुसैन खान से हुई थी, लेकिन दोनों का साल 2014 में तलाक हो गया.
Q. ऋतिक रोशन के बच्चे (Children) कौन हैं?
ऋतिक के दो बेटे हैं – ह्रीहान रोशन (Hrehaan Roshan) और ह्रिदान रोशन (Hridaan Roshan).
Q. ऋतिक रोशन का इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट क्या है?
उनका ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल है @hrithikroshan जहाँ उनके 50 मिलियन+ फॉलोअर्स हैं.
Q. ऋतिक रोशन की नेट वर्थ (Net Worth) कितनी है?
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति लगभग ₹3100 करोड़ (375 मिलियन डॉलर) है.
Q. ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्में (Upcoming Movies) कौन सी हैं?
उनकी अपकमिंग फिल्में हैं –
धुरंधर (Dhurandhar)
रामायण (Ranbir Kapoor के साथ)
वॉर 2 (War 2)
Q. ऋतिक रोशन के पिता (Father) कौन हैं?
उनके पिता मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन हैं.
Q. ऋतिक रोशन का पहला बॉलीवुड डेब्यू कौन सी फिल्म थी?
उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2000 में फिल्म “कहो ना… प्यार है” से किया था, जो सुपरहिट रही थी.
Q. ऋतिक रोशन को किस नाम से जाना जाता है?
उन्हें अक्सर "मिलेनियल सुपरस्टार" और "ग्रीक गॉड ऑफ बॉलीवुड" कहा जाता है.
bollywood news | Entertainment News
Read More
Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस में Shehbaz Badesha की एंट्री पर सस्पेंस, फैंस को दिया खास मैसेज