/mayapuri/media/media_files/2025/07/09/bigg-boss-19-contestant-yuzvendra-chahal-dhansree-verma-2025-07-09-17-12-24.jpg)
ताजा खबर: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 19वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला यह शो हमेशा से ही अपनी दिलचस्प कंटेस्टेंट लिस्ट और विवादों से भरपूर कंटेंट के लिए जाना जाता है. अब जब बिग बॉस 19 की लॉन्चिंग करीब आ रही है, तब एक के बाद एक संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं.
धनश्री वर्मा को किया गया अप्रोच (Dhanshree verma in bigg boss 19)
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 19 के मेकर्स ने इस बार एक खास नाम पर ध्यान केंद्रित किया है – और वो हैं भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ, धनश्री वर्मा. सूत्रों की मानें तो शो के लिए धनश्री को अप्रोच किया गया है और बातचीत जारी है. बता दें कि इसी साल 2024 में धनश्री और चहल का तलाक हुआ था, जिससे दोनों की निजी जिंदगी खूब सुर्खियों में रही. तलाक के बाद दोनों ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक जीवन में एक-दूसरे से दूरी बना ली थी.धनश्री एक मशहूर यूट्यूबर, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और अगर वो बिग बॉस के घर में कदम रखती हैं, तो शो को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल सकता है.
चहल कर रहे हैं RJ महविश को डेट? (Yuzvendra chahal and rj mahvash)
इसी बीच खबरें यह भी हैं कि युजवेंद्र चहल अब रेडियो जॉकी (RJ) महविश को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है, हालांकि किसी ने अभी तक इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है. यदि धनश्री बिग बॉस के घर में आती हैं, तो संभव है कि वह अपनी टूटी हुई शादी और तलाक के अनुभव पर भी खुलकर बात करें – जो शो की टीआरपी को और अधिक बढ़ा सकती है.
अगस्त में होगा बिग बॉस 19 का प्रीमियर (Bigg Boss 19 Grand Premiere Date)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 का प्रीमियर अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा. इस बार शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म JioCinema और Colors TV पर एक साथ लॉन्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि एपिसोड पहले JioCinema पर रिलीज होंगे और 90 मिनट बाद टीवी पर टेलिकास्ट होंगे.
सलमान खान करेंगे शो होस्ट (Salman Khan in Bigg Boss 19)
शो के होस्ट इस बार भी सलमान खान ही रहेंगे, लेकिन खबर है कि तीन महीने बाद सलमान शो से ब्रेक लेंगे और उनकी जगह पर कुछ गेस्ट होस्ट्स जैसे फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर नजर आ सकते हैं.
Bigg Boss 19 Contestant List | Bigg Boss 19 contestants list 2025 | 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 Confirm Contestant Full List | Bigg Boss 19 Grand Premiere | Bigg Boss 19 Grand Premiere Date | Dhanshree Verma
Read More
Sangeeta Bijlani Birthday: मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट तक का दिलचस्प सफर
Sakshi Malik photo:साक्षी मलिक का ग्लैमरस अंदाज़ यूरोपियन समर वेकेशन में, तस्वीरें हुईं वायरल