Advertisment

Salman Khan Marriage: क्या शादी करने वाले हैं सलमान खान? बहनोई को जन्मदिन की बधाई में लिखी ऐसी बात, फैंस बोले- अब तो पक्का!"

ताजा खबर: बॉलीवुड के सबसे चर्चित और मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बहनोई

New Update
Salman Khan Marriage
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के सबसे चर्चित और मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बहनोई (Salman Khan Brother In Law) अतुल अग्निहोत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक ऐसा मैसेज शेयर किया, जिसे देखकर फैंस के मन में यह सवाल उठने लगा कि क्या भाईजान अब शादी के मूड में हैं?

बहनोई को दी बधाई, फैंस ने निकाले गहरे मायने

सलमान खान ने अतुल अग्निहोत्री की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"मेरे प्यारे बहनोई आपको जन्मदिन की बधाई. मेरी बहन का ख्याल रखने के लिए धन्यवाद. मैं तुम्हें प्यार करता हूं. आप सबसे अच्छे पिता और पति हैं. क्या तुम फिर से वही आदमी बन सकते हो, जिसे मैं जानता था, एक दिन मैं भी वैसा ही आदमी बन जाऊंगा जैसे तुम हो. जागो भाई."सलमान खान की इस पोस्ट पर फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली लाइन रही – "एक दिन मैं भी वैसा ही आदमी बन जाऊंगा जैसे तुम हो."इसी बात ने अटकलों को जन्म दे दिया कि सलमान खान अब शादी और पितृत्व की ओर इशारा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “मतलब भाई अब शादी करना चाहते हैं.” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “सलमान भाई के अंदर भी अब परिवार बसाने की भावना जाग रही है.”

शादी पर सलमान खान का पुराना बयान

salman khan

सलमान खान से उनकी शादी को लेकर अक्सर सवाल किए जाते हैं. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर खुलकर बात करते हुए कहा था,“शादी के लिए दो लोगों की जरूरत होती है. पहली बार जब मैं शादी के लिए राजी था, तब वह नहीं थी. जब वह राजी थी, तब मैं नहीं था. जब दोनों लोग एक साथ राजी होंगे, तभी शादी हो जाएगी.”यह बयान आज भी सलमान के फैंस के दिलों में ताजा है और हर बार उनकी कोई पोस्ट आती है, फैंस उस संदर्भ को जोड़ने लगते हैं.

सलमान खान का अफेयर इतिहास

Salman Khan

सलमान खान का नाम कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है. ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ और जरीन खान जैसी अभिनेत्रियां उनके प्रेम संबंधों को लेकर चर्चा में रही हैं. हालांकि, इन सभी रिश्तों का अंत किसी ना किसी वजह से हो गया. बावजूद इसके, सलमान और कैटरीना की दोस्ती आज भी बरकरार है और दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ देखा जाता है.

वर्कफ्रंट पर सलमान

Bigg Boss 19 का धमाकेदार आगाज: सलमान खान के साथ जुड़ेंगे 3 नए होस्ट, जानें  कौन-कौन होंगे शामिल | Bigg Boss 19 Salman Khan Joined by 3 New Hosts,  Premiere date, Contestants list | Hari Bhoomi

अगर सलमान खान के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ में नजर आएंगे. यह फिल्म भारत और चीन के बीच 2020 में हुई गलवां घाटी की झड़प पर आधारित है. फिल्म को लेकर सलमान ने आर्मी ट्रेनिंग भी ली है और वह इसमें एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होगी.

salman khan marriage | Salman Khan News | salman khan news today | Salman Khan Movies | salman khan instagram | Salman Khan Instagram photo | bollywood news

Read More

Sangeeta Bijlani Birthday: मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट तक का दिलचस्प सफर

Sakshi Malik photo:साक्षी मलिक का ग्लैमरस अंदाज़ यूरोपियन समर वेकेशन में, तस्वीरें हुईं वायरल

Sanjay Dutt Upcoming Movie:2025 के दूसरे हाफ में बॉक्स ऑफिस पर छाएंगे संजय दत्त, इन बड़ी फिल्मों में आएंगे नजर

Neha Bhasin: नेहा भसीन ने बताया क्यों की थी 20 की उम्र में आत्महत्या की कोशिश

Advertisment
Latest Stories