Advertisment

Bigg Boss 19 Contestant: बिग बॉस 19 में क्यों नहीं दिखेंगी Zareen Khan? एक्ट्रेस ने बताई असली वजह

ताजा खबर : बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से हिंदी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री की थी. पहली ही फिल्म से जरीन को पहचान मिल गई थी

New Update
BIGG BOSS 19 zareen khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 ताजा खबर : बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से हिंदी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री की थी. पहली ही फिल्म से जरीन को पहचान मिल गई थी. इसके बाद उन्होंने 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3', 'अक्सर 2', '1921', और 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी, लेकिन उसके बाद जरीन ने किसी भी बॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम नहीं किया.

कैटरिना कैफ की हमशक्ल बनीं पहचान की वजह

Zareen Khan

जरीन खान को अभिनय से ज्यादा लोकप्रियता उस वक्त मिली जब लोग उन्हें कटरीना कैफ की हमशक्ल कहने लगे. सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री तक, जरीन की शक्ल-सूरत को लेकर खूब चर्चा हुई. हालांकि जरीन ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन पिछले कुछ समय से वह बड़े पर्दे से दूर हैं.

बिग बॉस 19 में जरीन खान?

 Zareen Khan

जब से 'बिग बॉस 19' की चर्चा शुरू हुई, तभी से खबरें आने लगीं कि जरीन खान भी शो का हिस्सा बन सकती हैं. दर्शकों को यह सुनकर काफी उत्सुकता हुई, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में जरीन खान ने खुद इन अफवाहों पर विराम लगा दिया. उन्होंने साफ किया कि वह बिग बॉस 19 का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं और इसके पीछे की वजह भी बताई.

जरीन ने क्यों ठुकराया बिग बॉस का ऑफर?

Zareen Khan

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जरीन ने बताया कि उन्हें बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से शो में आने का ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. जरीन ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि मैं इतने सारे अनजान लोगों के साथ एक घर में रह सकती हूं."उन्होंने आगे कहा कि,"मैं दोस्त बनाने में समय नहीं लगाती, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं कितना सहज रह पाऊंगी."इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई उल्टी सीधी बात करता है या गलत व्यवहार करता है, तो वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगी.

"मेरा हाथ उठ जाएगा..."

zareen khan

जरीन ने अपनी स्पष्ट सोच साझा करते हुए कहा:"अगर कोई मुझसे उल्टा बोलेगा, तो मैं थप्पड़ मारने से पहले दो बार नहीं सोचूंगी."
उन्होंने आगे कहा,"मुझे पता है कि मेरा हाथ उठ जाएगा और फिर शो से बाहर कर दिया जाऊंगा. इसलिए बेहतर है कि मैं शो में हिस्सा ही न लूं."

बिग बॉस उनके लिए क्यों नहीं?

Zareen Khan

जरीन खान की यह सोच दर्शाती है कि वह सीधे-सपाट और स्पष्टवादी इंसान हैं. ‘बिग बॉस’ जैसे विवादित और टकराव भरे शो में जरीन जैसे मजबूत स्वभाव के व्यक्ति के लिए टिक पाना मुश्किल हो सकता है. यही वजह है कि उन्होंने सोच-समझकर शो का ऑफर ठुकरा दिया.

Bigg Boss 19 Contestant List | Bigg Boss 19 contestants list 2025 | Bigg Boss 19 Update | Bigg Boss 19 Premier Date | Zareen Khan

Read More

Ravi Dubey Fees For Film Ramayana: 500 रुपये से शुरू किया सफर, अब 'रामायण' में लक्ष्मण बन करोड़ों कमा रहा यह एक्टर

Rishi Kapoor and Neetu Kapoor: केक को लेकर फ्लाइट में भिड़े ऋषि और नीतू कपूर, Veer Das ने सुनाया मजेदार किस्सा

Salman Khan Schooled these Bigg Boss contestant: जब सलमान खान ने बिग बॉस के घर की हसीनाओं को सिखाया तमीज का सबक

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update:'क्योंकि सास...' सीजन 2 में Barkha Bisht का नेगेटिव रोल, Mihir-Tulsi के प्यार में डालेगी दरार?

Advertisment
Latest Stories