/mayapuri/media/media_files/2025/07/17/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-update-2025-07-17-14-43-08.jpg)
ताजा खबर: भारतीय टेलीविजन का सबसे प्रतिष्ठित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ( Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने जा रहा है. इस शो ( Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi show premeir) के सीज़न 2 का प्रीमियर 29 जुलाई 2025 को ( Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi start date) रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर होने वाला है. इस बार शो में न केवल पुरानी यादें ताजा होंगी, बल्कि कई नए किरदार और ट्विस्ट दर्शकों को चौंकाने वाले हैं. इन्हीं में से एक है टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट (Barkha bisht in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) की एंट्री, जो शो में नेगेटिव रोल निभाने जा रही हैं.
17 साल बाद होगी तुलसी की वापसी
पहले सीज़न में स्मृति ईरानी द्वारा निभाया गया तुलसी विरानी का किरदार हर घर का हिस्सा बन गया था. अब 17 साल बाद वह एक बार फिर उसी भूमिका में लौट रही हैं. इस खबर ने ही शो को ऑन एयर होने से पहले ही चर्चाओं में ला दिया है. हाल ही में रिलीज़ हुए शो के प्रोमो ने फैंस को फिर से भावुक कर दिया है, जहां तुलसी विरानी की एक झलक ने दर्शकों को पुराना दौर याद दिला दिया.
मिहिर-तुलसी की लव स्टोरी में तीसरे की एंट्री
इस बार शो की कहानी में बड़ा मोड़ लाने वाली हैं एक्ट्रेस बरखा बिष्ट, जो मिहिर विरानी के जीवन में तूफान बनकर आने वाली हैं. शो में मिहिर का किरदार पहले की तरह अमर उपाध्याय निभा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बरखा का किरदार निगेटिव होगा, और वो मिहिर विरानी के प्रति आकर्षण दिखाएंगी, जिससे मिहिर और तुलसी के रिश्ते में तनाव आएगा.
Mihir & Tulsi Virani ki Jodi 😅😅 #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi#KSBKBT#SmritiIrani#RonitRoy
— Logically Speaking (@DramebaazCYa) June 30, 2024
Credit: Instagram user MihirTulsi_Love pic.twitter.com/cRKBdy4Zuj
यह कहानी पहले सीज़न के उस ट्रैक की याद दिलाती है, जहां मंदिरा नाम की महिला ने मिहिर और तुलसी की जिंदगी में उथल-पुथल मचा दी थी. अब बरखा का किरदार भी वैसा ही कुछ करने वाला है—यानि एक और लव ट्रायंगल की शुरुआत!
बरखा बिष्ट का रोल: नयापन और चुनौती
बरखा बिष्ट टीवी इंडस्ट्री की अनुभवी अदाकारा हैं, जिन्होंने प्यार के दो नाम, कितनी मस्त है ज़िंदगी, नामकरण, और शुभो द्रष्टि जैसे शो में अहम किरदार निभाए हैं. इस बार वे एक ग्रे शेड या निगेटिव रोल में नजर आएंगी, जिसे लेकर खुद बरखा काफी उत्साहित हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “यह रोल मेरे लिए काफी चैलेंजिंग है, लेकिन मैं ऐसे किरदार निभाना पसंद करती हूं जो कहानी में गहराई और ट्विस्ट लाते हैं.”
शो को लेकर दर्शकों में उत्साह
एकता कपूर के इस शो की वापसी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है. खासकर पुराने दर्शक, जिन्होंने पहले सीज़न को देखा था, वे इस नए संस्करण को लेकर बेहद भावुक और उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर प्रोमो और कास्ट की खबरों पर खूब चर्चा हो रही है.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date | Smriti Irani | smriti irani latest news | Barkha Bisht Sengupta | Mandira Bedi | Entertainment News
Read More
Samay Raina Net Worth: स्टैंडअप से करोड़ों तक का सफर, समय रैना की संपत्ति ने सबको चौंकाया