Advertisment

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 में Salman Khan की तगड़ी वापसी, फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश!

ताजा खबर: टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादास्पद रियलिटी शोज़ में से एक, 'बिग बॉस' का 19वां सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी

New Update
Bigg Boss 19 Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादास्पद रियलिटी शोज़ में से एक, 'बिग बॉस' का 19वां (Bigg boss 19) सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी दर्शकों के बीच शो के होस्ट, प्रतिभागियों, थीम, इनाम राशि (Bigg boss 19 winning prize) और खासकर सलमान खान की फीस (Salman khan fees bigg boss) को लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है. आईए जानते हैं कि आखिर इस बार सलमान खान बिग बॉस 19 के लिए कितनी मोटी रकम वसूल रहे हैं, शो का फॉर्मेट क्या रहेगा, और क्या है इससे जुड़ी बाकी बड़ी खबरें.

सलमान खान ले रहे हैं 120-150 करोड़ रुपये

Bigg Boss

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान बिग बॉस 19 के लिए प्रति वीकेंड 8 से 10 करोड़ रुपये फीस लेंगे. वह पहले तीन महीनों यानी लगभग 15 हफ्ते तक शो को होस्ट करेंगे और इसके बदले उन्हें कुल 120-150 करोड़ रुपये मिलेंगे. गौरतलब है कि पिछले सीजनों की तुलना में इस बार सलमान की फीस थोड़ी कम है, क्योंकि यह सीजन बिग बॉस के OTT वर्ज़न का एक्सटेंशन माना जा रहा है.

अब तक की सबसे लंबी होगी बिग बॉस 19 की अवधि

Salman Khan

खबरों के मुताबिक, बिग बॉस 19 लगभग 5 महीनों तक टेलीकास्ट किया जाएगा, जो अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा. इस बार शो को पहले OTT प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जाएगा, फिर उसी दिन का एपिसोड टेलीविजन चैनल पर भी दिखाया जाएगा. इससे निर्माताओं की कॉस्ट भी काफी हद तक कम हो गई है.

सलमान खान की फीस में क्यों हुआ बदलाव?

Bigg Boss

सलमान खान ने पिछले साल बिग बॉस OTT सीजन 2 के लिए 96 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. जबकि बिग बॉस 17 और 18 जैसी ट्रैडिशनल फॉर्मेट वाली सीजनों के लिए उनकी फीस 200 करोड़ से 250 करोड़ रुपये तक रही थी. इस बार शो के OTT फॉर्मेट और बदली हुई स्ट्रेटजी के चलते सलमान खान की फीस भी पहले की तुलना में थोड़ी कम है.शो के आखिरी दो महीनों में सलमान खान व्यस्त रहने के कारण शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे. ऐसे में मेकर्स ने बतौर होस्ट फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर के नाम पर विचार किया है. इनमें से कोई एक होस्ट के तौर पर सलमान खान की जगह ले सकता है. पिछले सीजन में भी जब-जब सलमान व्यस्त रहे हैं, तब इन सेलेब्रिटी होस्ट्स ने जिम्मेदारी संभाली है.

कंटेस्टेंट्स और थीम को लेकर कैसे हैं चर्चाएं?

Bigg Boss 19

इस बार बिग बॉस 19 की थीम काफी पॉलिटिकल होने वाली है. पहला प्रोमो 21 जुलाई को शूट हुआ है, जिसमें राजनीति का तड़का देखने को मिलेगा. शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, लेकिन टीवी और सोशल मीडिया की तमाम चर्चित हस्तियों को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. खबरों के मुताबिक शो के पॉपुलर टास्क्स की वापसी भी होने वाली है, जिससे पुरानी यादें ताज़ा होंगी और इसे सबसे सफल सीजन बनाने की योजना है.

कब और कहां देख सकेंगे बिग बॉस 19?

Bigg Boss 19

बिग बॉस 19 का प्रीमियर 30 अगस्त से JioHotstar पर, साथ ही सैटेलाइट चैनल्स पर भी देखा जा सकेगा. दर्शकों के लिए ये सीजन न सिर्फ प्रजेंटेशन, बल्कि होस्टिंग, नए कंसेप्ट और गेस्ट्स को लेकर भी बेहद खास और मनोरंजक होने वाला है.

 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 Confirm 6 Contestants | Bigg Boss 19 Confirm Contestant Full List | Bigg Boss 19 Full Details | bigg boss 19 date | Bigg Boss 19 Grand Premiere | Bigg Boss 19 New Promo | Bigg boss 19 promo | bigg boss 19 promo date

Read More

Film Ramayana Cast: ये एक्ट्रेस फिल्म रामायण में बनेंगी लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला, Ranbir Kapoor की फिल्म में ग्लैमर का नया तड़का

Janhvi Kapoor Fees: जान्हवी कपूर ने बढ़ाई साउथ फिल्मों के लिए फीस, Ram Charan और Allu Arjun संग कर रही हैं बड़ी फिल्में

Yo Yo Honey Singh watch brand:यो यो हनी सिंह ने लॉन्च की अपनी लग्ज़री घड़ियों की ब्रांड 'Yo Yo Watches', टाइटन के साथ की शानदार साझेदारी

Saiyaara Sequel: सैयारा 2 को लेकर फैंस बेताब, Shaan Grover ने सीक्वल की संभावना पर किया बड़ा खुलासा

Advertisment
Latest Stories