/mayapuri/media/media_files/2025/07/24/janhvi-kapoor-fees-2025-07-24-12-07-01.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अब सिर्फ हिंदी सिनेमा तक सीमित नहीं रहीं. धीरे-धीरे उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी अपने पांव जमा लिए हैं. जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ फिल्म ‘देवरा’ (Film Devra) से टॉलीवुड डेब्यू करने के बाद जाह्नवी अब दो और बड़ी तेलुगू फिल्मों में नजर आने वाली हैं एक राम चरण (Ram Charan) के साथ ‘पेड्डी’ और दूसरी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ ‘AA22’, जिसे डायरेक्टर एटली (Atlee) बना रहे हैं.
फीस में किया बड़ा इजाफा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी कपूर ने साउथ इंडस्ट्री में अपने बढ़ते कद को देखते हुए अपनी फीस में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है. जहां फिल्म देवरा के लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये मिले थे, वहीं अब बताया जा रहा है कि उन्होंने राम चरण की फिल्म 'पेड्डी' के लिए 6 करोड़ रुपये और अल्लू अर्जुन स्टारर 'AA22' के लिए 7 करोड़ रुपये की मांग की है.‘AA22’ के निर्माता जाह्नवी को इस महत्वाकांक्षी पैन-इंडिया फिल्म में शामिल करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, लेकिन साथ ही वे उनकी बढ़ी हुई फीस को लेकर बातचीत भी कर रहे हैं. हालांकि खबरों के अनुसार, जाह्नवी अपने स्टैंड पर अड़ी हुई हैं और फीस में कोई समझौता करने के मूड में नहीं हैं.
साउथ और बॉलीवुड दोनों में व्यस्त
जाह्नवी कपूर इन दिनों न केवल साउथ बल्कि बॉलीवुड में भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. हिंदी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘परम सुंदरी’ में दिखाई देंगी. इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ ‘सनी संसकारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आएंगी, जो सितंबर 2025 में रिलीज़ होने वाली है.
'AA22' में स्टार्स की लंबी लिस्ट
फिल्म AA22 की बात करें तो यह एक पैन-इंडिया मेगा प्रोजेक्ट है, जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर जैसी कई बड़ी अदाकाराएं भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी. जाह्नवी को फिल्म में एक को-लीड के तौर पर कास्ट किया गया है.
क्यों कर रहीं हैं साउथ फिल्मों में शिफ्ट?
जाह्नवी कपूर का साउथ इंडस्ट्री की ओर झुकाव अचानक नहीं हुआ है. वह खुद कई बार कह चुकी हैं कि उन्हें दक्षिण भारत के सिनेमा की कहानी कहने की शैली, प्रोडक्शन क्वालिटी और वहां के दर्शकों का जुनून बहुत पसंद है. यही वजह है कि वह अपनी पहचान सिर्फ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस तक सीमित नहीं रखना चाहतीं.
Janhvi Kapoor Fees | actress janhvi kapoor photos | Janhvi Kapoor news | janhvi kapoor movies | janhvi kapoor upcoming movie | Allu Arjun New Film AA22xA6
Read More
Saiyaara Sequel: सैयारा 2 को लेकर फैंस बेताब, Shaan Grover ने सीक्वल की संभावना पर किया बड़ा खुलासा
Mrunal Thakur Photos:मृणाल ठाकुर ने अपने हॉट अवतार से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान