Advertisment

Bigg Boss OTT 4 की वापसी! Salman khan फिर होंगे होस्ट या कोई नया चेहरा लेगा जगह?

ताजा खबर: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस (bigg boss show) छोटे पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है. बिग बॉस 2021 में ओटीटी ( bigg boss ott) पर शुरू हुआ था

New Update
Bigg Boss OTT 4 is back! Will Salman Khan host again or will a new face take his place?
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस (bigg boss show) छोटे पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है. बिग बॉस 2021 में ओटीटी ( bigg boss ott) पर शुरू हुआ था और अब तक इसके 3 सीजन आ चुके हैं. जिसमें एक सीजन को सलमान खान ने होस्ट भी किया है. कमाल की बात ये है कि सलमान वाला बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 काफी मशहूर हुआ और व्यूअरशिप के मामले में भी सफल रहा.

डेट्स का हुआ खुलासा

bigg boss ott 4

अब बिग बॉस ओटीटी 4(bigg boss ott 4) को लेकर चर्चा शुरू हो गई है और आइए जानते हैं ये कब से शुरू हो सकता है. कब और कहां शुरू होगा. बिग बॉस ओटीटी 4 इस साल की शुरुआत में 19 जनवरी को टीवी पर बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले खत्म हुआ था, जिसमें करणवीर मेहरा ने जीत हासिल की थी. अब ओटीटी को लेकर सुर्खियां तेज हैं और हर फैन इसके जल्द से जल्द शुरू होने का इंतजार कर रहा है. अब बिग बॉस लेटेस्ट खबरी ने बिग बॉस ओटीटी 4 (bigg boss ott season 4) को लेकर लेटेस्ट अपडेट दी है. जिसके मुताबिक इस रियलिटी शो के प्रीमियर डेट की डिटेल्स सामने आई हैं.

bigg boss ott 4

मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी 4 को 15 जून को ऑनलाइन स्ट्रीम ( bigg boss ott date time) किया जा सकता है. इसका प्रीमियर मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर होगा. ऐसे में बिग बॉस के चाहने वालों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हालांकि, शो के होस्ट को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है. दरअसल, बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था.इसके बाद दूसरे सीजन में सलमान खान (Salman Khan) की वापसी ने शो के चार्म में चार चांद लगा दिए और इस विवादित शो को ओटीटी पर नई पहचान मिली. लेकिन बिग बॉस ओटीटी 3 में दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने सलमान को रिप्लेस कर दिया और शो के होस्ट की कमान संभाली. लेकिन तीसरा सीजन व्यूअरशिप के मामले में फेल हो गया. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि सलमान खान इसे होस्ट करेंगे.

 क्यों चर्चा में है मिस्टर फैसू का नाम?

bigg boss ott 4

बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 के होस्ट को लेकर पहले भी कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं. जिसके आधार पर कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के नाम सामने आ चुके हैं. फिलहाल खबर ये भी है कि मिस्टर फैसू (Mr Faisu) इसे होस्ट कर सकते हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती.

Read More

मिलान फैशन वीक में Deepti Sadhwani का स्टाइलिश अवतार, Taarak Mehta की एक्ट्रेस ने किया सभी को इम्प्रेस

SRK ने Mika Singh से किया वादा तोड़ा? गिफ्टेड बाइक पर सिंगर का मजेदार खुलासा

Alia Bhatt ने बताया SRK को ड्रीम को-स्टार, एक्ट्रेस ने दिए नए प्रोजेक्ट के संकेत?

Ranveer Allahabadia के बाद Ashish Chanchlani ने फैंस से मांगा सपोर्ट ‘मुझे और मेरे परिवार को...'

Advertisment
Latest Stories