/mayapuri/media/media_files/2025/03/05/erzRQXzR68ZJocPyG0ej.jpg)
ताजा खबर: Bobby Deol News:बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल एक बार फिर फिल्म एनिमल (Film Animal) में अपने छोटे लेकिन यादगार रोल और ‘जमाल कुदू’ डांस मूव के चलते सुर्खियों में आ गए. हालांकि बॉबी की असली ज़िंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. वे मुंबई के जुहू इलाके में अपने पूरे परिवार के साथ एक शानदार बंगले में रहते हैं. यह घर न सिर्फ उनके परिवार की एकता का प्रतीक है, बल्कि शाही ठाठ और सादगी का खूबसूरत मेल भी है.
जुहू स्थित देओल हाउस: एक पीढ़ियों का संगम (Bobby Deol House)
बॉबी देओल का यह बंगला मुंबई के पॉश इलाके जुहू में स्थित है, जहां वे अपने माता-पिता धर्मेंद्र (Dharmendra)और प्रकाश कौर (Bobby deol mother), बड़े भाई सनी देओल (sunny deol ) और उनके परिवार, पत्नी तान्या देओल तथा बेटों आर्यमन और धरम के साथ रहते हैं. खास बात यह है कि इस घर में 15 से भी ज्यादा फैमिली मेंबर्स एक साथ रहते हैं, जो आज के समय में दुर्लभ दृश्य है.
करन देओल की शादी में दिखी घर की भव्यता (Karan deol wedding)
साल 2023 में सनी देओल के बेटे करन देओल की शादी के समय इस घर की भव्यता दुनिया ने देखी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पूरे घर को फूलों, झालरों और रंगीन लाइट्स से सजाया गया था. एंट्रेंस पर लगे गेंदे के फूल, रंगीन लैंप और हैंगिंग डेकोर ने सभी का ध्यान खींचा.
तान्या देओल का सजाया खूबसूरत इंटीरियर
बॉबी देओल ने Curly Tales को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि घर के उनके हिस्से को उनकी पत्नी तान्या देओल ने डेकोरेट किया है. उन्होंने बच्चों की पसंद का भी ध्यान रखा है. घर के अंदर घुसते ही सबसे पहले नजर आता है बेंत का फर्नीचर, नारंगी कुशन से सजा सोफा सेट और हरियाली से घिरा एक स्वागत योग्य कोना.
लिविंग रूम: परंपरा और विरासत का एहसास (Bobby Deol living room)
बॉबी का लिविंग रूम एक विरासत की झलक पेश करता है. लकड़ी के पुराने फर्नीचर, ऐतिहासिक पेंटिंग्स और हल्की रौशनी वाला माहौल इस कमरे को बेहद खास बनाते हैं. कमरे में एक ब्राउन रंग का एल-शेप सोफा है, जिस पर रंग-बिरंगे कुशन रखे गए हैं. पास ही एक सुनहरे रंग की रूम डिवाइडर भी है, जो इसे एक रॉयल टच देती है.
डायनिंग एरिया और मॉडर्न फैसिलिटीज़ (Bobby Deol dining area)
घर का डायनिंग रूम भी उतना ही आकर्षक है. यहां लकड़ी के फर्श, सफेद दीवारें और धुंधले earthy tones में सजावट देखने को मिलती है. कमरे में आधुनिक लुक देने के लिए मेटल के एब्सट्रैक्ट झूमर लगाए गए हैं. खास बात यह है कि घर में एक इन-हाउस लिफ्ट भी है, जिससे बुजुर्ग और बाकी फैमिली मेंबर्स को सुविधा मिलती है.
बॉबी का पर्सनल रूम: सादगी में सुंदरता (Bobby Deol room)
बंगले में हर सदस्य का अलग हिस्सा है. बॉबी के कमरे में हल्के ग्रे रंग की थीम देखने को मिलती है. सफेद छत में छिपी हुई रौशनी, बड़ा सा बेड और दीवार पर लगी उनकी तस्वीर इस कमरे को बेहद पर्सनल टच देती है.
आर्टिफैक्ट्स और डेकोर की बात
घर की दीवारों पर लगी पेंटिंग्स, सजावटी लैंप्स, मूर्तियां और लकड़ी की नक्काशी वाले शोपीस हर कमरे में एक अलग ही शान जोड़ते हैं. ये सभी चीजें इस बात का प्रमाण हैं कि देओल परिवार भारतीय परंपराओं को आधुनिक सुविधाओं के साथ बखूबी निभा रहा है.
Read More
Aditya Roy Kapur:saif-salman के बाद अब आदित्य रॉय कपूर बने टारगेट, महिला की संदिग्ध हरकत पर केस दर्ज
Film Spirit: Deepika Padukone ने की फिल्म स्पिरिट की कहानी लीक? Sandeep Reddy Vanga का फूटा गुस्सा
Shilpa Shetty Photos: शिल्पा शेट्टी की ब्राउन आउटफिट में ग्लैमरस अंदाज़