/mayapuri/media/media_files/2025/04/22/KUxsmhngj51HBH1xDgPW.jpg)
ताजा खबर:Bollywood Actors In Sports: बॉलीवुड अभिनेताओं की एक्टिंग स्किल्स तो हम सभी देखते और दिखाते हैं. लेकिन कई ऐसे अभिनेता भी हैं जो एक्टिंग में ही आगे नहीं हैं बल्कि खेलों में भी अपना जलवा दिखाते हैं. जानिए इस लिस्ट में कौन-कौन से अभिनेता शामिल हैं.बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियाँ हैं जो अपनी शानदार एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ खेलों में भी रुचि रखते हैं. अगर कुछ नहीं तो इनमें से कुछ अभिनेता अपने पसंदीदा खेलों के बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं. एक्टिंग की दुनिया में आने के बाद भी वे इन खेलों में आगे नहीं बढ़ पाते. तमिल स्टार अजित कुमार भी उनमें से एक हैं, जो अक्सर कार रेसिंग में हिस्सा लेते हैं. रेसिंग के लिए वे अपनी फिल्मों से ब्रेक भी लेते हैं. अजित कुमार के अलावा बॉलीवुड के कई ऐसे अभिनेता हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ खेलों में भी माहिर हैं. जानिए ऐसे ही कुछ अभिनेताओं और खिलाड़ियों के बारे में
Kartik Aaryan (फुटबॉल)
अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन को फुटबॉल भी काफी पसंद है. कार्तिक को जब भी मौका मिलता है वह अक्सर फुटबॉल खेलने निकल जाते हैं. उन्हें कई बार एक्टर कपूर और दूसरे स्टार्स के साथ फुटबॉल कॉम्पिटिशन में भी देखा जा चुका है.
Aamir Khan (टेनिस)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान यूं तो एक्टिंग में अभिनेत्रियों में नजर आते हैं, लेकिन वे फिल्मों के साथ-साथ टीवी के भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वे स्कूल से लेकर नेशनल लेवल तक टेनिस खिलाड़ी रहे हैं. हालांकि, फिल्मों की दुनिया में आने के बाद आमिर ने टेनिस से दूरी बना ली. लेकिन आज भी जब कभी उन्हें किसी टेनिस खिलाड़ी से मिलने का मौका मिलता है, तो वे उसका मजाक जरूर उड़ाते हैं.
Saif Ali Khan (क्रिकेट)
क्रिकेट में नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले एक्टर सैफ अली खान का नाम सैफ अली खान है. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भी भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं और बेहतरीन खिलाड़ी भी रहे हैं. इसके अलावा सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी भी खिलाड़ी रह चुके हैं. ऐसे में साफ है कि सैफ अली खान भी क्रिकेट से जुड़ना चाहते थे और आज भी उनमें क्रिकेट के प्रति जुनून है. हालांकि बाद में सैफ ने पिता की विरासत की जगह मां की खीर को चुना और एक्टिंग शुरू कर दी. लेकिन सैफ ने एक्टिंग से पहले क्रिकेट खेला है और अब भी वह कभी-कभी क्रिकेट में हाथ मिलाते हैं.
Akshay Kumar (मार्शल आर्ट्स और ताइक्वांडो)
खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार फिल्मों में शानदार एक्शन करने के अलावा असल जिंदगी में मार्शल आर्ट्स और ताइक्वांडो के भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने 9 साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट्स सीखना शुरू कर दिया था और ताइक्वांडो, कराटे और थाई में सफलता हासिल की. उन्होंने थाई में शायद ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली है.
Deepika Padukone (बैडमिंटन)
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों दीपिका और प्रियंका को बैडमिंटन विरासत में मिला है. उनके (Deepika padukone father) पिता प्रकाश रॉकेट भारत के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं. ऐसे में दीपिका पादुकोण भी एक अच्छी खिलाड़ी हैं. एक समय में वह राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं. दीपिका ने 10वीं क्लास तक स्टेट स्टार खिलाड़ियों के साथ खेला है.
Read More
Vishnu Vishal-Jwala Gutta:बेटी के जन्म से झूमे विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा, शेयर की पहली झलक
Mahesh Babu ED summon:महेश बाबू को ईडी का समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के घेरे में एक्टर